गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल विभाग में हुआ वार्षिक खेल समारोह का आयोजन। जिसमें कि विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं मेडल और सर्टिफिकेट भी अर्जित किए। आपको बताते चलें कि आज के इस दौर में बच्चों के लिए मानसिक तौर पर स्वस्थ होना तो जरूरी है ही, मगर शारीरिक दक्षता भी जरूरी होती है। और इसी भावना को महत्वपूर्ण मानते हुए इलेक्ट्रिकल विभाग ने खेल समारोह का आयोजन किया। समारोह का उद्घाटन करने के लिए विभाग की अध्यक्षा डॉ प्रीति प्रभाकर, विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुमित सरोहा, विभाग के ही असिस्टेंट प्रोफेसर कल्याण सिंह, मिस्टर कृष्ण और अन्य गणमान्य शैक्षिक मंडल के पदाधिकारी भी समारोह में उपस्थित थे। इस समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में संपन्न हुआ,
जहां पर 100 मीटर की रेस, रिले-रेस, बैडमिंटन, चेस, कैरम बोर्ड और भी अन्य महत्वपूर्ण खेलों का आयोजन किया गया। इसमें डिपार्टमेंट के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे और सभी ने उस में हिस्सा लिया। हमारी विशेष बातचीत में विभाग कि अध्यक्षा डॉ प्रीति प्रभाकर ने हमें बताया कि विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। साथ ही साथ उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और सब का मनोबल बढ़ाया। वही हमारी बात डॉ सुमित सरोहा से भी हुई और उन्होंने हमसे साझा किया कि छात्र पढ़ाई करें और अवश्य करें, लेकिन अपने शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें। वही मिस्टर कल्याण सिंह ने सभी विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी और सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। मेडल और सर्टिफिकेट प्राप्त करके सभी छात्र छात्राएं बहुत उत्साहित थे। और सभी ने विभाग की सराहना की और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की शपथ ली।