Monday, December 23, 2024
Homeअस्पतालकोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन :-चैंबर

कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन :-चैंबर

बिहार शरीफ:-5 जुलाई 2021, कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन शिविर के आयोजन के मुद्दे को लेकर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 7 जुलाई 2021 से 13 जुलाई 2021 तक एक सप्ताह वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन जिला कार्यालय में होगा। 7 जुलाई 2021 को वैक्सिनेशन शिविर का उद्घाटनकर्ता नालंदा के लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह करेंगे।कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन :-चैंबर
बैठक में जिलाध्यक्ष श्री अनिल कुमार अकेला ने कहा कि कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन लगा उद्यमियों और व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान किया है आर्थिक रूप से काफी कमजोर हुए हैं। कोविड-19 कि तीसरी लहर से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया है तमाम उद्यमी और व्यवसायी शिविर में आकर वैक्सीन जरूर लगावे ताकि कोविड-19 के तीसरी लहर का हम लोग डटकर मुकाबला करें। आने वाले कोविड-19 की तीसरी लहर काफी खतरनाक होगा। नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अब लॉकडाउन में जाना नहीं चाहता। इसलिए वैक्सीनेशन अभियान को उत्सव के रूप में मनाएँ।कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन :-चैंबर
बैठक में श्री जवाहरलाल गांधी प्रधान सचिव, श्री सुरेश प्रसाद उपाध्यक्ष, श्री सच्चिदानंद प्रसाद कोषाध्यक्ष, संजीत कुमार गुप्ता सचिव, संयोग कुमार तकनीकी मंत्री,बबलू कुमार,कुणाल कुशवाहा, विनोद कुमार ज्वाला, मुन्ना कुमार, राजेश ठाकुर, दीपक कुमार,महेंद्र प्रसाद इत्यादि लोग बैठक में अपने अपने विचार प्रकट किए। बैठक में वैक्सीनेशन शिविर के लिए एक पाँच सदस्यीए प्रोजेक्ट मैनेजर बनाया गया जिसमें पाँच लोग होंगे संजीत कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद ,विनोद कुमार ज्वाला, बबलू कुमार,सुरेश प्रसाद, प्रोजेक्ट कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता को मनोनयन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments