आज विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ के द्वारा आकर्षक रैली निकाली गई ये रैली स्थानीय हॉस्पिटल मोड़ से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न भागों से होते हुए IMA भवन में समाप्त हुई ! रैली में क्लब के सदस्य पोलियो जागरूकता से संबंधित आकर्षक संदेशों का प्रदर्शन कर रहे थे इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ रविचन्द कुमार एवं सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि आज 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस वैज्ञानिक जोनास सल्क के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है,जिन्होंने इस घातक बीमारी से बचने का टीका ईजाद किया ! पूरे विश्व मे अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में ही पोलियो वर्तमान है
बाकी रोटरी इंटरनेशनल के प्रयासों से सभी देश पोलियो मुक्त हो चुके हैं! इस अवसर पर रोटरी क्लब के भारत भूषण सिंह,अनुज राणा,दिनेश केसरिया,डॉ अजय कुमार सिन्हा,प्रमोद कुमार, डॉ अजय कुमार (पैथो),अमित कुमार,दिनेश प्रसाद,नीरजा कुमारी,शिवानी नंदनी,शोभा रानी,सविता कुमारी,साक्षी कुमारी,कुमारी रीता एवं सुधा रानी उपस्थित थे ,रोट्रेक्ट क्लब से अध्यक्ष प्रशांत भदानी,मुकेश कुमार,धीरज पाठक,रंजीत कुमार,अजित कुमार निराला ,अंकित सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे ! प्रोजेक्ट चेयरमैन रो रजत रस्तोगी एवं राकेश कुमार ने पूरे रैली का सफलतापूर्वक संचालन किया , वरिष्ठ रोटेरियन एवं पूर्व अध्यक्ष भरत कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन किया !