रहुई थाना क्षेत्र इलाके के भदवा मोड़ के समीप धान से लदी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे ट्रैक्टर पर सवार चालक शशिकत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर हालत में युवक को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिंद थाना क्षेत्र इलाके के शतकपूर गांव से शशिकांत कुमार ट्रैक्टर धान लोड करके नूरसराय के नदियौना गांव जा रहा था। इसी दौरान भदवा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने ट्रैक्टर चालक को चकमा दे दिया जिसे ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। आस-पास मौजूद ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण व पुलिस की मदद से घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया। जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया है वहीं इस घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा।