Friday, September 20, 2024
Homeकोरोनाएक भी मरीज मरने की सूचना नहीं 499 नए मरीज मिले तो...

एक भी मरीज मरने की सूचना नहीं 499 नए मरीज मिले तो 557 रिकवर हुए, एक्टिव केस 2685

बिहारशरीफ – कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में बुधवार को बड़ी राहत मिली है। 9 दिन बाद एक भी कोरोना से मरने की रिपोर्ट नहीं आई है। हलांकि संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी अभी भी बरकरार है लेकिन रिकवरी भी बड़ी संख्या में हो रहे हैं। कुल मिलाकर कहें तो कोरोना की स्थिति में अब सुधार हो रही है। कोरोना से मरने वालों की बात की जाय तो करीब 1 माह से प्रति दिन 5-8 मरीज की मरने की खबर मिल रही थी। एक महिने के दौरान मात्र 4 दिन ही ऐसा है जिस दिन कहीं से कोरोना से मौत की खबर नहीं आई है। 19 अप्रैल से लेकर 12 मई तक 112 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 22 अप्रैल, 28 अप्रैल, 2 मई एवं 12 मई को एक भी मरने का केस नहीं आया है। मरने वालों में अधिकांश लोग कोई न कोई क्रोनिकल डिजिज से प्रभावित थे। बुधवार को जिले से एक भी मरने की सूचना नहीं मिली है जबिक 499 नए केस मिलने के साथ 557 रिकवर भी हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या अब 2683 है। विगत एक सप्ताह से देखा जाय तो नए मरीज की तुलना में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। एक भी मरीज मरने की सूचना नहीं 499 नए मरीज मिले तो 557 रिकवर हुए, एक्टिव केस 2685
कोरोना संक्रमण में कमी आने का सबसे बड़ा उदाहरण एन्टीजने जांच रिपोर्ट है। विगत तीन दिनों से एन्टीजे जांच में पॉजिटिव की संख्या में काफी कमी आ रही है। पहले 150-250 के बीच प्रति दिन मरीज मिल रहे थे लेकिन 8 मई के बाद संक्रमितों में अचानक गिरावट आ गई है। 8 मई के 110 मरीज मिले थे, इसके बाद 9 को 69 और 10 को मात्र 71 मरीज संक्रमित मिले हैं। जबकि आरटीपीसीआर और ट्रूनेट में अभी भी संख्या बरकरार है लेकिन पॉजिटिव आने वाले रिपोर्ट का सैम्पल कब लिया गया था, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। सुत्र बताते है कि आरटीपीसीआर का रिपोर्ट एक सप्ताह से पहले नहीं आता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments