नालंदा। बिहारशरीफ के टाउन हॉल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय उद्योग मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्योग से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले के विभिन्न जगहों से 19 उधमियों के उत्पादों का स्टाल लगाए गए जिसमें नेपुरा का बावन बूटी का साड़ी, मोरा तालाब का चमड़े का जूता चप्पल, रेडीमेड गारमेंट्स, जीविका से संबंधित उत्पाद आदि के स्टाल लगाए गए। प्रधानमंत्री रोजगर सृजन कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री उधमी योजना के लाभार्थियों को ऋण की स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया। उधमी मेला में स्टाल लगा रहे लाभुक नालंदा जिला के रहुई प्रखंड के ललित रविदास ने बताया कि वे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण लेकर चमड़े का जूता चप्पल बनाने का कार्य शुरू किया है इससे वे दूसरों को भी रोजगार देने का काम कर रहे हैं। वही तेल्हाडा के मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत ऋण लेकर रेडीमेड गारमेंट का काम कर रहे हैं और दूसरों को भी इस काम से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रहे हैं।
टाउन हॉल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय उद्योग मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन
0
0
RELATED ARTICLES