Sunday, December 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़राजगीर में खुला सत्संग का हुआ आयोजन।

राजगीर में खुला सत्संग का हुआ आयोजन।

राजगीर- सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महराज की प्रेरणा से सन्त निरंकारी मंडल ब्रांच राजगीर के द्वारा खुला संगत का आयोजन बड़ी मिल्की मोहल्ले में किया गया इस अवसर पर राजगीर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी रमेश कुमार पान एवं उनकी पत्नी अनिता कुमारी गुप्ता के पुत्र साहिल राज का आदर्श विवाह निशि प्रिया के साथ निरंकारी सत्संग के दौरान किया गया । इस अवसर पर गुरु गद्दी से आशीर्वचन देते हुए शेखपुरा ब्रांच के मुखि महात्मा विनोद जी ने कहा कि इन दोनों का जोड़ी युगों युगों तक सलामत रहे साथ ही अपने सम्बोधन में महात्मा ने कहा कि गृहस्थ जीवन में सत्संग, सेवा, सिमरण करते हुए निराकार प्रभू को तो प्राथमिकता देनी ही है, साथ ही घर-परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आध्यात्मिक पहलू भी मजबूत बनाए रखना है। परिवार की एकता आपसी विश्वास, परस्पर प्रेम और मिलवर्तन की भावना से मजबूत होती है और हमें एक दूसरे के सुख और दुख में भी पूरी मजबूती से जुड़े रहना है। सादगी पूर्वक ढंग से आयोजित इस समारोह का शुभारंभ निरंकारी मिशन के पारंपरिक ‘जयमाला’ एवं ‘सांझा हार से हुआ। भक्ति संगीत के साथ 4 प्रणों में निरंकारी लावां पढ़ा गया एवं हर लावा के अंत में नव परिणीत जोड़ों पर फूलों की वर्षा की गई।
नवविवाहित जोड़ी को राजगीर ब्रांच के मुखि महात्मा रामविलास प्रसाद ने दिव्य वाणी द्वारा आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आज इस समारोह में वर एवं वधू के परिणय सूत्र में बंधने से दोनों परिवारों का मिलन हुआ है अब दोनों ने एक दूसरे के परिवार को अपनाना है। आपस में ताल मेल रखते हुए प्रेम, नम्रता एवं सद्व्यवहार आदि दिव्य गुणों को अपनाकर जीवन में आने वाली जिम्मेदारियों को मिलजुलकर निभानी है। इस अवसर पर महात्मा भीम चौधरी, नंदू महात्मा, अनुराधा बहन, बाल्मिकी कुमार, उमा बहन, धर्मशीला बहन, गीता बहन, वेबी बहन, भोला साव, मुकेश महात्मा, भोला चौधरी, सहित नालन्दा नवादा एवं गया जिला के सैकड़ो श्रद्धालू भक्तगण सामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments