रोटरी क्लब बिहार शरीफ के द्वारा स्वास्थ जांच शिविर का अयोजन।
आज दिनांक १३ अप्रैल २०२४ को पीटीजेएम सरस्वती शिशु मंदिर गौरक्षणी बिहार शरीफ में बच्चों का स्वास्थ्य जॉच के लिए शिविर लगाया गया। जिसमे रोटरी क्लब बिहार शरीफ के डॉ० अजय कुमार ( नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ० अजय कुमार सिन्हा ( शिशु रोग विशेषज्ञ) , डॉ० स्मिता ( दंत रोग विशेषज्ञ) , डॉ० आशुतोष कुमार ( सर्जन) , डॉ० ललन कुमार (सर्जन) , डॉ० मनोज कुमार ( क्रिटिकल केयर) ने योगदान दिया। यह जॉच शिविर रोटरी क्लब बिहार शरीफ के सहयोग से लगाया गया, जिसमे प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ अजय कुमार ( पैथो) थे। इस शिविर में रो० निरजा कुमारी , रो० शोभा रानी तथा रोटेरियन आर के सिंह , रो० प्रमोद कुमार एवम राकेश कुमार ( राजू ऑप्टिकल्स ) ने सहयोग किया।
इस शिविर के माध्यम से रोटरी क्लब के सदस्यों से विद्यालय के शिक्षक गण के साथ रूबरू होने का मौका मिला तथा विद्यालय शैक्षणिक एवम अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली। इस शिविर में प्रधानाचार्य श्री किरण कुमारी शिक्षक गण श्रीमती अवंती प्रिया, श्री अनीता प्रसाद , अशोक कुमार , अरुण कुमार, , अर्चना कुमारी , स्वाति सिन्हा एवम इंद्रदेव जी ने सहयोग किया।