Saturday, July 5, 2025
No menu items!
No menu items!
Home Blog Page 733

 पुलवामा के शहीदों को बीजेपी प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर समापन सत्र में दी गई श्रद्धांजलि।

भारतीय जनता पार्टी बिहार शरीफ महानगर उत्तरी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में समापन सत्र में पुलवामा हमले के शहीदों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई श्रद्धांजलि।आज भारतीय जनता पार्टी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षक वर्ग के दूसरे दिन प्रशिक्षक के रूप में प्रथम सत्र में जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह एवं दूसरे एवं अंतिम सत्र में जिला उपाध्यक्ष अमरकांत भारती ने मंडल के कार्यकर्ताओं संबोधित कर प्रशिक्षित किया। आज के सत्र में पंचायती राज व्यवस्था, किसान उत्पादक संगठन (FPO), भारतीय जनता पार्टी का इतिहास, पार्टी की विचारधारा, कार्यकर्ताओं का कर्तव्य जैसे विषयों पर वक्ताओं ने विस्तृत चर्चा की। पुलवामा  के शहीदों को बीजेपी प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर समापन सत्र में दी गई श्रद्धांजलि।  धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने शिविर में सम्मिलित होने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के प्रति निष्ठावान रहकर कर्मठता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश में एकमात्र राजनीतिक दल है जहां मेहनती कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है, इसलिए हमसभी कार्यकर्ताओं का भी दायित्व है कि पार्टी की मजबूती के लिए निस्वार्थ भाव से, समर्पित भाव से कार्य करते रहें। आज भारत सरकार द्वारा सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है,हमसभी कार्यकर्ता जरुरतमंद लोगों को, विशेषकर अत्यंत पिछड़े, गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता प्रदान करें। कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष भेषनाथ प्रसाद,रंजू कुमारी,नगर मंत्री अमित शान सिंह, विश्वनाथ कुमार, अनिल कुमार मार्शल,रामजतन आर्य, मोनू कुमार,ओम प्रकाश मालाकार,गौरी देवी, प्रेमलता देवी,अरूण कुमार, प्रकाश कुमार,सौरभ कुमार बिट्टू, प्रहलाद कुमार, विकास कुमार,अनुपम राज, जवाहर प्रसाद,आशीष कुमार, अमित कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर मंडल प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ

आज दिनांक 14 फरवरी2021 को बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल मोरातालाब दूसरे दिन क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर मंडल प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भाजपा के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया ,इस कार्यक्रम के प्रथम वर्ग अमित गौरव उर्फ गोपी जिला प्रवक्ता भाजपा, एवं जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार , जिला मंत्री मदन प्रसाद सिंह मंडल के संयोजक ने संयुक्त रूप से वर्ग की उद्घाटन किया गया, प्रशिक्षण वर्ग के अध्यक्षता कर रहे मंडल संयोजक ने आए हुए मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किए , प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र लेने की घोषणा किए वर्ग में मंडल के सभी पदाधिकारी गण एवं मोर्चा के सभी अध्यक्ष गण और पूर्व मंडल के अध्यक्ष उपस्थित हुए , शुरुआत वंदे मातरम गीत से लेकर वर्ग गीत से शुरुआत की गई ,

क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर मंडल प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ  क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर मंडल प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ

उसके बाद प्रथम सत्र का वर्ग अमित कुमार गौरव उर्फ गोपी ने आज भारतीय जनता पार्टी पंचायती राज प्रकोष्ठ एवं किसान एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठन पर विशेष पूर्वक विस्तार से चर्चा किए ,एवं दूसरे वर्ग की शुरुआत जिला के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार जी ने भारत की वैचारिक मुख्यधारा एवं हमारी कार्यपद्धती अधिष्ठान एवं हमारा दायित्व भारत आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर बिहार पर विस्तार पूर्वक उन्होंने बताने का काम किए आए हुए वर्ग प्रशिक्षण में उनकी बातों को विस्तार पूर्वक सुनने का काम किए, और संकल्प के साथ अपने अपने गांव एवं बूथों पर जाकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिए, एवं देश एवं राज्य में जो योजनाएं चल रही है उसके बारे में जाकर अपने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनताओं के बीच जाकर बताने एवं उन्हें लाभ दिलाने का काम करेंगे और भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे आगामी पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक पंचायत प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी का जीत कर आए उसके लिए कार्य करेंगे, सौरभ कुमार महामंत्री रजनीश कुमार उदय कांत पांडे ओमकार गिरी सुरेंद्र पांडे वीरेंद्र कुमार सिंह अरविंद सिंह धर्म देव सिंह रामनंदन प्रसाद जेबुल देवी मुंद्रिका सिंह भरत कुमार सिंह करण कुमार चंदन कुमार गीता देवी सभी उपस्थित हुए

तीनों काला कृषि एक कानून के खिलाफ धरना

प्रकाश नाथ दिनांक 14 22021 अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा की ओर से आज 40 में दिन भी अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट तीनों काला कृषि एक कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा आज के धरना की अध्यक्षता वी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने किया धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने बतलाया कि आज पूरे देश के अंदर अराजकता का माहौल है संविधान को बदलने की साजिश की जा रही है आंदोलनकारियों पर दमनकारी नीति अपना कर आंदोलन करने की आजादी को भी समाप्त करना चाह रही है उनके राज में काला धन वापस नहीं आया ना किसी काला धन रखने वालों वालों को गिरफ्तार किया गया ना महंगाई घटना गौ हत्या पर पाबंदी लगा और ना ही देश के चौतरफा देशों से सामान्य स्थिति बना पाई इन्होंने नोटबंदी लाया जीएसटी लाया और अब तीनों काला कानूनी लाकर किसानों के ऋण को ही खत्म करने पर आमदा है धरना को फुटपाथ ई बेन 10 यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने संबोधित करते हुए बताया कि देश के अंदर जो जो कानून मोदी लाए हैं उससे देश के तमाम नागरिकों को तो पैदा नहीं हुआ चंद मुट्ठी भर अडानी अंबानी को ही फायदा मिला है धरना को महेंद्र प्रसाद नरेश यादव राकेश प्रसाद लूंगी शर्मा अविनाश कुमार अर्जुन पासवान सुनैना देवी आदि ने संबोधित किया मोहम्मद अब्दुल्ला ने बतलाया देश के अंदर संविधान को समाप्त करने की साजिश है और आंदोलन को जमीन दूर करने के लिए तीनों कानून लाया गया है इस कानून से एम एस पी आवश्यक वस्तु अधिनियम समाप्त हो जाएगी सभी वक्ताओं ने एक स्वर से संकल्प लिया कि जब तक तीनों काला कानून वापस नहीं होगा हमारा यह धरना का कार्यक्रम जारी रहेगा राज किशोर प्रसाद

समारोह पूर्वक मनाई गई संतराम बीए की जयंती

● शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीता है वह दहाड़ता है ● समतामूलक समाज के महान पथप्रदर्शक थे संतराम बीए,आज दिनांक 14 फरवरी 2021 को बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के द्वारा साठोपुर वियवानी स्थित प्रजापति समाज के भूमि पर संतराम बीए की 134 वीं जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन पंडित ने किया।
उद्घाटन करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ने महात्मा संतराम बीए जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर तथा मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर समारोह के अध्यक्षता करते हुए प्रजापति समिति के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन पंडित ने कहा कि संतराम के पदाचिंहों पर चलकर ही सर्वसमाज का उत्थान हो सकता है। उन्होंने कहा कि अतिपिछडा समाज को एकजुट होकर संविधान निर्माता सभा के पिछड़ी जाति के एकमात्र प्रतिनिधि संतराम बीए के पदचिन्हों पर चलकर ही कमजोर वर्ग का सर्वांगीण विकास सम्भव है और हम लोगों को उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। जयंती समारोह के उद्घाटन कर्ता जदयू के जिलाध्यक्ष माननीय सियाशरण ठाकुर ने उपस्थित लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने महापुरुषों को याद रखते हुए समाज को जोड़ने का निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रांत के होशियारपुर जैसे छोटे से गांव में जन्मे महामानव संतराम बीए जाति-पाति के खिलाफ काफी मुखर रहे और उन्होंने जाति तोड़क मंडल की स्थापना की थी। उन्होंने सर्व समाज को जागरूक करते हुए लोगों को संगठित और शिक्षित होने पर ज्यादा बल दिया। संतराम जी ने सर्वसमाज को एक दिशा दी है।

समारोह पूर्वक मनाई गई संतराम बीए की जयंती

मौके पर समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीता है वह दहाड़ता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक समानता के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें जिससे बच्चे आगे चलकर अपना सर्वांगीण विकास कर सके। शिक्षा चेतना को भी जागृत करता है। महात्मा संतराम बीए जी समतामूलक समाज के महान पथ प्रदर्शक एवं समता के मसीहा थे। वे निर्भीक, निडर एवं बेबाक वक्ता ही नहीं बल्कि कलम के सिपाही भी थे। उन्होंने लेखिनी को ही अपने संघर्ष का अस्त्र-शस्त्र बनाकर राष्ट्र को जगाने का महान कार्य किया। संतराम बीए जी एक महान कर्मवीर सच्चे राष्ट्र निर्माता थे।मौके पर साहित्य मंडली शंखनाद के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि महात्मा संतराम बीए समाज एवं राष्ट्र के सजग प्रहरी थे। उनके जीवन में समाज एवं राष्ट्र हित ही सर्वोपरि था। उन्होंने हासिये पर धकेले गये लोगों को ज्ञान-विज्ञान की ऊर्जा से ताकतवर बनाने का कार्य किया। संतराम बीए जी का नाम सांस्कृतिक एवं सामाजिक आजादी की ज्योति जलाने वालों में बड़े ही अदब, सम्मान एवं क्रांति की मशाल के रूप में जाना जाता है।प्रजापति समन्वय समिति के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षित होने और संगठित होने के साथ राजनीतिक पावर भी हाथ में होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो कौम राजनीति करती है, वह आगे जाती हैं और जो कौम राजनीति नहीं करती हैं, वह कौम समाप्त हो जाती हैं।इस अवसर पर जदयू के जिला महासचिव रंजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, किशोरी पंडित, अनुज पंडित,उपेंद्र पंडित, महेश पंडित, सुनील पंडित, प्रवीण कुमार, सौखी पंडित, कुंदन कुमार, अवधेश पंडित, श्याम पंडित, रवि पंडित सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

नालंदा ब्लड बैंक के संस्थापक डॉ अजय कुमार , ब्रिलियंट ग्रुप के निर्देशक डॉ धनंजय कुमार और तेतरी देवी ने सयुंक्त रूप से किया ब्रिलियंट लाइब्रेरी का उद्धघाटन

ब्रिलिएंट लाइब्रेरी भविष्य बनाने को देते हैं अवसर- डॉ शशिभूषण
कचहरी रोड स्थित आज दिनांक 14 फरवरी 2021 को ब्रिलियंट लाइब्रेरी का उद्धघाटन नालंदा ब्लड बैंक के संस्थापक डॉ अजय कुमार , ब्रिलियंट ग्रुप के निर्देशक डॉ धनंजय कुमार और तेतरी देवी ने सयुंक्त रूप से किया ब्रिलियंट लाइब्रेरी का उदघाटन करते हुए डॉ अजय ने कहा कि ब्रिलियंट लाइब्रेरी विद्यार्थियों को अपने कौशल व अन्य क्षमताओं को विकसित करने के लिए ठोस धरातल उपलब्ध करवाएगा और इनके इसी कौशल से बिहार का विकास और समृद्ध होगी ।
इसअवसर पर ब्रिलियंट ग्रुप के निर्देशक डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि आज नई पीढ़ी के युवाओं में पुस्तक पठन , स्व पठन की आदतों को प्रोत्साहित करना चाहिए क्योंकि यह विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता में विचरण करने का माध्यम है इसी कड़ी को मजबूती प्रदान करने के लिए ब्रिलिएंट लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया ।

नालंदा ब्लड बैंक के संस्थापक डॉ अजय कुमार , ब्रिलियंट ग्रुप के निर्देशक डॉ धनंजय कुमार और तेतरी देवी ने सयुंक्त रूप से किया ब्रिलियंट लाइब्रेरी का उद्धघाटन
इस अवसर पर उपस्थित ब्रिलियंट लाइब्रेरी के संस्थापक डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि ब्रिलियंट लाइब्ररी में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पढ़ने की सुविधा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है साथ में कॉन्पिटिटिव स्टूडेंटस के लिए मंथली क्विज़ कि भी सुविधा होगा एवं पहले नामांकित विद्यार्थियों को गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा।
इस उद्धघाटन समारोह में रंजय सिंह , विजय कुमार ,पवन कुमार , नज़ीफ़ा खातून, किशोर पांडे ,
राकेश रोशन , सना तबस्सुम ,नाजिया खातून ,सुनील कुमार इत्यादि लोगों ने भी उपस्थित होकर ब्रिलियंट लाइब्रेरी उद्धघाटन समारोह को भव्य बनाया ।

बिहार राज्य खेल सम्मान दुसरी बार मिला नालंदा की बेटी अनुषा रानी को.

I

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरणद्वारा 11 फरवरी 2021 में पटना, कंकरबाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह 2020 – 21 में नालंदा कि राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी अनुषा रानी को स्मृति चिन्ह सहित रू.25000/(रू. पच्चीस हजार मात्र) नगद राशि दे कर सम्मानित किया गया |
ज्ञात हो अनुषा विगत वर्ष 2019 में काई सब-जूनियर राष्ट्रीय कराटे खेल प्रतियोगिता में बिहार के लिए 2 कांस्य पदक दिलाने में कामयाबी हासिल की थी | इस कामयाबी से सिर्फ जिला ही नहीं बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित करने के काम की है |बिहार राज्य खेल सम्मान दुसरी बार मिला नालंदा की बेटी अनुषा रानी को.

अनुषा रानी बिहार शरीफ के संत जोसफ अकादेमी, वर्ग – नौवीं के छात्रा है जो कि नालंदा हेल्थ क्लब में पिछले 6 वर्षो से लगातार क्योंशी संजय कुमार खड्गी एवं रेंशी शीतल खड्गी से प्रशिक्षण ले रही है | जिसके शुरुआती कोच सेंसई भीम कुमार ने बताया कि अनुषा कराटे के प्रति काफी रुझान रखती थीं उसी के परिणाम है कि अनुषा जिला एवं राज्य को लगातार गौरवांवित कर रही | इस उपलब्धि से सिर्फ उसके परिजन ही नहीं बल्कि समस्त जिलावासी मे खुशी के लहर है | सम्मानित अनुषा को नालंदा हेल्थ क्लब में सभी अन्य कोच एवं खिलाडियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में सेन्सई भीम, सेन्सई सोजल खड्गी, सेन्सई राकेश राज, सेन्सई मिलिंद कुमार, सेम्पाई दिव्यानी कुमारी, सेम्पाई अर्पणा सिन्हा, सेम्पाई अभिषेक कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों मौजूद थे।

