हरनौत थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन क्षेत्र में लगातार दुर्घटना होती रहती है। इसी कड़ी में आज दोपहर को हरनौत थाना क्षेत्र के हुसैनचक गांव के निवासी मुनेश्वर विंद के 22 वर्षीय पुत्र काजू कुमार सड़क हादसे का शिकार हो गए। वही गांव के ही इंद्रजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक के परिजन ने बताया कि अगले माह 9 मई को बड़े भाई का शादी होने वाला था। शादी की तैयारियां में अभी से ही घर वाले जुट गए थे। वही इस हादसे के बाद शादी की तमाम खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।उसी को लेकर हरनौत बाजार कपड़ा खरीदने के लिए जा रहे थे। दिन पर दिन शादी की तैयारियां में पूरा परिवार जुटे हुए थे।
उसी दरमियान आज गुरुवार को गोमामा फूल के के समीप सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से काजू कुमार को दुर्घटना में मौत हो गई। वही घायल इंद्रजीत कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गए। उधर मृतक के परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर सक्सोहरा – हरनौत मुख्य मार्ग को घंटों देर तक जाम रखा, सूचना पाकर हरनौत थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआवजे का आश्वासन दिला कर समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया। और सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिए। वही गांव में मृतक व्यक्ति की खबर सुनकर कोहराम मचा हुआ है।