बिहार शरीफ ।नालन्दा महिला कॉलेज के प्रागंण में शिक्षक संघ .की ओर से गणित विभाग की अध्यक्ष डॉ. कनिका मंडल के विदाई समारोह का आयोजन किया गया । प्राचार्या एवं शिक्षकों ने उनको शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया । डॉक्टर कनिका मंडल 2017 से महाविद्यालय में गणित विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर का पदभार संभाले हुए थीं ।उनका चयन पश्चिम बंगाल में श्री रामकृष्ण शारदा विधा महापीठ हुगली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो गया है ।वह यहाँ त्यागपत्र देकर अपने गृह जिला में ज्वाइनिंग के लिए जा रही हैं ।उनके जाने से महाविद्यालय में एक ख़ला सा हो गया है उनकी कमी महाविद्यालय परिवार को हमेशा महसूस होगी ।उर्दू विभाग की अध्यक्ष मे उनको इन पंक्तियों के साथ विदा किया बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी लंबा है सफर लेकिन मुलाकात तो होगी | उनको विदा करते हुए महाविद्यालय परिवार की आंखें नम थी । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एंव शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।
अध्यक्ष डॉ. कनिका मंडल के विदाई समारोह का आयोजन
0
0
RELATED ARTICLES