घोड़ा कटोरा में गंगाजल उद्वह योजना के निर्माण कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह ने आज गिरियक प्रखंड के घोड़ा कटोरा में गंगाजल उद्वह योजना के तहत निर्माणाधीन कृत्रिम जलाशय के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल को लगातार कार्यस्थल पर बने रहते हुए कार्य की प्रगति में तेजी लाने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता सहित संवेदक प्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

घोड़ा कटोरा में गंगाजल उद्वह योजना के निर्माण कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण

कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों हुनर पर मिला सम्मान


हिलसा( नालंदा ) स्थानीय बस स्टैंड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव एवं निदेशक मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया विधिवत उद्घाटन किया . डॉ. आशुतोष मानव ने प्रतिभा को सराहा प्रदर्शनी में शामिल दर्जनों बच्चों ने स्वनिर्मित प्रोजेक्ट एवं पेण्टिंग से अभिभावकों एवं आम जन का ध्यान आकृष्ट कराया. इस दौरान राहुल, निक्की, ख़ुशी, प्रेम कुमार, पल्लवी बागवा समेत दर्जनों मेधावी छात्र छात्राओं ने कई तरह के वैज्ञानिक प्रयोग कर अपने अंदर छुपी योग्यता का बखूबी प्रदर्शन किया जिसे लोगों ने ख़ूब सराहा. इस मौक़े पर समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों की छुपी प्रतिभाएँ न केवल सामने आती हैं बल्कि उनमें राष्ट्र सेवा की भावना भी विकसित होती है. उन्होंने निदेशक मृत्युंजय कुमार के इस प्रयास की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होते रहने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. इस दौरान छात्र – छात्राओं द्वारा बनाया गया वर्षा पानी संग्रह प्रोजेक्ट, पन बिजली , पवन चक्की, सोख्ता के माध्यम से भूमिगत जल के स्तर को बढ़ाने का प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी एवं ग्राम का प्रोजेक्ट, गाँवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने तथा विभिन्न सरकारी योजनाएँ जैसे जल जीवन हरियाली को असरदार बनाने सम्बंधी प्रोजेक्टों ने अभिभावको को ख़ासा प्रभावित किया. इसके अलावे दहेज प्रथा उन्मूलन, नशाखोरी, अशिक्षा जैसे सामाजिक समस्याओं को लेकर भी बच्चों ने पेण्टिंग के माध्यम से अपनी आवाज़ बुलंद की जिसकी सराहना मुक्त कंठ से की गई. प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौक़े पर निदेशक मृत्युंजय कुमार के अलावे प्राचार्या बीणा कुमारी, रजनीकान्त, पिंटू कुमार, पप्पू प्रदीप, प्रियंका कुमारी, शम्भु गुप्ता, सौम्या कुमारी, मो. नाहिर, हरिओम प्रसाद अदि उपस्थित थे.

कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों हुनर पर मिला सम्मान

“सी” प्रमाण पत्र पास सभी कैडेटों को समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरण

आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में “सी” प्रमाण पत्र पास सभी कैडेटों को समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरण किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद उपस्थित हुए। जबकि समारोह के अध्यक्षता 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अजय कुमार झा ने की। कर्नल झा ने बताया कि पिछले वर्ष हमारे बटालियन से 61 कैडेटों ने ” सी” प्रमाण पत्र की परीक्षा गया में दी थी उसमें 31 कैडेट पास हुए थे। उन्होंने बताया सी सर्टिफिकेट पास करने पर सेना में जीडी में परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है साथ ही सैनिक और अर्धसैनिक बल में भी काफी छूट मिलती है विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में भी ” सी” प्रमाण पत्र धारियों को स्पेशल छूट नामांकन में दी जाती है एन डी ए और सी डी एस के माध्यम से सेना में ऑफिसर बनने के लिए भी काफी अवसर दिए जाते हैं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद ने सभी कैडेटों को हौसला बढ़ाते हुए “सी” प्रमाण पत्र पास करने पर उन्हें बधाई दी और कहा कि इस सर्टिफिकेट का सदुपयोग आप लोग अपने जीवन में करें ऊंचाई पर पहुंचे और अपने कॉलेज अपने बटालियन अपने जिला और राज्य का नाम रोशन करें। हाथों में “सी” प्रमाण पत्र लिए कैडेट काफी खुश नजर आ रहे थे इसमें सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज बाढ़, किसान कॉलेज सोहसराय, जीडीएम कॉलेज हरनौत, के के दिनों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही, कैप्टन डॉ अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी ,केयरटेकर गीतांजलि लिपिक विजय शंकर प्रसाद, सतीश कुमार ,सचिन कुमार , सूबेदार उमेश कुमार, नर बहादुर थापा, हवलदार राजेश कुमार, मुकेश कुमार, डॉ राजीव रंजन, पितांबर, सुशील कुमार पूर्व सीनियर कैडेट बलवीर कुमार, अंकित कुमार ,टुनटुन कुमार,आदि सैकड़ों कैरेट और दर्जनों सेना के जवान इंस्टेक्टर मौजूद थे

"सी" प्रमाण पत्र पास सभी कैडेटों को समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरण

साझा प्रयास से ही सरकार और समाज विकास संभव

साझा प्रयास से ही सरकार और समाज विकास संभव

दिनांक 12/2/2021 को भारत पुनर्निर्माण अभियान के तहत बिहार संवाद यात्रा एवं लोक कल्याण संस्थान के प्रयोजन में जिला समाहरणालय नालंदा के सभा कक्ष में जल जीवन हरियाली को केंद्र में रखते हुये एक संवाद सह कार्यशाला का आयोजन हुआ। मौके पर उप विकास आयुक्त ने संयोजक मनोहर मानव ,सर्व सेबा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल सहित सभी सदस्यों का स्वागत किया। यात्रा के प्रथम चरण का समापन कार्यक्रम के मौके पर पर संवाद यात्रा के संयोजक मनोहर मानव ने उन्होंने यात्रा के लक्ष्यों को बताते हुए कहा कि प्रकृति हमें सृजनशील ,संवेदनशील ,विवेकशील ,मानवीय ,समतामूलक व्यक्ति और समाज निर्माण की सहज प्रक्रिया से जोड़ता है। राज और समाज के साझा प्रयास से जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाएं। जिले में चल रहे जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में जानकारी ली।और मुख्य चुनौतियों पर वार्ता की।उन्होंने कहा कि संपूर्ण मानव समाज को जल संवर्धन और संपूर्ण प्रकृति के संरक्षण हेतु आगे आना चाहिये । मौके पर जिले के अधिकारियों ने अपने जिले में जल जीवन हरियाली संबंधित अन्य कार्य की जानकारी दी और अपने अनुभव साझा किये। इस यात्रा में जुड़े स्मृति राज और सिद्धार्थ मसकरी सोलिफाय के संस्थापक हैं। उनका कहना है कि बिहार संवाद यात्रा के द्वारा सांस्कृतिक चेतना को जागृत करना है। मौलाना एजाज शाहीन चतुर्वेदी महामंत्री वर्ल्ड पीस आर्गनाइजेशन, ने नफरत पर प्रहार करते हुये मानवता का संदेश दिया। संस्थान के सचिव अपर्णा त्रिपाठी ने यात्रा के लक्ष्यों को यात्री दल के साथी को बताया। यात्री दल के साथी सद्भावना मंच ( भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने शांति सद्भावना का संदेश दिया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों सहित यात्री दल में स्मृति राज , सिद्धार्थ मास्केरी , अपर्णा त्रिपाठी , मौलाना ए आर शाहीन चतुर्वेदी,दीपक कुमार रवि कुमार आदि शामिल है। यह यात्रा पर्यावरण संरक्षण ,प्रेम ,सदभावना आदि को समर्पित है। इस अवसर पर यात्रा दल के सदस्यों के साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, निदेशक डी आर डी ए, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।