Monday, December 23, 2024
HomeकोरोनाCovid-19 RT-PCR जांच के लिए स्थाई कैंप का आयोजन

Covid-19 RT-PCR जांच के लिए स्थाई कैंप का आयोजन

शैलेन्द्र नाथ विश्वास – बिहार शरीफ के भैसासुर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप 09जून से ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी और थायरोकेयर के सहयोग से कोरोना आरटी पीसीआर के जांच के स्थाई कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुबह 10 बजे से 2बजे तक सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए दर पर कोरोना आरटी पीसीआर की जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया जाएगा और रिपोर्ट मुंबई से डायरेक्ट अगले दिन आपके मोबाइल पर गोपनीयता के साथ भेज दिया जाएगा इस मौके पर ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसायटी के सचिव अली अहमद ने बताया कि यह कैंप बुधवार से शुरू होगा और शहर में लोगों को जांच कराने में हो रही परेशानियों को देखते हुए ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी थायरोकेयर के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिससे आम जनों को सुविधा हो सके और जिसकी रिपोर्ट अगले दिन जांच कराने वाले लोगों के डायरेक्ट मोबाइल पर मुंबई से भेज दिया जाएगा जिससे उसकी गोपनीयता बरकरार रहेगी साथ ही साथ संस्था के सचिव अली अहमद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए भी प्रयास किया जा रहा है

Covid-19 RT-PCR जांच के लिए स्थाई कैंप का आयोजन

क्योंकि यहां पर वैक्सीन का भी कैंप लगने से लोगों को बहुत सुविधा होगी और अली अहमद ने बताया कि Covid-19 RT-PCR जांच के लिए आपको अपना आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा साथ ही साथ एक मोबाइल नंबर भी आपको देना होगा यह कैंप सरकार के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार आयोजित होगा सभी जांच कराने वाले लोगों को रुमाल भी साथ में लाना अनिवार्य होगा विशेष जानकारी के लिए संस्था द्वारा हेल्पलाइन नंबर 94309 19153 जारी किया गया है जिस पर आप विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही साथ संस्था के सचिव ने बताया कि संस्था द्वारा इस लोक डॉन और कोरोना महामारी में लोगों के परेशानी को देखते हुए दवाई की फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा की गई है जो लोग भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं वह दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से डॉक्टर का पुर्जा और अपने घर का लोकेशन शेयर कर दवा मंगवा सकते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments