आज दिनांक 17,05,2022 को उदासीन महामंडल प्रबंध समिति की आवश्यक बैठक महामंडलेश्वर संत श्री बिवेक मुनि जी की अध्यक्षता मे अम्बेर संगत बिहार शरीफ के परिसर मे हूई। बैठक मे संगत की जर्जर स्थिति, अब्यवस्था,एवं कालांतर मे संगत की चल अचल सम्पत्ति के देखरेख के आभाव पर गहरी चिंता ब्यक्त की गई। बैठक के बादसंगत की सूरक्षा ,संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु उदासीन महामंडल प्रबंध समिति, एवं षडदर्शण बिश्व अखाड़ा परिषद द्वारा महंत सत्यानंद को इस अम्बेर संगत का महंत घोषित किया गया।एवं परम्परा बिधि अनुसार पूजन.हवन के साथ महंत सत्यानंद का तिलक चादर किया गया।
इस अवसर पर अखाढ़ा परिषद के रा.संयोजक महंथ प्रभु शरण दास(गूजरात),उदासीन समुदाय भेष भगवान एवंमठ मंदिर बचाओ अभियान समिति के रा. संयोजक स्वामी धर्मदास जी,महावीर मंदिर के महेंद्र दास जी ,भारत साधु समाज ,एवं षडदर्शन बिश्व अखाड़ा परिषद के बिहार प्रभारीतथा बिश्व हिंदु परिषद मार्गदर्शक मंडल बिहार के संयोजक महंथ दयानंद मुनि, हिंदु युवा वाहिनी बिहार के का.अधिकारी सह अखाड़ा परिषद के सह संयोजक अमर दास जी ,रामरतन कु. सिंह संटु सिंह,सूधीर पटेल,मून्नू यादव छोटे लाल यादव ,सूजय कुमार संगत सेवादार रामलाल ताँती आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।