बिहारशरीफ : रोटरी क्लब नालंदा के द्वारा रविवार को लिट्रेसी अभियान के तहत ओपन टैलेंट कांटेस्ट सीजन 2 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। आयोजित परीक्षा के लिए शहर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमे एक नालंदा कॉलेज और दूसरा मॉडर्न स्कूल। आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले भर के तकरीबन 2000 से भी ज्यादा छात्र छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था।
एक घंटे तक चलने वाले इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और छात्र छात्राओं के पाठयक्रम से जुड़े है। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा की रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा मिशन लिटरेसी के तहत वर्ष 2022 में ओपन टैलेंट कांटेस्ट की शुरुआत की गई और आज ये दूसरा वर्ष में भी ये परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के प्रतियोगिता के सुनीता सिंह (प्रोजेक्ट चेयरमैन), सचिव राजा बाबू, रोटेरियन पंकज कुमार, रोटेरियन रवि शंकर कुमार, रोटेरियन योगेश, रोटेरियन, संजीत, रोटेरियन पवन किशोर एवं अन्य सभी सदस्यों ने अपना बहुमूल्य योग्यदान दिया है।
खास कर शिक्षा के क्षेत्र से आने वाले सदस्यों ने। क्लब द्वारा इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के पीछे का मकसद ये था की बच्चों के बीच प्रतियोगिता की भावना विकसित करना ताकि बच्चे किसी प्रतियोगिता परीक्षा में आसानी से शामिल हो सके। क्योंकि बच्चे जब कठिन परिश्रम करेंगे तो अन्य प्रतियोगिता में सफल होकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। क्योंकि आज का दौर प्रतियोगिता का है, जो बच्चे बेहतर तैयारी करेंगे वहीं आगे चल के बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।इस उद्देश्य से ओपेन टैलेंट कांटेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन 2022 से किया जा रहा है और इस बार फिर से 2023 में पीछले बार की तुलना एक नए योजनाओं के साथ किया जा रहा है। और जल्द ही इस परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
ओपन टैलेंट कांटेस्ट प्रतियोगिता में सफल बच्चों को किया जायेगा पुरुस्कृत
ओपन टैलेंट कांटेस्ट सीजन 2 2023 में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 10 इंच का टैब उपहार स्वरूप दिया जाएगा। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 8 इंच का टैब दिया जाएगा। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को साइकिल दिया जाएगा। चौथे स्थान प्राप्त करने वाले 7 बच्चो को 2000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा और 50 या 50 से अधिक बच्चों को सांत्वना पुरस्कार की तौर पर कैरी बैग दिया जाएगा।