नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की आपातकालीन बैठक राजगीर कुंड क्षेत्र में की गई जिसकी अध्यक्षता गोपाल भदानी ने की। बैठकोपरांत नगर परिषद राजगीर नालंदा के पत्रांक- 278 दिनांक- 14/08/ 2021 के तहत कुंड क्षेत्र रजौली संगत के दुकानदारों को राजगीर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार राजगीर के अध्यक्ष आयुक्त पटना प्रमंडल पटना, उपाध्यक्ष जिला पदाधिकारी नालंदा एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर के द्वारा दिए गए लिखित एवं मौखिक निर्देश के अनुपालन का हवाला देते हुए अंबेडकर चौक से गुरुद्वारा, सूरजकुंड रोड एवं कुंड क्षेत्र के दुकानदारों पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकान चलाने का आरोप लगाकर नगर परिषद राजगीर ने नोटिस कर दुकानदारों को धमकाने की बात की गई है।
जो काफी निंदनीय है। उक्त बातें बिहार प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार पासवान ने की डॉ. पासवान ने कहा कि राजगीर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है यहां के सभी दुकानदारों को पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है, लेकिन पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत टीवीसी की बैठक करने एवं बैठक करके ही सभी दुकानदारों को नोटिस करने एवं वैकल्पिक व्यवस्था करने तथा दुकानदारों को पुनर्वासित करने का प्रावधान है।
लेकिन नियम को बिना पालन किए हुए अवैध कब्जा का आरोप लगाकर अतिक्रमण बाद का नोटिस कर दिया है ।
डॉ. पासवान ने कहा कि राजगीर के विकास में फुटपाथ दुकानदार की अहम भूमिका है इसके साथ समन्वय करके ही समाज का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। गोपाल भदानी ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा अगर जबरन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी।
मंच के महासचिव रमेश कुमार पान ने कहा कि सभी दुकानदार संगठित रहें एकजुट रहे तभी हम मुश्किल से मुश्किल समस्या से लड़ सकते हैं । इस अवसर पर राजू कुमार, राघो देवी, सरोज देवी, मनोज यादव शंकर कुमार, विजय यादव, नंदकिशोर प्रसाद, रविंद्र कुमार बृजनंदन प्रसाद, गोपाल कुमार, धर्मेंद्र पासवान के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।