जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह ने आज भूमि विवाद से संबंधित विवादों के निराकरण एवं मध निषेध अधिनियम के तहत जप्त वाहनों की नीलामी की समीक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भूमि विवाद से संबंधित संभावित संवेदनशील मामलों में स्वयं पहल कर स्थल जांच करते हुए निराकरण हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। राजस्व से संबंधित विभिन्न स्तर के न्यायालय में जमीन से संबंधित वादों को सुनवाई की प्रक्रिया पूर्ण कर सक्षम स्तर से निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भरण पोषण अधिनियम के तहत प्राप्त मामलों की सुनवाई कर तार्किक परिणति हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया। ऐसे उपयुक्त मामलों में जानकारी मिलने पर स्वत: संज्ञान लेकर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।मध्य निषेध अधिनियम के तहत जप्त किए गए वाहनों को राज्यसात करने के लिए त्वरित प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही राज्यसात किए गए वाहनों की विधिवत नीलामी हेतु निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया।बैठक में अपर समाहर्ता, विधि शाखा प्रभारी, उत्पाद अधीक्षक तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जुड़े थे।
मंत्री श्रवण कुमार को कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
नालंदा – मंत्री श्रवण कुमार पहुँचे बिहारशरीफ, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत, गिनायी सरकार की उपलब्धि, दूसरी बार मंत्री बनने के बाद बिहारशरीफ सर्किट हाउस पहुँचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में 9 प्रतिशत से बढ़कर 17 प्रतिशत हरियाली परत हो गई है । उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत राज्य में वृक्षारोपण, आहार, पाइन, तलाव के साथ जल संचय और चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में हो रहे नल जल कार्य को प्रधानमंत्री सहित पूरे देश के लोगों ने सराहा है । उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार के शासनकाल में न्याय के साथ विकास का कार्य किया जा रहा है। सात निश्चय पार्ट टू का भी काम तेजी से करना है। हर गांव में बिजली तो पहुंच गई अब हर हर गांव में टोलो में हमारी सरकार सौर ऊर्जा से रौशन करेगा है। बिहार में जो भी अधूरे कार्य है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा । किसानों की हालत और सुधरेगी हर नौजवानों को काम मिलेगा सरकार का जो लक्ष्य है उसको जरूर पूरा करेंगे।

