Saturday, September 21, 2024
Homeचुनावपाठक जी के निर्देशन में जिले में चल रहे संगठन चुनाव...

पाठक जी के निर्देशन में जिले में चल रहे संगठन चुनाव से संबंधित बैठक का आयोजन

जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा नियुक्त जिला संगठन निर्वाचन पदाधिकारी पुनीत पाठक जी के निर्देशन में जिले में चल रहे संगठन के चुनाव से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा की हम सभी कांग्रेसियों का यह कांग्रेस संगठन में मौलिक एवं संवैधानिक अधिकार है कि हम लोग संगठन के चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बताया कि पूर्व में जो जिला निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी आए थे उनके द्वारा सभी प्रखंडों में प्रदेश प्रतिनिधि एवं प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव संपन्न करा लिया गया था सिर्फ जिला अध्यक्ष का चुनाव बाकी रह गया था संजोग बस वीरेंद्र सिंह सोलंकी मध्य प्रदेश से आते थे अभी वहां वर्तमान में जिला पंचायत का चुनाव चल रहा है उसी की व्यस्तता के चलते बिहार के चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी सह सांसद प्रदीप तमटा जी के द्वारा इन्हें जिला में चुनाव कराने का कार्यभार दिया गया है जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की मई महीने में राजस्थान के उदयपुर में जो नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था उसमें राहुल गांधी जी एवं श्रीमती सोनिया गांधी जी के द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया था

पाठक जी के निर्देशन में जिले में चल रहे संगठन  चुनाव से संबंधित  बैठक का आयोजन

कि 5 साल से अधिक तक लगातार कोई पदाधिकारी नहीं रहना चाहिए इसलिए मैं अब यह जिला अध्यक्ष का पदभार अपने नेताओं की कद्र करते हुए छोड़ना चाहता हूं साथ ही उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के द्वारा विजय प्राप्त कर आए हुए प्रखंड अध्यक्षों से एवं प्रदेश प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग इस जिले की गरिमा को बरकरार रखते हुए सर्वसम्मति से निर्विरोध जिला अध्यक्ष का चुनाव कर लें एवं आप सभी मिलकर प्रदेश अध्यक्ष से मेरे लिए प्रदेश कमेटी में भी सर्वसम्मति से जगह बनवाने का प्रयास करें जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में दिलीप कुमार के द्वारा अपने आप को जिला अध्यक्ष से हटने के नाम पर सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने दिलीप कुमार से कहा की कम से कम 2024 एवं 2025 के चुनाव तक आपको जिला अध्यक्ष रहना चाहिए ताकि हमारी कांग्रेस पार्टी और अधिक मजबूत होकर 2024 के लोकसभा चुनाव एवं 2025 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव आपके नेतृत्व में लड़ सके सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ साथ मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों ने कहा कि आप जिस तरह से विगत 8 वर्षों से कांग्रेस पार्टी को जिला में मजबूत करने में लगे हैं आगे भी आपका सहयोग जिला कांग्रेस नालंदा को अवश्य मिलना चाहिए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा की हो सकता है इस संगठन चुनाव के अवसर पर जिला अध्यक्ष के रूप में यह हमारा अंतिम बैठक इस जिला में हो सभी को कहने के बावजूद भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी पुनीत पाठक जी के सामने जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने अपने आप को जिला अध्यक्ष के दौर से बाहर करते हुए कहा कि आप लोग सर्वसम्मति से अपने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सामने जिला अध्यक्ष का नाम प्रस्तावित करें ताकि हमारे निर्वाचन पदाधिकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तक इस मैसेज को पहुंचा सकें एवं नए जिला अध्यक्ष का नाम प्रस्तावित कर सकें जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार के संबोधन के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी पुनीत पाठक जी ने भी अपने आदरणीय नेताओं के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा की जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने जो बातें कही हैं यह मानने योग्य बातें हैं

पाठक जी के निर्देशन में जिले में चल रहे संगठन  चुनाव से संबंधित  बैठक का आयोजन

उन्होंने कहा कि आज तक मैं पूर्व में भी कई जगह चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया हूं लेकिन कोई भी जिला अध्यक्ष अपना पद को छोड़ना नहीं चाहता है दिलीप कुमार में पार्टी के प्रति समर्पण एवं त्याग की भावना को देखते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को ही सही मायने में कांग्रेस पार्टी की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर आए हुए प्रखंड अध्यक्षों प्रदेश प्रतिनिधियों एवं जिला प्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग सर्वसम्मति से एक नाम का प्रस्ताव हमारे बीच रखिए ताकि मैं इस बात को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तक पहुंचा सकूं तत्पश्चात सभी प्रखंड अध्यक्षों जिला प्रतिनिधियों एवं प्रदेश प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से 2 नामों का प्रस्ताव जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सामने रखा जिसमें प्रथम जितेंद्र प्रसाद सिंह जो वर्तमान में जिला के उपाध्यक्ष हैं उनका नाम रखा गया एवं साथ ही साथ दूसरा नाम रवि ज्योति कुमार जो राजगीर के पूर्व विधायक हैं उनका नाम का भी प्रस्ताव रखा गया राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए अपने आप को जिला अध्यक्ष के चुनाव के दौड़ से बाहर रखते हुए उन्होंने भी जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जितेंद्र प्रताप सिंह को ही जिला अध्यक्ष बनाने की बात कह कर अपनी बात को समाप्त किया जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहर्ष रूप से स्वीकार करते हुए इसे अपने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रदीप तमता जी के पास रखने की बात कही कार्यक्रम के अंत में जिला उपाध्यक्ष अमोद कुमार पाठक जीने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा की बैठक को समाप्त किया एवं जिला कांग्रेस कमेटी प्रखंड कांग्रेश जिला डेलीगेट प्रदेश डेलीगेट की बातों का समर्थन करते हुए उन्होंने भी जितेंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में अपना प्रस्ताव रखा इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभी प्रखंड अध्यक्ष प्रदेश प्रतिनिधि जिला प्रतिनिधि के अलावे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सोसल मीडिया अध्यक्ष सौरभ सिन्हा कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय समन्वयक मुंदरिका यादव नवप्रभात प्रशांत मीर अरशद हुसैन मुन्ना पांडे उस्मान गनी नंदू पासवान कोषाध्यक्ष ताराचंद मेहता संजू पांडे सौरभ कुमार महानगर अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू के अलावा सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद थे।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments