Sunday, December 22, 2024
Homeअंतर्राष्ट्रीय योग दिवसब्रिलियंट कान्वेंट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तत्वाधान में एक योग शिविर...

ब्रिलियंट कान्वेंट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तत्वाधान में एक योग शिविर का आयोजन

स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के भव्य सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तत्वाधान में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के योग शिक्षक श्री पवन कुमार एवं रंजय सिंह ने बच्चों को योग करवा कर उसे अपने प्रातः कालीन दिनचर्या में करने की सलाह दी जिससे उनके पढ़ाई के प्रति एकाग्र चित्त का सजग हो सके। उन्होंने और भी कहा कि आज योग विज्ञान संगत है आज की आधुनिक मेडिकल साइंस में भी योग के महत्व को स्वीकार कर चुका है। ब्रिलियंट कान्वेंट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तत्वाधान में एक योग शिविर का आयोजन

योग क्रिया में मस्तिष्क को तनाव रहित या शांत रखने में मेडिटेशन की प्रमुख भूमिका है इसलिए योग निसंदेह समग्र मानवता के स्वास्थ्य के संदर्भ में विश्व के मानव जाति के लिए भारत की सबसे बड़ी देन है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि योग करने से शारीरिक थकान के साथ-साथ मानसिक तनाव भी दूर होता है यह योग मन मस्तिष्क शरीर को तंदुरुस्त रखने में एक सशक्त माध्यम बना है। 2022 का योग का थीम है मानवता के लिए योग। विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि अपने योगिक जीवनशैली को गन बनाएं और योग को स्वास्थ्य वर्धक एवं कल्याणकारी जीवन शैली के रूप में अपनाएं। हमारी जीवन शैली में हमारी आदते दृष्टिकोण सजगता विचार भावनाएं कर्म व्यवहार संबंध नौकरी व्यवसाय नैतिक मूल्य आहार व्यायाम और निद्रा यह सभी शामिल हैं । दूसरे शब्दों में कहें तो हम दिन भर में जो कुछ सोचते हैं और करते हैं ब्रिलियंट कान्वेंट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तत्वाधान में एक योग शिविर का आयोजन

वह हमारी जीवन शैली का अंग है। योगिक जीवन शैली का उद्देश्य नकारात्मक और हानिकारक आदतों को सकारात्मक मंगलकारी आदतों में बदलना है जो हमें शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन प्राप्त करने में मदद करती है तथा जीवन में सकारात्मक और रचनात्मक संस्कृति का विकास करती है। विद्यालय के सभी शिक्षक गण इस योग कार्यशाला में उपस्थित रहे जिसमें विजय कुमार राज किशोर कुमार नीतीश कुमार पाठक राज किशोर सिंह अंकिता मैडम सबा मैडम शशि स्मिता मैडम रिंकू मैडम नाजिया मैडम मिलन मैम सृष्टि मैम तथा अन्य कई शिक्षक इस योग कार्यशाला को और भी मुखर रूप समाज को दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments