लंबे समय के इंतजार के बाद शुक्रवार से फ्लाई ओवर का काम शुरू कर दिया गया। करीब 57 करोड़ की लगात से बनने वाले इस फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को धरातल पर उतारने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए रूट डायवर्सन के लिए तैयार किए गए रूप रेखा के अनुसार वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। कहीं से किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए यातायात विभाग के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी भी तैनात दिखे। सरकारी बस स्टैंड के आगे से भरवपर चौराहा तक बैरेकेटिंग कर दिया गया है। रांची रोड से गुजरने वाले सभी वाहनों को नाला रोड होते हुए मछली मंडी के रास्ते अन्य क्षेत्र में जाने के लिए डायवर्ट किया गया है। लेकिन बीच-बीच गली से निकलने वाले छोटी वाहनो को निकास के लिए परेशानी हो रही है। इस कारण बैरेकेटिंग एरिया से निकलने के लिए जुआड़ में दिखे। पहले की तुलना में बाजार भी शांत रहा। सीईओ विनोद कुमार ने कहा कि काम को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
ताकि ज्यादा दिनों तक आवागमन या व्यवसाय बाधित न हो। यातायात व्यवस्था को लेकर डटे रहे अधिकारी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यातायात पुलिस के अलावे अधिकारी भी डटे रहे। एसडीओ भी लगातार स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से फीडबैक लेते रहे। यातायात डीएसपी भी लगातार मौनेटरिंग कर रहे थे। पहले दिन यातायात व्यवस्था काफी बेहतर रहा। एसडीओ द्वारा रूट डायवर्सन को लेकर जारी किए गए आदेश का भी काफी असर देखने को मिला। काफी कम संख्या में बड़ी वाहनों का आवागम जरी रहा। जुआड़ में दिखे मोटरसाईकिल चालक कंट्रक्शन एरिया में बीच-बीच की गली से निकलने वाले रास्ते को अभी तक बंद नहीं किया गया है। इस कारण मोटरसाईकिल का परिचालन जारी है। लेकिन भरावपर निकलने के लिए जुआड़ करते दिखे। लोग बैरेकेटिंग को हटाकर निकल रहे थे। पुलिस कर्मियों को रोकने में समस्या हो रही थी।