Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़राजगीर मलमास मेले में नाबार्ड हाट का आयोजन किया

राजगीर मलमास मेले में नाबार्ड हाट का आयोजन किया

राजगीर मलमास मेले में नाबार्ड हाट का आयोजन किया

नाबार्ड, बिहार क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा राजगीर मलमास मेले में नाबार्ड हाट का आयोजन किया जा रहा है। 10 दिवसीय नाबार्ड हाट का उद्घाटन नाबार्ड बिहार क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक डॉ सुनील कुमार द्वारा किया गया।उन्होंने कहा कि नाबार्ड गावों में रोज़गार सृजन के लिए विशेष कार्य कर रहा है। वोकल फ़ॉर लोकल नारे के तहत नाबार्ड द्वारा ग्रामीण उद्यमियों, महिला एवं किसान समूहों, कारीगरों को मार्केटिंग प्लैट्फ़ॉर्म देने के प्रयास के तहत इस हाट का आयोजन किया जा रहा है। नाबार्ड ना केवल कृषि हेतु कार्य कर रहा है अपितु ग़ैर कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु भी कई कार्य कर रहा है। नाबार्ड द्वारा पूरे देश भर में 5000 किसान उत्पादक संगठनों का संवर्धन किया है। इस मेले में आए सभी प्रतिभागी उद्यमी हैं और यह मेला उन्हें एक मंच प्रदान करेगा जिसमें वो बाज़ार और ग्राहक की ज़रूरत को समझ सके। साथ ही उन्होंने जीविका के मोडल की भी सराहना की। राज्य स्तर पर नाबार्ड और जीविका मिलकर काम करने का प्रयास कर रही है। अब समय आ गया है कि महिला स्वयं सहायता समूह को सूक्षम उद्यम से जोड़ कर उन्हें आगे बढ़ाया जाए। साथ ही इन समूहों को जोईंट लेएबिलिटी ग्रूप से जोड़ जाए। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा भी समूहों को सँवर्धित करने में काफ़ी कार्य किया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने आशा की कि अगले 10 दिनों तक आपकी अच्छी बिक्री हो और अपने उत्पादन या व्यवस्य को बढ़ने हेतु वो बैंक से ऋण सहायता ज़रूर ले। और साथ ही लोन को समय पर चुकाएँ।

उद्घाटन समारोह में , डीबीजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ चौधरी, जीविका के डीपीएम संजय पासवान, नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक अमृत बरनवाल भी मौजूद थे। नाबार्ड हाट के आयोजक लोक स्वराज्य संघ संस्था के सचिव सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि नाबार्ड द्वारा प्रायोजित यह हाट मलमास मेले में उमड़ती भारी भीड़ के मद्देनज़र आयोजित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों तक बिहार के विभिन्न ज़िलों से आए हुए 30 नाबार्ड समर्थित किसान एवं महिला समूह, ग्रामीण उद्यमी यहाँ अपने उत्पादों का स्टॉल लगाकर उनकी बिक्री करेंगे। इस सभी प्रतिभागियों हेतु नाबार्ड ने निशुल्क स्टॉल का प्रबंधन किया है, साथ ही उनके रहने- खाने इत्यादि का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने ज़िलाप्रशासन को हाट हेतु जगह प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया। हाट में गया से प्रसिद्ध पत्थर की मूर्तियाँ, भोजपुर से लकड़ी के खिलौने, मधुबनी पेंटिंग, मुज़फ़्फ़रपुर से लीची शहद, सुजनी हैंडिक्राफ़्ट, लाह की चूड़ियाँ एवं किसानों और महिला समूह द्वारा निर्मित अन्य उत्पाद के स्टॉल शामिल हैं। मेले का आयोजन दिनांक 08 अगस्त से 17 अगस्त तक राजगीर गेस्ट हाउस मैदान में किया जा रहा।मंच का संचालन ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव बिनोद कुमार पाण्डेय ने किऔर सम्मापन रामानंद सिंह अध्यक्ष ने किया।ईस कार्य क्रम में सहयोगी मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार बिक्की कुमार संजय यादव गौतम कुमार रामनाथ सिंह भोला सिंह मनोज सिंह के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments