युगऋषि तपोनिष्ठ वेद मूर्ति परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनिया माता जी के सूक्ष्म संरक्षण में ग्राम – मजीदपुर पचौड़ी पंचायत,नालंदा में 5 कुण्डी गायत्री महायज्ञ सह श्री मद प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन 10 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक होना है।
जिसका शुभारंभ आज भव्य कलश शोभा यात्रा निकलकर किया गया। कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर दीपनगर ,कुंडलपुर ,बडगांव होते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुंची।यज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार से प्रतिनिधि रविन्द्र,सरवन, सारिका,अपर्णा दिलिप, नगेन्द्र टीम के द्वारा शोभायात्रा का शुभारंभ कराया गया । पूज्य गुरुदेव के युग निर्माण योजना के विस्तार हेतु उनके विचार को लेकर मनुष्य में देवत्व का जागरण एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो, इसके लिए गांव – गांव जाकर यज्ञ के माध्यम से लोगों के बीच उनके विचार को रखते है।जिससे कि लोगों का विचार बदले।कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण की।शोभायात्रा का नेतृत्व बाल्मीकि,पिंटू, मुन्ना, छोटे, रंजीत, डॉ अजय महेश ,जवाहर, सुधीर, जितेंद्र, रामवृक्ष,राजीव, बद्री, मिथिलेश, संजय, सौरव, प्रेम सागर, मनीष, आजादी के साथ – साथ हजारों ग्रामीणों भागीदारी की। उपरोक्त बातें परिव्राजक मिथिलेश कुमार विद्यार्थी ने बताई।