फुटपाथ बेन दर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने बताया कि प्रवीण हत्याकांड के विरोध में कल 3 मार्च को अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजित की गई है किसकी तैयारी के लिए रामदेव चौधरी के अलावा अध्यक्ष किशोर साह मुन्ना कुमार रामप्रीत केवट आदि मिलकर खंडक मोर भराव पर मंदिर चौक अस्पताल चौराहा एवं सो सराय मोड़ पर नुक्कड़ सभा किया गया विधि व्यवस्था की गिरावट एवं अपराध कर्मियों की भर्ती मनोबल को इस तरह से दिनदहाड़े हत्या लूट व दुराचार की लगातार घटनाएं घट रही है दिन में ही बैंक को लूटा जा रहा है रामदेव चौधरी महासचिव फुटपाथ बेन दर्स यूनियन नालंदा
प्रवीण हत्याकांड के विरोध में कल 3 मार्च को एक दिवसीय धरना
0
160
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -