श्री चैती दुर्गा मंदिर भुताहा तालाब का नवां दिन दिवसीय वार्षिकोत्स्व 8 फरवरी कों कलश यात्रा और गौरी पूजन, सर्व वेदी पूजन के साथ शुरू होगा।
रांची :- श्री चैती दुर्गा मंदिर भुताहा तालाब का नवां दिन दिवसीय वार्षिकोत्स्व 8 फरवरी कों कलश यात्रा और गौरी पूजन, सर्व वेदी पूजन के साथ शुरू होगा।महोत्सव के दूसरे दिन 9 फरवरी कों सुबह माता का महा स्नान कई पवित्र नदियों के जल के साथ होगा। इसके बाद सर्व वेदी पूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ, आरती, पुष्पाजलि किए जाएंगे।महोत्सव के तीसरे दिन 10 फरवरी कों दोपहर 1:00 बजे महा भंडारा किया जाएगा और हवन पुष्पाजलि के साथ ही संध्या 1:00 बजे महाआरती किया जाएगा।
महोत्सव कों लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह) ने बताया की महोत्सव के सभी कार्यक्रम पूरी जोर शोर की जा रही है। उन्होंने कहां जिन भी मां भवानी के भक्तों कों कलश यात्रा में भाग लेना है वो श्री चैती दुर्गा मंदिर आकर मंदिर के पुजारी जी से संपर्क कर सकते है।