नीतीश सबके हैं,,,,न्याय के साथ विकास की हुई जीत – -धनंजय देव
बिहार विधानसभा उपचुनाव – जनता नें फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को रफ्तार देने के लिए जनता नें NDA समर्थित उम्मीदवार कुश्शेवर स्थान से अमन भूषण हजारी और तारापुर से राजीव कुमार सिंह को जिताया। इस मौके पर जनता दल (यूo) नालंदा के मुख्य कार्यालय, बिहार शरीफ में जदयू कार्यकर्ताओं नें एक दूसरे को अबीर लगाकर,,, एक दूसरे को दी बधाई,, उसके बाद विजय जुलूस निकालकर एवं पटाखे फोड़े,,,
इस अवसर पर युवा जनता दल यूनाइटेड, नालंदा के पूर्व लोकसभा प्रभारी धनंजय देव नें कहा कि बिहार में नया के साथ विकास की जीत हुई है लोगों ने जंगलराज के लोगों को सत्ता से बाहर बिठाने का काम किया है बिहार के लोगों को नीतीश कुमार जी का मॉडल पसंद है बिहार के गांव को स्मार्ट बनाने को लेकर सरकार कृत संकल्पित है और इसी का परिणाम है कि लोग नीतीश कुमार जी का नेतृत्व को पसंद करते हैं इस अवसर पर छात्रवृत्ति पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष सनी पटेल दीपक कुमार दीपक पाठक सौरभ कुमार पीयूष पासवान सौरव प्रकाश नीतीश ठाकुर विकास वर्मा अश्वनी कुमार सिन्हा संजीत यादव किशोर कुणाल सनी शर्मा सोनू कुमार गौरव यादव पिंटू कुमार मनीष कुमार अंकुर कुमार सूरज कुमार पवन शर्मा सागर कुमार