चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि में गायत्री शक्तिपीठ सो सराय 17 नंबर में कलश स्थापना की गई जिसमें लगभग 307 साधकों ने भाग लिया। सभी लोगों ने गायत्री महामंत्र के लघु अनुष्ठान 9 दिन में पूरा करनेका संकल्प लिया। 30 तारीख को अनुष्ठान की पूर्णाहुति की जाएगी। प्रतिदिन गायत्री शक्ति पीठ में सुबह 8:00 बजे से हवन यज्ञ की जाएगी । सभी परिजनों से प्रार्थना है समय पर पहुंचकर प्रतिदिन हवन यज्ञ में भाग लेकर अपनी कामनाओं को पूर्ण करें
परम पूजनीय माता जी एवं गायत्री माता का आशीर्वाद प्राप्त करें नवरात्रि में गायत्री शक्तिपीठ सोहर सराय 17 नंबर में प्रतिदिन 10:00 से संगीत एवं कर्मकांड का प्रशिक्षण होगा। सभी कार्यकर्ता भाई बहन प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं गुरुवर के युग निर्माण में सहयोग प्रदान करें। कलश स्थापना का कर्मकांड रविंद्र कुमार वर्मा, मिथिलेश कुमार विद्यार्थी, नीतू देवी, श्याम सुंदरी देवी ,सुबोध देवी ने संयुक्त रूप से संपन्न कराया। प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ ।