कार्यक्रम का शुभारंभ दाम्पत्य पुलिस इंस्पेक्ट अरुण कुमार व बिहार प्रदेश जदयू टेक्निकल सेल के अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद तथा आयोजक शिवनन्दन प्रसाद एवं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से की, इस मौके पर संस्थान डायरेक्ट शिवनन्दन प्रसाद ने कहा जनसेवा करने में मुझे खुशी मिलती है,
इसी तरह प्रभु हमे सक्षम रखें कि आगे भी हम सेवा करें,इस अवसर पर करीव 100 महिलाओं को जय पुर की कशीदा कार साड़ी व छात्राओं को कॉपी कलम दी गई सबों को लजीज व्यंजन प्रीति भोज भी कराई गई, इस अवसर पर डॉ बिलेन्द्र कुमार,जितेन्द्र कुमार,संजय गुप्ता,विजय उपाध्यय,सब्बीर उपाध्याय, मीरा कुमारी ,जदयू प्रदेश नेता रामचरित्र प्रसाद,एवं अन्य साथी,बबलू कुमार ,प्रशांत कुमार,विकी कुमार ,अरुण कुमार,सहित सैकड़ों गुरुबहन उपस्थित थी,