जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिधवालिया प्रखंड के झझवा पंचायत में प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपका बच्चा आधा पेट खाना खाकर सोता है। आपके बच्चों के शरीर पर कपड़ा नहीं है, आपके बच्चों के स्कूलों में शिक्षा नहीं है। आपका बच्चा पढ़-लिख कर घर में बेरोजगार बैठा है।
आपका बच्चा घर की परिस्थितियों की खातिर 12-15 हजार रुपयों के लिए घर परिवार से दूर अन्य राज्यों पर मजदूरी करने गया है। इसके बावजूद आप लोगों के अपने बच्चों की चिंता नहीं है। आगे प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुआ कहा कि आप लोग अपने बच्चों की खातिर और अपने पति की बाहर जाकर मजदूरी करने की मजबूरी दूर करने के लिए वोट दीजिये, तब जाकर बिहार सुधरेगा।