नवनिर्वाचित विधान पार्षद रीना यादव ने आज चैत नवरात्र के महाष्टमी के मौके पर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की और मत्था टेका। हाल हीं में विधान पार्षद का चुनाव में रीना यादव ने भारी मतों से जीत हासिल की। चुनाव में जीत के बाद उन्होने शहर के मधडा मंदिर, भरावपर मंदिर, बाबा मणिराम अखाडा, बाबा मखदुम साहेब के मजार पर पहुंच कर मत्था टेका। इस मौके पर उन्होने नालंदा सहित बिहार के खुशहाली और विकास की कामना की।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का तेजी से विकास होता रहे ऐसी कामना उन्होने की। साथ हीं साथ जनप्रतिनिधियों को होने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सके इसकी भी कामना की गयी। इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू यादव, एखलाक अहमद, मुखिया श्रवण यादव, उपप्रमुख इंदू बाला, मनोज मुखिया, वीरू चंद्रवंशी, मुकेश कुमार, शकीबुर सहित अन्य लोग मौजूद थें।