Sunday, December 22, 2024
Homeकिसानअखिल भारतीय किसान सभा द्वारा एक दिवसीय धरना दी गई

अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा एक दिवसीय धरना दी गई

अखिल भारतीय किसान सभा नालंदा के हरनौत अंचल कमेटी के द्वारा किसानों के राष्ट्रीय मांग दिवस के अवसर पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया जिसका नेतृत्व हरनौत अंचल कमेटी के किसान नेता रामप्रवेश सिंह एवं नालंदा जिला किसान सभा के उपाध्यक्ष सकलदेव प्रसाद यादव ने किया

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया की पूरे देश के अंदर किसानों के हालात अत्यंत दयनीय है उनके फसलों को वाजिब दाम नहीं मिलता सिंचाई और उन्नत बीज तथा खाद की आपूर्ति सरकार से नहीं हो पा रही है बल्कि ऊंचे दाम महंगाई के वजह से किसान रो रहे हैं बाढ़ और सूखा से तबाही खास करके बिहार में आधे से ज्यादा जिले सुखाड़ के चपेट में है जिनके यहां हाहाकार मचा प्रदर्शन में सैकड़ों किसान एवं महिलाएं उपस्थित थे सभा के बाद 13 सूत्री मांगों को लेकर अंचलाधिकारी हरनौत को एक ज्ञापन सौंपा जिस पर अंचलाधिकारी

हरनौत ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए हर संभव उपाय करने का वादा किया प्रतिनिधिमंडल में राम प्रवेश सिंह भोला प्रसाद सिंह अरविंद सिंह गंगा विशन जी शिवा लक राम विजय पासवान बलवीर चक्रवर्ती जनक मांझी जोगी मांझी उमेश प्रसाद रीना देवी इत्यादि मौजूद थे मांगों में मुख्य रूप से नालंदा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करो एमएससी की कानूनी गारंटी की जाए 60 साल की उम्र में सभी किसानों को 10000 मासिक पेंशन दी जाए बिजली बिल किसानों को माफ कर मुफ्त सिंचाई योजना बाढ़ एवं सूखा का स्थाई निदान सरकारी नलकूप को चालू करने खाद की कालाबाजारी रोकने किसानों पर झूठे मुकदमे वापस लेने किसानों के सभी तरह के कर्जे को माफ करना तथा कृषि आधारित कारखाना नालंदा में लगाने की मांग शामिल था

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments