लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के मेहरपर इलाके में पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में फरार चल रहे ओम प्रकाश को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में पुलिसकर्मियों ने बताया कि एक महीना पूर्व में ओमप्रकाश अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया था।
जिसके बाद इस मामले को लेकर लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तब से इस मामले में ओमप्रकाश फरार चल रहा था। जैसे ही ग्रामीणों की नजर मंगलवार को ओमप्रकाश पर पड़ी तो ग्रामीणों को देख ओमप्रकाश भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर उसे देवीसराय इलाके से पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया। ओमप्रकाश किसी तरह से ग्रामीणों के चुंगल से भागने के क्रम में छत पर चढ़ गया।
जब ग्रामीणों से छत पर पकड़ना चाहा तो वह छत से ही कूद गया। छत से कूदने के बाद ओमप्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर लहेरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस कस्टडी में आरोपी ओमप्रकाश का इलाज चल रहा है। बताया था कि ओमप्रकाश में कुल तीन शादी किया है।