पहला अर्ध्य न्यूज नालंदा कार्तिक छठ पूजा के तर्ज पर चैती छठ पूजा का भी अपना एक अलग महत्व है तभी तो नालन्दा जिले में चैती छठ पूजा की धूम तो पूरे जिले में देखी जा रही है। खास कर नालन्दा के बड़गांव सूर्य मंदिर औगारी धाम छठघाट का अपना एक खास महत्व है।
साथ ही रहुई प्रखंड के मोरा तालाब सूर्य मंदिर में भी काफी संख्या में छठी माताएं और श्रद्धालु पहुंचे। मौके पर छठ व्रती माताओं एवं श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य देव को अर्ध प्रदान कर अपने और अपने परिवार के सुख और शांति की कामना की। वही छठ व्रतियों की सहूलियत को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मोरातालाब छठघाट में एसडीआरएफ की टीम भी मोनेट्रिंग कर रही है।