Wednesday, July 16, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

‘यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल’ में शनिवार को महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत के तहत विद्यालय परिवार के सदस्यों एवं छात्रों ने विद्यालय परिसर व आस-पास सफाई अभियान चलाया। यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजमेंट की तरफ से नौंवी कक्षा की छात्रा ब्यूटी कुमारी जिन्होंने राज्य स्तर के कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त की तथा उनके कोच राकेश राज एवं स्कूल के सफ़ाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। ‘यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल’ के प्रबंध निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि गांधी जी द्वारा अहिंसक तरीके से ऐसे आंदोलन चलाये गए थे , जो भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिलाकर रख दी। जो अंग्रेजों के लिए सिरदर्द साबित हुए उनमें चंपारण सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन, दांडी सत्याग्रह, दलित आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन आदि शामिल हैं।महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल की और से ब्यूटी एवं उनके कोच को किया गया सम्मानित।
‘यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल’ के चेयरपर्सन डॉक्टर सुजीत कुमार ने कहा कि गांधी जी एक ऐसे व्यक्ति थे जो ब्रिटिश शासन से अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को आजादी दिलाने में भरोशा रखते थे। वह अहिंसा के पथ- प्रदर्शक थे, उनके अनुसार ब्रिटिश शासन से आज़ादी प्राप्त करने का यही एक मात्र असरदार तरीका था। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कहा कि आज गांधी जी के साथ-साथ एक और ऐसे महान व्यक्ति की जयंती हैं जिनका योगदान को भुला नहीं जा सकता। और वे है लाल बहादुर शास्त्री जिन्होंने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था। वे आज़ाद देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे।गांधी जी ने मानवता के लिए जो राह दिखाई, उसने भारत को ही नहीं बल्कि दुनियां के असंख्य लोगों को प्रभावित किया। मार्टिन लूथर किंग, नेल्सन मंडेला दुनियां की उन चर्चित हस्तियों में शुमार हैं, जिन्होंने गांधी के विचारों से प्रेरित होकर नस्लभेद और रंगभेद के खिलाफ अपने आंदोलनों की रूप रेखा तैयार की। इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान दीपनगर थाना प्रशासन एवं मीडिया बंधु का भी अधिक सहयोग रहा। ‘यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल’ के सहायक प्रबंधक सह निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा तथा शिक्षकगण – सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर, ज्ञानेंद्र पांडेय,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अतुल कुमार आलोक, तृप्ति कुमारी, स्नेहा कुमारी, अभिषेक कुमार, श्रुति शीखा, सुनीता कुमारी,राणा रणजीत सिंह, रीना सिंह,पीयूष कुमार मंडल एवं अकाउंटेंट सूरज कुमार, शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments