Saturday, September 21, 2024
Homeकार्यक्रमराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ज़िला आइकॉन मानव ने युवाओं को दिलाया संकल्प...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ज़िला आइकॉन मानव ने युवाओं को दिलाया संकल्प !

हिलसा ( नालन्दा ) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय स्थित कौटिल्य नगर में कार्यक्रम का आयोजन मानव समाज सेवा सभा की ओर से किया गया . निर्वाचन को समावेशी , सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाने के थीम पर आधारित इस समारोह का विधिवत शुभारम्भ निर्वाचन आयोग के यूथ आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने किया .

इस मौक़े पर दर्जनों नव मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति जागरुक किया गया. कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डा. मानव ने कहा कि लोकतंत्र तभी सफल होगा जब आम मतदाता प्रखर और जागरुक होंगे . एक सशक्त मतदाता ही देश का भविष्य तय करता है .

आरटीसी सभागार में उन्होंने बीते अभियान में बेहतर काम करने वाले युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए मतदाता दिवस की शुभकामनाएँ दी . मानव ने अपने सम्बोधन में निर्वाचन को समावेशी , सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाने पर बल देते हुए देश के लोकतन्त्र को मज़बूत बनाने की अपील की .

उन्होंने कहा कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा समेत अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी प्रकार के निर्वाचन में अपने अपने वोट का प्रयोग करें . मानव ने कहा कि युवा मतदाता देश के गौरव हैं इसलिए उन्हें सजग होना होगा . मंच का संचालन प्रदुमन कुमार ने किया .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments