बिहार शरीफ(नालंदा),27 मई।नालंदा के बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा सांस्कृतिक मंत्रालय के द्वारा कागज़ी मोहल्ला स्थित बिहार पब्लिक स्कूल में 1 माह के लिए रंगमंच कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यशाला के माध्यम से वैसे बच्चों का चुनाव कर प्रशिक्षण देकर रंगमंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके।
जिससे चयनित बच्चों को देश ही नहीं विदेश में भी रंग मंच मिलने का अवसर प्राप्त होगा प्रथम चरण में आम हो या खास प्रत्येक बच्चों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक अनिल सिन्हा ने कहा गौतम बुद्ध की धरती नालंदा सदैव हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाया है इस रंगमंच के माध्यम से बच्चे का प्रतिभा निखारने के लिए या प्रशिक्षण पूरी तरह सफल होगा इस निशुल्क प्रशिक्षण का जिलावासी पूरी तरह से लाभ लें। ज्ञात हो कि सर्कल थिएटर इन एजुकेशन फॉर्म का गौरवशाली नालंदा के बच्चों का रंगमंच के माध्यम से बच्चों मे छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करना है।
इस प्रशिक्षण में कार्यशाला निर्देशक के रूप में सिने एवं टीवी अभिनेता विनोद राई (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय )मुंबई से आए हैं साथ ही स्पीच एंड वाइस के लिए अभिजीत चक्रवर्ती सहायक निर्देशक ,अंजारूल हक (गोवा कला अकादमी प्रशिक्षित )शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को नाटय कला की आधारभूत जानकारी,नाटय शास्त्र एवं भारतीय रंगमंच का सैद्धांतिक ज्ञान देते हुए एक नाटक तैयार किया जाएगा।जिसकी प्रस्तुति शहर के किसी प्रेक्षागृह में की जाएगी।इस कार्यक्रम में नियंत्रक की अहम भूमिका निभा रहे रवि भूषण की भूरि भूरि प्रशंसा किया गया।