आगामी पैक्स निर्वाचन एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने

जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरिप्रसाथ एस ने आज आगामी पैक्स निर्वाचन एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।15 फरवरी को विभिन्न प्रखंडों के 15 पैक्सों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए मतदान होना है। वस्तुतः 18 पैक्सों में निर्वाचन होना था, जिसमें से 3 पैक्स- गोमहर पैक्स एकंगर सराय, नई पोखर पैक्स राजगीर एवं नगर पंचायत पैक्स इस्लामपुर में एकल नामांकन होने के कारण पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध रूप से हुआ है। शेष 15 पैक्सों में 15 फरवरी को मतदान होगा। इन सभी पैक्सों के लिए कुल 57 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रातः 6:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक होगा तथा मतदान के तुरंत बाद उसी दिन मतगणना की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।पैक्स का निर्वाचन स्थानीय एवं जमीनी स्तर पर होता है, इसलिए विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से सभी संबंधित पदाधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया आगामी 16 फरवरी को सरस्वती पूजा का आयोजन निर्धारित है। इस अवसर पर गृह विभाग द्वारा प्राप्त सभी निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
सरस्वती पूजा के अवसर पर डीजे का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए पूजा से पूर्व ही सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी उन्हें देने का निर्देश दिया गया। किसी भी तरह के जबरन चंदा वसूली पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया। ऐसा कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
सभी जगह स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को लगातार सजग सतर्क रहते हुए चौकसी बरतने को कहा गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को लगातार भ्रमणशील रहकर चौकसी एवं निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।
समीक्षा बैठक किया गया प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर इस्लामपुर नगर पंचायत में बैंकर्स के साथ
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करने हेतु इस्लामपुर नगर पंचायत में बैंकर्स के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ इस्लामपुर सुमित कुमार, वरीय उपसमाहर्ता (बैंकिंग) नवीन कुमार पांडेय, एलडीएम रत्नाकर झा एवं कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार उपस्थित थे। प्रशिक्षु आईएएस सुमित कुमार ने बैंकों को सरकारी योजनाओं के प्रति संवेदनशील होने को कहा तथा स्वनिधि योजना में खराब प्रदर्शन पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने नगर निगम बिहार शरीफ की तर्ज पर लगने वाले स्वनिधि शिविर में भाग लेकर आवेदनों को त्वरित निष्पादित करने को कहा। वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) द्वारा बताया गया कि बैंको द्वारा वेंडरों को वापस लौटा दिये जाने के संदर्भ में निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही थी। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी इस्लामपुर नगर पंचायत के पत्र के अनुसार स्वनिधि योजना में नगर पंचायत इस्लामपुर के 357 वेंडर्स के आवेदनों में 338 आवेदन लंबित है। अंतः नगर निगम बिहारशरीफ की तर्ज पर स्वनिधि शिविर आयोजित कराने का निर्देश दिया गया। एलडीएम ने बैंकर्स को स्वनिधि योजना से संबंधित जानकारी दी जिससे कि आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। स्वनिधि शिविर के माध्यम से सभी वेंडरों का संबन्धित बैंक मे खाता खुलवाया जाएगा। छूटे हुए वेंडरों के पहचान के लिए भी नगर पंचायत को वार्डस्तरीय अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया। लक्ष्य है कि सभी इच्छुक वेंडरों का इस योजना के तहत मुफ्त आनलाईन आवेदन किया जाये।उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में काफी लोगों की नौकरी चली गई तो कइयों के कारोबार चौपट हो गए. ऐसे में आर्थिक रूप से खुद के पैरों पर खड़ा होने के लिए यह एक बेहतरीन योजना है, जिसमे लोन के माध्यम से वेंडर्स स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे.
इसके तहत दस हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है. इसमें एक साल तक कोई पैसा नहीं देना होता है और एक साल के बाद आसान किश्तों में रकम चुकानी पड़ती है. जिसमें ब्याज दर काफी कम है. साथ ही अगर व्यक्ति समय से यह लोन चुका देता है तो ब्याज पर छूट भी मिलती है. इसके अलावा व्यक्ति भविष्य और बड़े लोन के आवेदन की योग्यता भी प्राप्त कर लेता है.
वाहन चेकिंग 28 वाहनों से 25000 रुपए का चालान कटा
बिहारशरीफ नालंदा – जय गोविंद सिंह यादव थानाध्यक्ष यातायात ने बताया की आज दिनांक 11/02/2021 को खंदक मोड़ के पास वाहन चेकिंग की गई जिसमें 18 मोटरसाइकिल से बिना हेलमेट के 18000 रुपए तथा 1 मोटरसाइकिल से 2000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। एवं लहैरी थाना से भरावपर अस्पताल चौराहा भैंसासुर अंबैर चौक होते हुए गढ़पर के रास्ते खंदक मोड़ तक 10 वाहनों का नो पार्किंग का चलान काटा गया जिसमें 7 मोटरसाइकिल तथा 3 फोर व्हीलर कुल 10 वाहनों से 5000 रुपए कुल 28 वाहनों से 25000 रुपए का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया ।

