Thursday, November 14, 2024
Homeअभियानगाँव में हुई नुक्कड़ सभा , आइकॉन डा. मानव ने वोटरों को...

गाँव में हुई नुक्कड़ सभा , आइकॉन डा. मानव ने वोटरों को किया जागरुक !

करायपरसुराय ( नालंदा ) सभी ग्रामीण भाई वोट की असली क़ीमत जानें और देश के लोकतंत्र को और अधिक मज़बूत बनाएँ . मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए गाँव – शहर के सभी नागरिकों, मतदाताओं को आगे आने की ज़रूरत है .गाँव में हुई नुक्कड़ सभा , आइकॉन डा. मानव ने वोटरों को किया जागरुक !

उक्त बातें ज़िले के स्वीप आइकॉन सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने गुरुवार को प्रखंड के सतरजाबाग गाँव में में मतदाता जागरुकता नुक्कड़ सभा का विधिवत संचालन करते हुए व्यक्त की . उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्रामीण मतदाताओं से कहा कि आने वाले एक जून को नालंदा में चुनाव होना है . आप लोग जात पाँत , लोभ लालच से दूर रहकर स्वच्छ छवि के नेता का चुनाव करें ताकि बाद में पाँच साल तक पछताना न पड़े . हर एक मतदाता का वोट क़ीमती है इसलिए एक भी वोट बेकार न जाने पाए इसका ख़्याल सबको रखना होगा . डा. मानव, समाजसेवी विजय कुमार, उपेन्द्र कुमार, बिनोद कुमार आदि ने नुक्कड़ सभा में उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा पर्चा, पोस्टर के माध्यम से भी जागरुक किया . स्वीप गतिविधि के तहत उपस्थित महिला – पुरुषों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी सशक्त भूमिका तय करने का संकल्प लिया .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments