Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमश्रमदान के बढ़ावा देने हेतु डीएफडब्ल्यू कार्यक्रम का आयोजन।।

श्रमदान के बढ़ावा देने हेतु डीएफडब्ल्यू कार्यक्रम का आयोजन।।

गूंज के सहयोग से डीएफडब्ल्यू के तहत श्रमिकों को सम्मानित। श्रमदान के बढ़ावा देने हेतु डीएफडब्ल्यू कार्यक्रम का आयोजन।। स्वयंसेवक द्वारा बनाया गया रास्ता पगडंडियां। नालंदा जिला अंतर्गत हरनौत क्षेत्र पंचायत सरकार भवन बस्ती के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में गूंज के डिग्निटी फोर वर्क डीएफडब्ल्यू के अंतर्गत किट वितरण ग्राम नियोजन केंद्र बस्ती के सचिव विनोद कुमार पांडे व्यापार मंडल सह पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह गूंज पटना के अरुण उपाध्याय लक्ष्मी नारायण असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन के संयोजक पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में असंगठित कामगारों के बीच डीएफडब्ल्यू कीट का वितरण किया गया जो ग्रामीणों को जरूरत पूरा करने में मदद के रूप में कंबल दरी सफेदा चप्पल मछरदानी पहनने के लिए कपड़े का किट वितरण किया गया ज्ञात हो की श्रमदान के बढ़ावा देने हेतु यह कार्यक्रम कई जगहों पर किया गया पगडंडी भराई रास्ता पेड़ भराई के अलावा यह अनोखा कार्यक्रम आपसी भाईचारा के लिए गांव में एकता पुराने परंपरा को पुनर्जीवित के लिए ग्राम नियोजन केंद्र के नेतृत्व में निरंतर किया जा रहा है पूर्व में रास्ता जो अर्थी ले जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था

श्रमदान के बढ़ावा देने हेतु डीएफडब्ल्यू कार्यक्रम का आयोजन।।  श्रमदान के बढ़ावा देने हेतु डीएफडब्ल्यू कार्यक्रम का आयोजन।।

उसको सर्वप्रथम बनाया गया और लोगों में विश्वास जगाया गया जगह जगह बस्ती पंचायत के कई गांव में श्रमदान कराया गया जिससे आम जनों में सुविधा अनुरूप अपनी स्वेच्छा से कार्य करने में लगे हुए हैं विकट से विकट रास्ता जमीन दारी बांध के बचे हुए कार्य बाढ़ से प्रभावित होकर तटबंध बरसों से टूटा हुआ था उसे भी मरम्मत कराया गया आज गांव में एकता और भाईचारा का प्रतीक माना जा रहा है इस कार्यक्रम में गूंज संस्था के अरुण उपाध्याय जी ने बताया की देश की कई राज्यों में डीएफडब्ल्यू कार्यक्रम किया जा रहा है इसी के कड़ी में नालंदा जिला अंतर्गत हरनौत प्रखंड के कई गांवों में ग्राम नियोजन केंद्र द्वारा लोगों को जागरूक कर श्रमदान का बढ़ावा देने हेतु आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए किया जा रहा है गूंज राहत s2s की डीएफडब्ल्यू और सिलाई कटाई जैसे कई कार्यक्रम जो आत्मनिर्भर बनकर स्वयं काम कर जीविकोपार्जन करें इसके लिए गूंज संस्था सदैव सहयोग करने के लिए तैयार रहती है। असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन के संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था देश के कई राज्यों के छोटी-छोटी संस्थाओं को मदद करते हुए ग्रामीण परिवेश को स्वच्छ स्वस्थ रखने हेतु आम जनों के बीच किसान मजदूर बेरोजगार युवा पीढ़ी असहाय लोगों के बीच निरंतर मदद एवं राहत पहुंचाने का कार्य छोटे-छोटे संस्थाओं के मदद से करवाते आ रहे हैं मैं इन संस्थाओं को धन्यवाद देता हूं की विकट परिस्थिति में करोना जैसे महामारी में भी आम जनों की राहत पहुंचाने का कार्य किया है बाढ़ हो या सुखाड़ हो या आग लगी हो सभी में सदैव तत्पर रहते हैं।\

पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में सफल प्रयास गूंज संस्था पटना दिल्ली के सहयोग से ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत द्वारा श्रमदान कर लौगो में आत्म विश्वास जगाया जा रहा है मानव संसाधन उपलब्ध कराई जा रही है मानव सेवा ही सबसे बड़े धर्म है इसके लिए धन्यवाद देता हूं संस्था सचिव विनोद कुमार पांडेय जी को असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन नालन्दा के संयोजक पुरुषोत्तम कुमार जी को जो लोगों में जागरूकता पैदा करने में लगे हुए हैं और गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी अरुण उपधया जी को जो हमारे हरनौत क्षेत्र में सफलता पुर्वक सहयोग कर रहे हैं। और लोगों को जरूरत पुरा करने में एक साल से लगे हुए हैं। आज एक सौ चौआलीस स्वयं सेवक को सम्मानित करने का मौका मिला है मानव कल्याण हेतु कार्य क्रम है। रत्न विंद ने बताया कि आज आमजनों में जो भाई चारा का विशवाश जगाया है हमें गर्व हो रहा है कि हम लोग बचे हुए कार्य अपने करते हैं और समाज हित के साथ मुझे सम्मानित किया जा रहा है ये स्वाभिमान जगाने वाले संस्था को सहृदय से धन्यवाद देता हूं। और लोगों से अपील करता हूं कि आप अपने स्तर से छोटे छोटे पहलुओं पर विचार कर संस्था से जुड़े और स्वयं सेवक के रूप में लगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments