आज दिनांक 15/08/2021 को रोट्रेक्ट क्लब ऑफ बिहार शरीफ के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75 वा वर्षगांठ के और सावन माह के शुभ अवसर पर स्थानीय नालंदा महिला कॉलेज के प्रांगण में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय ,एवं तृतीय स्थान को काबिल करने वाले छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। शेष अभ्यार्थियों को सद्भावना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष प्रशांत भदानी ने बताया कि रोटरेक्ट क्लब बिहार शरीफ हर साल की तरह इस साल भी सावन माह के शुभ अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता रखा गया
,उन्होंने यह बताया कि रोटरेक्ट क्लब हमेशा सामाजिक काम में बच्चों को उत्साह बढ़ाने में हमेशा सामने आया है, और हमेशा इसी तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी और इसी प्रकार का प्रतियोगिता शहर के हर विद्यालय में करवायेगी। इस पावन अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रशांत भदानी सचिव दो ट्रैक्टर ऋतिक सेठ एवं कार्यक्रम के संचालक रोटरेक्टर धीरज पाठक के द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य एवं कार्यक्रम के जज इनरव्हील क्लब क्लब की अध्यक्ष मंजू मैम,मधु कंचन मैम, रश्मि मैम और नालंदा महिला कॉलेज की प्रधानाचार्य मॉसरत जहां के साथ-साथ रो० अंकित कुट्रीयर, रो० अजीत, रो० अविनाश, रो० राकेश , रो० तरुण, रो0 अमरदेव, रो0 नीतीश , रो0 राजन, रो0 राजा, रो0 ऋषभ, रो0 सुमित, रो0 आश्रय , रो0 उत्तम एव रो राहुल आदि लोग उपस्थित हुए, इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ तथागत के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक सर, सचिव जोसेफ TT सर्,डॉ अरविंद सर, रोटेरियन विश्वप्रकाश एवं रोटेरियन संजीव जी उपस्थित हुए।