बिहारशरीफ-सोहसराय 13 जुलाई 2022 : सोहसराय स्थित शिव सह साईं मंदिर एवं साईं धाम में गुरु पूर्णिमा पर कई विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। सुबह काकड़ आरती के बाद साईं बाबा को भव्य शाही स्नान कराया गया। इसमें दूध, दही, मधु आदि से स्नान कराया गया। इसके बाद दैनिक अनुष्ठान किया गया। छोटी आरती के बाद साईं नाथ को भोग लगाया गया। भोग लगाने के बाद साईं भक्तों एवं शहर के श्रद्धालुओं के बीच महा प्रसाद का वितरण किया गया।
साईं मंदिर के कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रह साल यहां गुरु पूर्णिमा पर सैकड़ों लोग बाबा के दर्शन के लिए आते हैं और पूजा में भक्तिपूर्वक शामिल होते हैं। हालांकि आज दिन भर यहां ओम साईं राम का जप चलता रहा। मंदिर के व्यवस्थापकों के द्वारा बाबा को विशेष भोग का अर्पण कर वितरण किया गया।
मौके पर साहित्यिक मंडली शंखनाद के महासचिव साईं भक्त राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि साईं बाबा की महिमा वर्षों से ही हमारी संस्कृति में रची बसी है। यही कारण रहा है कि आज भी हजारों साल पुरानी परम्परायें जीवित है। आज इस गुरु पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में दिखाई देता है। इस पूजा समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में शहर सहित समीपस्थ गांव के श्रद्धालुओं ने शिद्दत से भाग लिया। और साईं भक्तों ने खूबसूरत अंदाज में तन्मयता से झूमते हुए मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन ढोलक-झाल-मंजीरा के साथ गाये और जमकर नृत्य किया। भजनों में मेरे घर के आगे साईंनाथ तेरा मंदिर बन जाए…, शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली…, साईं तेरी शिरडी बड़ी सुंदर लागे रे…, नन्दलाल साईं नन्दलाला…आदि कई भजनों की प्रस्तुति दी।
इस दौरान मंदिर के अध्यक्ष अनील कुमार सचिव उपेन्द्र प्रसाद, रमेश कुमार, साईं भक्त रंजीत कुमार शर्मा, सरदार वीर सिंह, लालो साव, राजदेव पासवान, निकेश कुमार, रितेश कुमार, विश्वमोहन पाण्डेय, अजीत कुमार, सुनील कुमार यादव, अशोक यादव, सुनील कुमार मालाकार, मिथिलेश प्रसाद, ममता देवी, रेखा देवी, निर्मला देवी, पूनम देवी स्वीटी सिंह सहित सैकडों साईं भक्तों ने समारोह में भाग लिया।