बिहारशरीफ – कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार हो रहे कमी से जिलेवासियो को बड़ी राहत महसुस हो रही है। सोमवार को मात्र 22 लोग संक्रमित मिले है जिसमें 2 दुसरे जिला के लोग शामिल हैं। 20 नालंदा से मिले हैं। एन्टीजेन में 8 और आरटीपीसीआर जांच में 12 लोग संक्रमित मिले हैं जबकि ट्रूनेट में एक भी केस नहीं मिला है। सोमवार को जिले के मात्र 7 प्रखंडों से 20 नए मरीज मिले हैं वहीं 128 रिकवर भी हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या अब 776 शेष रह गया है। लेकिन कंटेंटमेंट जोन में कोई कमी नहीं आई है। रविवार को 81 मरीज मिलने के बाद 70 कंटेंटमेंट जोन था और सोमवार को 20 मरीज मिलने के बाद भी कंटेंटमेंट जोन की संख्या 70 ही है। संक्रमितों में बिहारशरीफ, सरमेरा से 5-5, करायपशुराय और कतरीसराय से 3-3, गिरियक से 2 और हरनौत व परवलपुर से 1-1 लोग शामिल हैं
मात्र 22 लोग मिले संक्रमित, कोरोना से बड़ी राहत, 128 हुए रिकवर
0
59
RELATED ARTICLES