आज दिनांक 03/08/2021 को जिला पदाधिकारी नालंदा श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा सदर अस्पताल बिहारशरीफ में नव स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। बताते चलें कि जिले के चिकित्सा महाविद्यालय सहित विभिन्न अस्पतालों में कुल 7 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।चिकित्सा महाविद्यालय पावापुरी में कुल 3 ऑक्सीजन प्लांट,सदर अस्पताल बिहारशरीफ में एक, अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा व राजगीर में एक – एक तथा रेफरल अस्पताल कल्याण बिगहा में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।
सदर अस्पताल बिहारशरीफ में PM Care fund से लार्सन एंड टुब्रो द्वारा निर्मित तथा डी आर डी ओ द्वारा विकसित 1000 लीटर प्रति मिनट आपूर्ति क्षमता वाली प्लांट स्थापित की गई है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि प्लांट पूरी तरह से संस्थापित हो चूके हैं तथा आगामी 3 से 4 दिनों में ट्रायल रन किया जाएगा। प्लांट से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि SNCU यूनिट सहित कई यूनिटों में एक ही समय समानांतर रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी तथा किसी यूनिट में आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में दूसरे यूनिट की आपूर्ति बाधित नहीं होगी। अपने निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल परिसर में जीविका द्वारा संचालित की जानेवाली दीदी की रसोई भवन का भी निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि विभिन्न सरकारी संस्थानों खासकर अस्पताल में स्वच्छ,पौष्टिक एवम गुणवत्तापूर्ण भोजन उचित मूल्य पर मरीजों,उनके परिजनों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराने के लिए जीविका दीदियों के द्वारा कैंटीन (दीदी की रसोई) की शुरुआत की गई है।
डी पी एम जीविका नालंदा के द्वारा बताया गया कि आगामी 6 अगस्त को दीदी की रसोई कैंटीन का उद्घाटन किया जाएगा।मौके पर उपस्थित जीविका दीदी एवम रसोई प्रबंधक से जिला पदाधिकारी ने रसोई हेतु प्राप्त प्रशिक्षण,रेट चार्ट तथा सामग्री की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।उन्होंने स्वच्छ,पौष्टिक एवम गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश डी पी एम जीविका को दिया।