Friday, September 20, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़नीतीश सरकार को हर वर्गों के विकास :-मंत्री श्रवण कुमार

नीतीश सरकार को हर वर्गों के विकास :-मंत्री श्रवण कुमार

बिहार की नीतीश सरकार को हर वर्गों के विकास की चिंता:-मंत्री श्रवण कुमार वेन प्रखंड के नोहसा पंचायत में विभिन्न योजनाओं
(1) ग्राम बुला बिगहा मे मेन रोड से ललन सिंह के घर होते हुए अवधेश पाल के घर तक मिटटी भराई ईट सोलिंग एवं पुलिया निर्माण कार्य का
(2)ग्राम बुला बिगहा मे नल जल टावर से हरवस बिगहा रोहतक मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग कार्य निर्माण का
(3) ग्राम बुला बिगहा मे में रोड से स्कूल होते हुए श्री सियाशरण पाल के खेत तक मिटी भराई एवं फेवर ब्लॉक सोलिंग कार्य निर्माण का
(4)ग्राम बसंतपुर में मेन रोड से श्री राम विलास सिंह के घर तक मिटी भराई एवं फेवर ब्लॉक सोलिंग कार्य निर्माण का
(5)ग्राम बसंतपुर मे सतीश सिंह के घर से हरवंश बिगहा रोड तक मिटी भराई एवं फेवर ब्लॉक सोलिंग कार्य निर्माण का
(6)ग्राम नोहसा मे पंचायत सरकार भवन के नजदीक आर सी सी पुलिया मिटी भराई एवं ईट सोलिंग कार्य निर्माण का
(7)ग्राम नोहसा मे मुख्य सड़क से डब्ल्यू पी यू भवन के निकट आर सी सी पुलिया मिटी भराई एवं ईट सोलिंग कार्य निर्माण का
(8)ग्राम पंचायत नोहसा के ग्राम नोहसा मे डब्ल्यू पी यू भवन कार्य निर्माण का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विकास को लेकर हर वर्गों हर क्षेत्रों के विकास को बिहार की सरकार की कृतसंकल्पित है बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है आज़ादी के बाद बिहार में सबसे ज्यादा विकास नीतीश सरकार ने किया है हमारी सरकार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती है बिहार की योजनाओं का अनुसरण आज देश में हो रहा है विकास के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार आज देश में अग्रणी राज्य है आज हमलोगों ने कुल 82 लाख 5 हजार की योजनाओं का उद्घाटन किया है तथा कई विकास योजनाओं को जनता को समर्पित किया है।इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रंजू देवी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल प्रमुख प्रतिनिधि लक्ष्मन प्रसाद मुखिया विनोद कुमार जितू मांझी निरज कुमार कारू तांती अविनाश कुमार रामकुमार सिंह भगेरन पाल रंजन कुमार निरंजन कुमार विनोद सिंह नागमणि प्रसाद राजेश कुमार शैलेन्द्र पाल नवल सिंह मो कलीम अख्तर दीपक दास डा मिथलेश प्र रविन्द्र सिंह मुनचुन सिंह शैलेन्द्र सिंह शशि सिंह मनू प्रसाद विनोद सिंह महेंद्र प्रसाद शैलेंद्र प्र विजय सिंह शम्भू पासवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments