फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में राहुई थाना के अंतर्गत बरान्दी गांव के निवासी विजय कुमार की 16 वर्षीय पुत्री आज सुबह 7:00 बजे कंप्यूटर क्लास करने के लिए खंदक पर गई थी 11:30 बजे एक लड़का नूतन कुमारी के घर फोन से कहता है कि आपकी पुत्री आत्महत्या कर ली है जिसे मैं बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कर दिया हूं आप लोग जल्द से जल्द बिहारशरीफ के सदर अस्पताल आ जाइए लेकिन 16 वर्षीय छात्रा जो खंदक पर कंप्यूटर क्लास करने आई थी इस बीच कोई अनहोनी घटना घट जाने के बाद दो लड़के नूतन भारती को बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया फरार हो गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृतका को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि गाला पर काले धब्बे का निशान है इससे पता चलता है कि घाटी देकर मारा है या खुदकुशी किया है यह प्रश्न नालंदा जिला के प्रशासन के समक्ष बना हुआ है हम बिहार सरकार एवं नालंदा के जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि नूतन भारती के घटना को न्यायिक जांच हो और तह में जाकर जाँच करने की जरूरत है मृतका के परिवार को पूर्ण रूप से विश्वास है कि नूतन भारती को हत्या की गई है बिहार सरकार से मांग करते हैं कि मृतका के परिवार को 50 लाख एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी देने का काम करें इस मुसीबत की घड़ी में हम मृतका के परिवार के साथ खड़े हैं। गार्जियन से अनुरोध है कि बच्ची हो या बच्चा स्कूल या कोचिंग पढ़ने जाता है उस पर ध्यान जरूर रखें।
नूतन भारती की आत्महत्या या हत्या हुई है! सस्पेंस बना हुआ है!
0
75
RELATED ARTICLES