रोटरी तथागत बिहार शरीफ द्वारा श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आज सुबह बिहार शरीफ के नागरिकों के स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ के तत्वाधान एक परियोजना का आयोजन किया ,जिसमे ” अपना नंबर जाने” के अन्तर्गत लोगो को निःशुल्क शुगर और ब्लड प्रेसर का चेकअप किया गया । कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए करीब 325 व्यक्तियों का बजन लंबाई के साथ साथ शुगर और बी पी चेक की गई । शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर और रोटरी तथागत के सदस्य रो0 डॉ0 इंद्रजीत के नेतृत्व में ये पुरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । लोगो के निःशुल्क जांच के बाद उन्हें रोटरी सहेली सेन्टर के द्वारा बनाये जा रहे मास्क भी प्रदान किया गया। रोटरी सहेली सेन्टर रोटरी तथागत की एक अंगीभूत इकाई हैं जहां महिलाओं और लड़कियों को स्वरोजगार हेतु सिलाई , कंप्यूटर इत्यादि की प्रशिक्षण देती हैं । जांच कराने आये सभी लोगो अलावा वहां उपस्थित करीब 400 लोगो को भी मास्क वितरित किया गया ।
इस कार्यक्रम में जांच करा रहे सभी लोगो को डाइट और गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्तियो को जरूरी दवाई का भी परामर्श दिया गया ।
इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए क्लब अध्यछ रो0 अशोक ने बताया कि लोगो मे गलत खान पान की वजह से डाबटीज और ब्लड प्रेशर जैसे बीमारियों का इजाफा हुआ हैं ।लोगो को जागरूक करने के लिए इस तरह के परियोजना निरंतर बिहार शरीफ के सभी डॉक्टर सदस्यों के क्लिनिक में निरंतर चलाये जा रहे हैं और उन्हें फिट रहने के नुस्खे भी बताए जाते हैं । आज के इस कार्यक्रम में मॉर्निंग वॉक के सदस्यों ने अपना योगदान किया। इस कार्यक्रम में रोटरी सचिव रो0 जोसफ टी टी , रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा, रो0 डॉ0 नीरज ,रो0 परमेश्वर महतो, रो0 अमित कुमार के अलावा परियोजना निदेशक रो0 संजीव कुमार उपस्थित थे। लोगो ने रोटरी के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा की ।