37 वें तीसरे दिन भी तीन कृषि काला कानून के खिलाफ धरना जारी रहा
आज के धरना की अध्यक्षता गांव बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने किया उन्होंने बताया कि हमारा यह आंदोलन पूरे देशवासी के हितों की रक्षा की लड़ाई है और उनके भविष्य की लड़ाई है इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा धरना को संबोधित करते हुए किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णम ने कहा कि प्रधानमंत्री आंदोलन जीबी परजीवी शब्द गडकर देश के तमाम आंदोलनकारियों को अपमानित किया है उन्होंने बताया कि यह सिर्फ और सिर्फ अदानी अंबानी के हितों में लगातार कानून बना रहे हैं । धरना में फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के सचिव रामदेव चौधरी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट खेती से पूरा उपज पूंजीपतियों के अधीन होगा । धरना को खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी का संबोधन आजादी की लड़ाई लड़ने वालों तमाम शहीदों को अपमानित किया है ।
धरना को राम अवतार सिंह ,नरेश यादव, प्रोफ़ेसर शिव कुमार यादव, हरिशंकर प्रसाद ,परमेश्वर प्रसाद, अनिल यादव मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद चांद ,सुधीर यादव, राकेश प्रसाद , रूप आनंद प्रसाद, रमापति शुक्ल आदि ने संबोधित किया धरना में सभी धरनार्थियों ने एक स्वर से कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है उसी की कड़ी में हरगावां दोहरी (सारे थाना के अंतर्गत) हुई हत्या की घटना की निंदा की गई तथा आरक्षी अधीक्षक से मांग की गई कि इस हत्या की घटना को स्वयं जांच कर सारे थाना प्रभारी को अविलंब निलंबित किया जाए ।
पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन।
आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बिहार शरीफ में नालंदा मैं एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता, हमारे मार्गदर्शक प्रखर राष्ट्रवादी पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन। दीनदयाल उपाध्याय जी संगठन के शिल्पकार थे। अटल जी ने उनके बारे में कहा था- ‘वे संसद सदस्य तो नहीं थे, किन्तु संसद सदस्यों के निर्माता थे।’ राष्ट्रभक्त मनीषी दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को करोड़ों कार्यकर्ता समर्पण दिवस के तौर पर याद करते हैं। इस अवसर पर बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष हम सब उनके बड़े भाई पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन जी बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री अजय यादव जी जिला के अध्यक्ष प्रोफेसर रामसागर सिंह जी जिला महामंत्री राजेश्वर सिंह जी जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार श्याम किशोर सिंह जी अमरकांत भारती शैलेंद्र कुमार तेजस्विता राधा डॉक्टर आशुतोष कुमार अमरेश कुमार धीरज पाठक सोनू कुमार प्रणव कुमार इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे

सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने लोकसभा में नियम 377 के तहत मामला उठाया
नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने लोकसभा में नियम 377 के तहत मामला उठाते हुए कहा कि हमारा देश जातिगत समाज है। अब प्रश्न यह उठता है कि किन-किन जातियों की संख्या कितनी है, प्रजातांत्रिक व्यवस्था में यह होना अनिवार्य भी है। क्योंकि संख्या बल ही समाज में उस जाति के अस्तित्व का निर्धारण करता है। मुख्यतः आरक्षण को ही आधार मान लिया जाए तो अजा/अजजा/ओबीसी और जनरल कैटेगरी की व्यवस्था हमारे संविधान में दिया गया है। यह संविधान की मूल व्यवस्था और भावना भी निहित है। अतः अगर देश में अजा/अजजा/ओबीसी और जनरल कैटेगरी की जाति आधारित जनगणना कर आँकड़े जुटा लिए जाएं, तो आगे यह आसान होगा कि आरक्षण व्यवस्था एवं अन्य सरकारी सुविधाओं में किसी कैटेगरी की अनेदेखी तो नहींे की जा रही है।
श्री कुमार ने कहा कि इसी को आधार मानकर हमारे नेता एवं मा0 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार विधानसभा एवं अन्य सभी प्लेटफार्म पर यह माँग उठाते आ रहे हैं कि एक बार केन्द्र सरकार जातिगत आधारित जनगणना अवश्य कर ले। इससे सारी स्थिति साफ हो जायेगी और किसी प्रकार का जो दुविधा (कंफ्युजन) लोगों में हो रहा है वह समाप्त हो जायेगा। इससे सरकार को योजना बनाने में भी सहायता मिलेगी। ऐसा नहीं है कि पहले कभी जातिगत जनगणना नहीं हुई है। 1931 में पहली बार ब्रिटिश सरकार द्वारा ऐसी ही जनगणना हुई थी। इसमें यह तथ्य सामने आये कि ओ.बी.सी. 52 प्रतिशत, एस.सी. 15.5 प्रतिशत और एस.टी. लगभग 7 प्रतिशत की आबादी के अनुपात में हैं। सम्भवतः यही आधार मंडल कमीशन में भी आया था। यूपीए सरकार द्वारा वर्ष 2011 में सोसियो इकोनाॅमिक और जाति आधारित जनगणना कराई गई। किन्तु सरकार का मानना है कि उसमें बहुत अधिक त्रुटि है लगभग 8 करोड़ 20 लाख डाटा में त्रुटि होने के कारण इसे कोई सही आधार नहीं माना जा सकता है। इसलिए सरकार इसे पूर्ण रूपेण प्रकाशित नहीं कर रही है। कुछ पैरा तो प्रकाशित किये गये, लेकिन जातिगत आँकड़ों को रोक लिया गया है।

उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना में सरकार की तीन एजेंसियां काम कर रही थीं। ग्रामीण क्षेत्रों की जनगणना रूरल डिपार्टमेंट के हाथों में थी, शहरी क्षेत्र की जनगणना हाउसिंग एवं अरबन डिपार्टमेंट के हाथों में थी एवं जातिगत आँकड़े के लिए गृह मंत्रालय के अंतर्गत रजिस्ट्रार जनरल एवं जनगणना आयुक्त, भारत सरकार के हाथों में था। आँकड़े को करीब तीन साल तक रोके रखा गया। काफी हो-हल्ला के बाद फिर 2014 में इसे नीति आयोग को विश्लेषण के लिए सौंपा गया। तथा बाद में सामाजिक न्याय और अधिकारिता एवं जनजातीय मंत्रालय की एक एक्सपर्ट कमेटी गठित कर उसको निगरानी दी गई। अब कहा जा रहा है कि आँकड़े त्रुटिपूर्ण हैं और इससे सही आँकड़े पर पहुंचना मुश्किल है।
मा.सांसद महोदय ने सरकार से माँग किया कि 2021 की प्रस्तावित राष्ट्रीय जनगणना में जातिगत आधारित जनगणना को भी शामिल किया जाय। इस तरह से समाज में लोगों के भिन्न-भिन्न राय जो आ रहे हैं उनको पूर्ण आँकेड़ मिल जायेंगे साथ ही सुप्रीम कोर्ट भी चाहता है कि रिजर्वबेेशन एक साइंटीफिक आधार होना जरूरी है। जातिगत जनगणना के आँकड़े, सुप्रीम कोर्ट की मांग को भी पूरा करेगा।

डाक जीवन बीमा प्रीमियम ड्राइव में डाककर्मी हुए सम्मानित
दिनांक 4/01/ 2021 से 16/01/2021 के बीच चलाए गए डाक जीवन बीमा ड्राइव के तहत ₹250000 के प्रीमियम कलेक्शन करके प्रधान डाकघर के राजू सिंह एवं मंडलीय कार्यालय के रंजन कुमार ने सर्वाधिक प्रीमियम कलेक्शन करके पूरे नालंदा मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके लिए डाक अधीक्षक नालंदा के द्वारा डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डाक अधीक्षक श्री उदयभान सिंह ने बताया कि भारतीय डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा आम लोगों के लिए काफी लाभकारी है जिसमें कम प्रीमियम एवं अधिक बोनस के तहत लोगों के जीवन की गारंटी प्रदान करती है। इसीलिए प्रत्येक लोग को डाक जीवन बीमा अवश्य लेना चाहिए। इस मौके पर पोस्टमास्टर श्री अमलेश कुमार, राकेश रंजन, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

जिला प्रशासन के द्वारा सरस्वती पूजा पंडालों में ध्वनि यंत्र लगाने पर रोक .

सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अनुमंडल स्तर से लेकर थाना स्तर तक शांति समिति का बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा सरस्वती पूजा के दौरान पूजा पंडालों में साउंड एवं डीजे बजाने पर पूर्णता रोक लगाई गई है जिसको लेकर जिले के विभिन्न ने थाना के द्वारा डेकोरेशन दुकानदारों को साउंड जमा कराने का आदेश दिया गया है जिसको लेकर जिला डेकोरेशन संघ के द्वारा बैठक आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रविंद्र कुमार के द्वारा किया गया इस मौके पर संरक्षक चिंटू यादव ने बताया कि सरस्वती पूजा मे बाजा नहीं लग सके इसलिए सभी दुकानदारों को नालंदा जिला के विभिन्न थानो से साउंड जमा करने के आदेश आया है इस पर जिला डेकोरेशन संघ के द्वारा दुकानदारों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि किसी भी हलात मे कोई भी दुकानदार साउंड का एक भी समान थाना मे जमा नहीं करेंगे और अनुमंडल पदाधिकारी के लिखित आदेश के बिना किसी भी पूजा पंडाल को समान नहीं दिया जाएगा और कोई भी दुकानदार अगर बिना अनुमति के समान देते है तो वह दुकानदार खुद जिम्मेदार होगे इस मौके पर सचिव रंजीत कुमार मिडिया प्रभारी, मो.गोल्डन उपाध्यक्ष, विपिन कुमार कोषाध्यक्ष,सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा कृष्णा प्रसाद धर्मराज प्रसाद पप्पू आदि लोग मौजूद थे