बीते 29 जुलाई को देश की राजधानी नई दिल्ली में विश्व युवा केंद्र परिसर में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। आयोजित इस सम्मान समारोह में सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।इसके बाद कार्यक्रम में देश विदेश से आए युवाओं को जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है उन्हे कलाम रत्न से नवाजा गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, विशिष्ट अतिथि के तौर पर अरुणाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ साकेत कुशवाहा, असम विश्वविद्यालय के प्रो डॉ अर्चना भट्टाचार्जी ने हिस्सा लिया। आपको बता दें की आयोजित कार्यक्रम में 4 कैटेगरी में अवार्ड दिया गया । जिसमे से बिहार के नालंदा जिला के मूल निवासी नितेंद्र कौशिक को उनके समाज के प्रति विशिष्ट कार्यों के लिए डॉ कलाम यूथ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। जबकि वही ये सम्मान बिहार के अन्य 15 और पूरे देशभर के 28 राज्यों से आए हुए प्रतिभागियों को मिला। नालंदा के लिए ये गौरव की बात है उनके जिले में एक ऐसा लाल है जिसने अपने राज्य के लोगों के निस्वार्थ भाव से बेहतर कार्य किया है जिसके लिए उन्हें इतने बड़े अवार्ड से नवाजा गया। वहीं इस सम्मान को पाने के बाद श्री कौशिक अपने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि विश्व युवा केन्द्र, नई दिल्ली में मुझे डॉक्टरकलामयुथ_रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। ये सम्मान मेरा नहीं है। ये सम्मान उन सभी का है जो इस पथ पर मेरे सहयोगी थे और जो हैं, सभी लोग हमेशा कदम से कदम मिलाकर, कंधे से कंधे मिलाकर साथ चले। उन सभी के बगैर कुछ सम्भव नहीं था, उन सभी के बगैर मैं शून्य हूँ। इस सम्मान को मैं पीपल फॉर ह्यूमैनिटी और जीवन-रक्षक परिवार के सभी सदस्यों को समर्पित करता हूँ। साथ ही साथ कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस के निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों के प्रति दिल के अंतःकरण से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने इस सम्मान के लिए मेरा चुनाव किया। साथ ही पूरे नालंदा जिला वासियों का मैं दिल से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही मैं ख़्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया।
डॉ कलाम यूथ रत्न सम्मान से सम्मानित हुए नालंदा के नितेंद्र कौशिक
0
0
RELATED ARTICLES