Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमभामाशाह जयंती पर वैश्य सहित अतिपिछड़ा समाज होंगे गोलबंद -उपेंद्र विभूति ।

भामाशाह जयंती पर वैश्य सहित अतिपिछड़ा समाज होंगे गोलबंद -उपेंद्र विभूति ।

राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर में 24 अप्रैल को आयोजित होनेवाले दानवीर भामा शाह जयंती समारोह में वैश्य समाज के उपजातियों के अलावे अतिपिछड़ा समाज की गोलबंदी भी दिखेगी। कार्यक्रम में राजनीतिक एकजुटता के कवायद का प्रयास किया जा रहा है। बिहार के सभी जिलों से वैश्य समाज के साथ वैश्य समाज की उपजातियों एवम अतिपिछड़ा समाज के प्रमुख लोगों, जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवम दानवीर भामाशाह जयंती समारोह के कार्यक्रम के आयोजक उपेन्द्र कुमार विभूति ने कहा कि राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दानवीर भामाशाह जयंती समारोह का ऐतिहासिक आयोजन होने वाला है।

भामाशाह जयंती पर वैश्य सहित अतिपिछड़ा समाज होंगे गोलबंद -उपेंद्र विभूति ।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए पूरे बिहार के वैश्य समाज एवम अतिपिछड़ा समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में समाज को विशेष योगदान देने वाले प्रमुख लोगो को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के अलावे, विधायक, विधान पार्षद, जनप्रतिनिधि सहित अन्य प्रबुद्ध लोग सम्मिलित होंगे। श्री विभूति ने कहा कि दानवीर भामाशाह के वीरगाथा, कृत्यों का संदेश कार्यक्रम में पूरे समाज को दिया जाएगा की वर्तमान राजनीतिक परिवेश में सभी कमजोर जातियों को अपनी एकजुटता दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि कार्यकम की तैयारियों के लिए विभिन्न जिलों में जनसंपर्क अभियान चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments