Saturday, July 5, 2025
No menu items!
No menu items!
Home Blog Page 732

हनुमान चालीसा अंग्रेजी में अनुवाद सहित सीखें -परशुराम सर

🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸
श्रीगुरु चरन सरोज रज बी
In the Lotus feet of my teacher/Guardian

निज मन मुकुर सुधारि।
I purify the mirror of my heart

बरनउँ रघुबर बिमल जसु
I illustrate the story of immaculate Rama

जो दायकु फल चारि॥
which bestows four fruits (The 4 Purusharth : desire, prosperity, righteousness, liberation)

बुद्धिहीन तनु जानिकै
Considering myself as frail & unwise

सुमिरौं पवनकुमार।
I contemplate Son of Wind (Hanuman)

बल बुद्धिविद्या देहु मोहिं
to impart power, knowledge & civilization

हरहु कलेश विकार ॥
& to eradicate all the miseries of life.

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।
I glorify lord Hanuman, the deep sea of knowledge & virtues

जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥
I glorify The Monkey man “Vanara”, who lightens the three worlds (earth, atmosphere & beyond)

राम दूत अतुलित बल धामा।
I glorify the faithful envoy of lord Ram,

अंजनि पुत्र पवनसुत नामा॥
who is also known as son of anjana (anjaniputra) & wind’s son (pavansuta)

महाबीर बिक्रम बजरंगी।
You are the distinguished warrior, the courageous & possess strength as “Indra’s vajra”

कुमति निवार सुमति के संगी॥
You demolish despicable mind and befriend fine intellect

कंचन बरन बिराज सुबेसा।
being gold complexioned he dwells in his handsome form

कानन कुंडल कुंचित केसा॥
You adorn earrings & curly hair.

हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै। You hold “Vajra” in one hand & flag in the other

काँधे मूँज जनेऊ साजै॥
You adorn the sacred thread “Janeu” prepared by “Munja grass” on your shoulder

शंकर सुवन केसरी नंदन।
You are the delight of Shiva, the son of Kesari

तेज प्रताप महा जग बंदन॥
You possess a majestic aura & are admired by the whole world

बिद्यावान गुनी अति चातुर।
You are the laudable abode of the eighteen types of Vidya

राम काज करिबे को आतुर॥
You are always willing to serve lord Rama

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया।
You adore listening Lord Rama’s legends

राम लखन सीता मन बसिया॥
You reside in the heart of Rama, his wife Sita & his younger brother Lakshman.

सूक्ष्म रूप धरी सियहिं दिखावा।
You searched Sita by adorning the miniscule form

बिकट रूप धरि लंक जरावा॥
And you set gold made Lanka ablaze by appearing in an outsized form

भीम रूप धरि असुर सँहारे।
You destroyed all the demons by taking horrendous form

रामचन्द्र के काज सँवारे॥
And that is how you performed all the deeds of Sri Rama.

लाय सँजीवनि लखन जियाए।
You carried the Dronagiri Mountain from Himalayas, which contained Sanjeevani to Lanka and saved Lakshman.

श्रीरघुबीर हरषि उर लाए॥
Elated by this act Sri Rama embraced you.

रघुपति कीन्हीं बहुत बड़ाई।
Rama applauded many times.

तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई॥
Rama even said that you are dear to him just like his brother Bharat.

सहस बदन तुम्हरो जस गावैं।
Thousands of people will pay tribute to you

अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं॥
Saying this; Rama again embraces you

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा।
Many saints like Bhramha & Munisha

नारद सारद सहित अहीसा॥
Narad & Sarad have blessed Hanuman.

जम कुबेर दिक्पाल जहाँ ते।
Yama Kuber & Dikpal

कबी कोबिद कहि सकैं कहाँ ते॥
Kavi & Kovid, none could elucidate Hanuman’s glory.

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा।
You were extreme benevolent to Sugreev

राम मिलाय राजपद दीन्हा॥
Befriended him with Rama & acquired him his Kingdom Kishkindha

तुम्हरो मन्त्र बिभीषन माना।
Even Vibhishan endorsed your mantra, as a result, became king of Lanka

लंकेश्वर भए सब जग जाना॥
Ravan, former king of Lanka, was scared of you.

जुग सहस्र जोजन पर भानू।
Sun, which is at thousands of distance from Earth

लील्यो ताहि मधुर फल जानू॥
You swallowed it believing it to be a syrupy fruit.

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं।
Placing the ring in your mouth

जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं॥
Its not astounding that you leaped the ocean

दुर्गम काज जगत के जेते ।
The obscure tasks of the world

सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥
were achieved by your grace

राम दुआरे तुम रखवारे।
You are the concierge & guardian of Rama’s court

होत न आज्ञा बिनु पैसारे॥
No one can enter in his court without your consent

सब सुख लहै तुम्हारी शरना।
All pleasures are attained by your refugee

तुम रक्षक काहू को डर ना॥
No fear can abode the one whom you protect

आपन तेज सम्हारो आपै ।
Once you commemorate your powers

तीनौं लोक हाँक ते काँपे॥
all three world’s start trembling with fear

भूत पिशाच निकट नहिं आवै।
Evil spirits can not disturb

महाबीर जब नाम सुनावै॥
when one sings your hymns & remembers you.

नासै रोग हरै सब पीरा।
you destroy all the ailments & take away all the pessimism

जपत निरंतर हनुमत बीरा॥
of those who regular remember you.

सब पर राम तपस्वी राजा।
Though Rama is the Supreme Being

तिन के काज सकल तुम साजा॥
you accomplish all his tasks.

और मनोरथ जो कोई लावै।
If anyone ever desires for something

तासु अमित जीवन फल पावै॥
You fulfill his desires manifolds

साधु संत के तुम रखवारे।
You are Saints & the one who meditates protector

असुर निकंदन राम दुलारे॥
You slay demons & are dear to Rama

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।
You possess eight supernatural powers & nine treasures

अस बर दीन्ह जानकी माता॥
and this has been granted to you by Rama’s wife Sita.

तुम्हरे भजन राम को पावै।
Whoever sings your hymns directly possess the Supreme Being, Rama

जनम जनम के दुख बिसरावै॥
and gets rid of all the adversities & negativities of life.

अंत काल रघुबर पुर जाई।
The one who is y our devotee, goes to the Supreme being’s abode after his body death

जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥
And when they are reborn after that, they are always known as God’s devotees

और देवता चित्त न धरई।
Anyone who does not prayer to any other God

हनुमत सेइ सर्व सुख करई॥
but only to you, even he attains all the treasures of life ( generally it is said that every god imparts something or the other)

संकट कटै मिटै सब पीरा।
All the ailments vanish & one is relieved from all the adversities

जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥
once when someone becomes your devotee & remembers you.

जय जय जय हनुमान गोसाईं।
I praise the victorious , the master of all senses, Hanuman

कृपा करहु गुरुदेव की नाईं॥
just like guru showers his blessings on his disciple, shower me with your blessings

जो शत बार पाठ कर कोई।
The one who recites this hymn 100 times

छूटहि बंदि महा सुख होई॥
All his troubles vanish & he gains all the life’s treasures.

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा।
Who ever recites this Chalisa

होय सिद्धि साखी गौरीसा॥
obtains all the powers & lord Shiva is the witness of this.

तुलसीदास सदा हरि चेरा।
Tulsidas, who is the writer of this Chalisa, will always remain you disciple

कीजै नाथ हृदय महँ डेरा॥
and he prays to the lord enshrine in his soul always.

पवनतनय संकट हरन मंगल मूरति रूप।
I call upon son of wind, an auspicious form to remove all miseries of my life

राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुर भूप॥
I pray to you to reside in my heart with Rama, Sita & Lakshman.
PARASHURAM ENGLISH TRAINING ACADEMY MOB# 9835413120

तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट धरना का कार्यक्रम जारी

भा पा माले: 17 फरवरी 2021 अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा की ओर से आज 43 में बिनानी तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट धरना का कार्यक्रम जारी रहा आज के धरना की अध्यक्षता ग्राम बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने किया उन्होंने बताया कि देश के तमाम निवासियों द्वारा किसानों के आंदोलन का समर्थन किया जा रहा है लेकिन मोदी अमेरिका के ट्रंप के अनुसार हिंदुस्तान की जनता को बलपूर्वक अपने मन की बात को लागू करके बरगलाना चाह रहे हैं आप देश की जनता से प्रार्थना करते हैं कि तीनों काल आकृति कानून के खिलाफ एकदम बंद होकर कान पकड़कर मोदी को कुर्सी से बाहर करें धरना को संबोधित करते हुए फुटपाथ दुकानदार यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने बताया कि तीनों काला कानून वापसी तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी हां तो किसान रहेगा देश के जनता रहेगी हां मोदी रहेगा धरना को संबोधित करते हुए बीकेएनएमयू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने कहा कि दिल्ली के टाइम्स ऑफ इंडिया मैं खबर छपी है कि 12 विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री किसी को भी सरकार मनोनीत करेगी को देश के बाहर हो विभागों को सुझाव देकर उस विभाग को चलाने का काम करेगा या निर्णय संविधान को खात्मे की ओर ले जा रहा है से सावधान होने की जरूरत है और पूरे देश के अंदर एक मजबूत संगठन बनाकर इस हिटलर शाही हुकूमत को उखाड़ फेंकने का आह्वान इस धरना के माध्यम से करता हूं यदि यह किसान आंदोलन दब गया तो समझो कि हिंदुस्तान मर गया धरना को किसान नेता महेंद्र प्रसाद कैलाश यादव लॉन्ग शर्मा मोहम्मद चांद राकेश प्रसाद किशोर साहू अमित कुमार मोहम्मद अब्दुल्ला राजेश कृष्णन आदि ने धरना को संबोधित किया
किसान नेता महेंद्र प्रसाद ने बिहार सरकार से मांग किया है कि धान खरीद का समय 10 मार्च तक बढ़ाया जाए

जननायक कर्पूरी जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

एमसीईए ,नालंदा के बैनर तले जननायक कर्पूरी जी की पुण्यतिथि मनाई गई।,कर्पूरी ठाकुर समाजवादी व परिवर्तनकारी नेता थे।

बिहारशरीफ-नालंदा :17 फरबरी को स्थानीय बिहारशरीफ के श्री हिंदी पुस्तकालय सोहसराय में महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन (नालन्दा) के बैनर तले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व महान स्वतंत्रता सेनानी जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. हरिशचंद्र प्रियदर्शी ने कर्पूरी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये कहा कि कर्पूरी ठाकुर समाजवादी व परिवर्तनकारी नेता थे।मौके पर उपस्थित बुद्धिजीवियों एवम समाजसेवियों ने कर्पूरी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन एम.सी.ई.ए के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने किया।पुण्यतिथि को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी रविरंजन कुमार ने कहा कि गरीबों पिछड़ो के उद्धारक कर्पूरी ठाकुर एक राजनीतिक योद्धा थे जिसने अपमान का घूंट पीकर समाजवादी बदलाव की इबारत लिखी। कर्पूरी ठाकुर कभी एक जाति, समुदाय के नेता नहीं रहे, वो सर्वजन के नेता थे। पक्ष,विपक्ष से जुड़े सभी लोग उनका सम्मान करते थे।जननायक कर्पूरी जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

पुस्तकालय सहायकसाधना कुमारी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने हमेशा गरीबो व अभिबंचितों के लिए लड़ाई लड़ा। उन्होंने शिक्षा को आम लोगो तक पहुचा कर समाज मे बदलाव लाने का काम किया ।मौके पर एम.सी.ई.ए के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर आम आदमी के नेता थे।उनका जीवन हमेशा कमजोर वर्ग के लोगों के लिए समर्पित रहा। कर्पूरी जी कठिन परीश्रम के बल पर ही मुख्यमंत्री बने थे।मौके पर समाजसेवी अमित कुमार सविता ने कहा कि असल मायने में कर्पूरी ठाकुर ने गरीबों और वंचितों के लिए कार्य किया। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व पर प्रकाश डालते हुए भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत करने की मांग की।मौके पर ओम प्रकाश विंद जी ने कहा कि आज कर्पूरी जी के चेले ही उनके सिद्धांतों को भूल ग ये है।उन्होंने भारत रत्न की पुरजोर वकालत की है। डॉ.राजीव कुमार ने भी कर्पूरी जी केजीवनी पर प्रकाश डाला।

जिला शाखा नालंदा का सामान्य परिषद की बैठक

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा नालंदा का सामान्य परिषद की बैठक जिला संघ कार्यालय सदर अस्पताल बिहार शरीफ में जिला अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
संघ के जिला मंत्री संजय कुमार ने कहा कि संघ की माँग है स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाले सभी कर्मियों को बकाया वेतन,मानदेय,प्रोत्साहन राशि,पारितोषिक राशि,मजदूरी,कोरोना काल में कार्य करने के बदले निर्धारित राशि का अविलंब भुगतान करो ,आशा,ममता कार्यकर्ता,भैक्सिन कुरियर को अनिश्चितकालीन हड़ताल के दरम्यान किये गए समझौते को अविलंब लागू करो ,,न्यूनतम वैधानिक मजदूरी का भुगतान करो सहित लंबित मांगो का समाधान किया जाय ।समस्याओं के समाधान के लिए बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य सामान्य परिषद की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार संघ एवं संघ के सभी संघर्ष समितियों का 20 फरवरी 2021को सभी सिविल सर्जन के समक्ष प्रदर्शन,16 और 17 मार्च 2021को आशा संयुक्त संघर्ष मंच के निर्णयानुसार गर्दनीबाग पटना में राज्य स्तरीय धरना -प्रदर्शन,और 20 मार्च 2021को भैक्सिन कुरियर संघर्ष समिति के बैनर तले गर्दनीबाग पटना में राज्य स्तरीय धरना -प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिला में जिला स्तरीय बैठक किया जा रहा है ।बैठक में उपस्थित राजेश कुमार सिंह,अरविंद कुमार ,प्रहलाद शर्मा,प्रेमलता कुमारी,प्रमोद कुमार सिंहा,जगतनारायण सिंह,ज्योत्सना कुमारी,मीना कुमारी पार्वती कुमारी,मालती देवी,विरेश सिंह ,सुरेन्द्र प्रसाद ने कार्यक्रम की सफलता के लविए विचार व्यक्त किये ।बैठक में दर्जनों नियमित,संविदागत कर्मचारी,भैक्सिन कुरियर,ममता कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

आज 44 में दिन भी धरना का कार्यक्रम जारी रहा

अखिल भारतीय संघर्ष समन्वय समिति नालंदा की ओर से आज 44 में दिन भी धरना का कार्यक्रम जारी रहा,आज के धरना की अध्यक्षता गांव बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने किया उन्होंने बताया कि पूरे देश के अंदर किसान आंदोलन चरम सीमा पर है बार मोदी सरकार इन के चट्टे – बट्टे और अगले इसका प्रतिकार कर इसको समाप्त कर देने के इरादे से तरह-तरह के खड़ी यंत्र रच रहे हैं उन्होंने बताया कि देश के किसान मजदूर एवं मेहनतकश जनता उनके मंसूबे को चकनाचूर कर तीनों काला कृषि कानून वापसी तक आंदोलन जारी रखेंगे धरना का संचालन करते हुए मोहम्मद अब्दुल्ला ने बतलाया कि यह लड़ाई ना केवल किसानों की है बल्कि पूरे देश के आम आवाम की लड़ाई है यह लड़ाई भूख से निजात पाने की लड़ाई है क्या लड़ाई संविधान के रक्षा के लिए है यह लड़ाई देश के अस्मिता की रक्षा की भी वह लड़ाई किसान पूरी मुस्तैदी से इस लड़ाई को जीतेंगे . धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन ने बताया कि देश के अंदर किसानों के अस्मिता की लड़ाई को मोदी सरकार ने जुमला बाजी समझ कर इसे अपने इज्जत का प्रश्न बना लिया इसे अपना प्रतिष्ठा मान लिया उन्होंने यह भी बताया कि देश के किसान अन्नदाता है और हिंदुस्तान के 55 फ़ीसदी आय का स्रोत देते हैं इन से लड़ कर के सरकार को कुछ मिलने वाला नहीं है बल्कि देश की प्रतिष्ठा कहां पर लग चुका है उन्होंने वादी बतलाया कि इन दिनों काला कानून से एमएससी खत्म हो जाएगा आवश्यक वस्तु अधिनियम समाप्त हो जाएगा और कौन से खेती से देश के किसान अपनी जमीन खो देंगे धरना को संबोधित करते हुए ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के सचिव रामदेव चौधरी ने बतलाया कि हमारी लड़ाई तीनों काला कानून वापसी तक जारी रहेगी उन्होंने यह भी बताया कि मोदी जी चाहते हैं संविधान को समाप्त कर आर एस एस के जिंदा को पूरे देश में लागू कर राजतंत्र जैसा राजा अडानी अंबानी और जन्म उसके बाद पूंजीपति को बना दें । किसान नेता महेंद्र प्रसाद ,प्रोफ़ेसर शिव कुमार यादव, राकेश प्रसाद ,सकलदेव यादव, अर्जुन पासवान, सुनैना देवी ,नरेश यादव आदि ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि हमारा आंदोलन अनिश्चितकालीन है और जारी रहेगा धरना को किसान नेता पाल बिहारीलाल ,प्रदीप कुमार, लौंगी शर्मा ,मोहम्मद चांद, सरफराज अहमद खान आदि ने भी संबोधित किया ।

 

विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया पूजा अर्चना

 

बिहार शरीफ स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विद्या की देवी मां सरस्वती की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं स्टूडेंट क्लबों के द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना किया गया पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल देखा गया इस मौके पर अंबेर स्थित उचका पर स्टूडेंट फ्रेंड क्लब के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर क्लब सदस्यों के द्वारा पूजा अर्चना किया गया इस मौके पर विवेक कुमार लाली ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्टूडेंट क्लब के द्वारा माता की आराधना कर मन्नते मांगी माता हम सभी विद्यार्थियों पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखें सरस्वती पूजा के अवसर पर क्लब के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया वही सोह सराय स्थित विजय लक्ष्मी कंपलेक्स मे आर्यन मेंस वेयर शॉप का बसंत पंचमी के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अमर कुमार ने किया गया शुभारंभ इस मौके राहुल कुमार आलोक कुमार आलोक कुमार बंटी कुमार गौरव कुमार विक्की कुमार नीरज आदि लोग उपस्थित थे

बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी में दिखाया ग़ज़ब का हुनर : डॉ. मानव

हिलसा ( नालंदा ) – कैरियर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन, दर्जनो हुए पुरस्कृत ,स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान सह कला प्रदर्शनी के समापन पर दर्जनों छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाने वाले प्रतिभागियों की हौसला आफ़जाई करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि हिलसा के इन बाल वैज्ञानिको ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है. उन्होंने विद्यालय के निदेशक मृत्युंजय कुमार के प्रयास की खुलकर सराहना करते हुए ऐसे आयोजन निरंतर करने की सलाह दी. विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल आने वाले छात्र अभिषेक, उत्कर्ष, राहुल, सचिन को विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं दूसरे स्थान पर रहे रोहित, ऋषि, सचिन तथा तीसरा स्थान लाने वाले प्रतिभागी अंशु, आरती, ख़ुशी, अंशिका, लवकुश, सूरज समेत दर्जनों बाल वैज्ञानिकों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर निदेशक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जो छात्र छात्राएँ सफल हुए हैं उनके लिए विद्यालय परिवार कई तरह की सुविधाएँ अलग से प्रदान करेगा. समापन के मौक़े पर बीणा कुमारी, रजनीकांत,, पप्पू कुमार, प्रदीप कुमार, प्रियंका रानी, सौम्या कुमारी, मो. माहिर, हरिओम् प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे

बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी में दिखाया ग़ज़ब का हुनर : डॉ. मानव

नालंदा कॉलेज के स्थापना के 150वीं वर्षगांठ समारोह आयोजन पर बैठक

नालंदा कॉलेज के स्थापना के 150वीं वर्षगांठ समारोह के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कॉलेज प्राचार्य एवं प्रबंधन के साथ बैठक |नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ के स्थापना के 150 वें वर्षगांठ समारोह के आयोजन को लेकर आज जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज के प्राचार्य एवं प्रबंधन के सभी पदाधिकारियों के साथ आर आई सी सी राजगीर में बैठक की गई। बैठक में कॉलेज प्रबंधन द्वारा इस महत्वपूर्ण समारोह की प्रस्तावित रूपरेखा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। समारोह के आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इसमें मुख्य रूप से ऑर्गेनाइजिंग कमिटी, इनविटेशन कमिटी, आवासन कमिटी, भोजन कमिटी, परिवहन कमिटी, वर्चुअल एवं सोशल मीडिया कमिटी, मीडिया प्रबंधन कमिटी, आमंत्रण कमिटी सहित अन्य समितियों का गठन किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण समारोह के आयोजन में जिला प्रशासन से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। कॉलेज प्रबंधन द्वारा गठित की गई सभी समितियों के साथ जिला प्रशासन के भी एक एक उपयुक्त पदाधिकारी संबद्ध किए जाएंगे ताकि कॉलेज प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के बीच समारोह के आयोजन को लेकर लगातार समन्वय बना रहे नालंदा कॉलेज के स्थापना के 150वीं वर्षगांठ समारोह आयोजन पर  बैठक

जिलाधिकारी ने कॉलेज प्रबंधन को इस अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों को अंतिम रूप देते हुए सूचीबद्ध करने को कहा। मुख्य समारोह का आयोजन कॉलेज के प्रांगण में ही किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों का आयोजन आर आई सी सी राजगीर एवं जिला के अन्य उपयुक्त स्थलों पर भी कराया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कॉलेज प्रबंधन को सभी कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थल का चयन ससमय सुनिश्चित करने को कहा। एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले समारोह के लिए अंतिम रूप से तिथि का निर्धारण सुनिश्चित कराने का अनुरोध कॉलेज प्रबंधन से किया गया। इस समारोह में शामिल होने वाले गणमान्य अतिथियों की सूची भी समय से तैयार करने का अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त आवासन एवं वाहन के लिए भी समय से व्यवस्था सुनिश्चित कराने का अनुरोध कॉलेज प्रबंधन से किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रयास किया जाना चाहिए कि कॉलेज के सभी संकाय से संबंधित किसी न किसी प्रकार की गतिविधि का आयोजन इस समारोह के अवसर पर कराया जाय। कॉलेज प्रबंधन को इसके लिए एक विशेष वेबसाइट बनाकर कार्यक्रम के बारे में लगातार जानकारी साझा करने का सुझाव दिया गया। कॉलेज के पुराने छात्र-छात्राओं को भी अधिक से अधिक संख्या में इस समारोह से जोड़ा जाए। जो लोग यहां आकर अपनी सहभागिता नहीं दे सकते हैं उनसे वर्चुअल माध्यम से संपर्क द्वारा सहभागिता प्राप्त की जाए। जिलाधिकारी ने आयोजन को लेकर सभी गठित समितियों की सप्ताह में कम से कम 2 बार बैठक कर निर्धारित कार्यों के प्रगति की निरंतर समीक्षा करने का अनुरोध किया। बैठक में उप विकास आयुक्त, कॉलेज की प्राचार्य सहित सभी कॉलेज के सभी विभागों के शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

स्वर्गीय जगदेव प्रसाद के बर्खी में शामिल हुए सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी

 

बिहार के प्रखंड स्थित मुरौरा पंचायत के विशकुरवा गांव के समाजसेवी जगदेव प्रसाद की 92 वर्ष की आयु में उनके निवास स्थान पर आकस्मिक निधन हो गया उनके निधन की सूचना मिलते ही मुरौरा पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा समाजसेवियों ने उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी इस मौके पर नव दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष राजेश्वर पंडित ने बताया कि स्वर्गीय जगदेव प्रसाद के द्वारा समाज के हर तबके के लोगों को हर संभव मदद करते रहें है गरीब एवं असहाय परिवार की बेटियों की शादियों में आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग करना एवं लोगों के दुख तकलीफों में हमेशा अपने सहयोग से लोगों को मदद करते रहे उनके द्वारा पूरे पंचायत में सर्वप्रथम विशकुरवा देवी स्थान में 1957 ई. में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई जो आज भी यह परंपरा बदस्तूर जारी है उनके निधन से पंचायत के लोगों को अपूरणीय क्षति हुई है बरसी के मौके पर मुरौरा पंचायत मुखिया पूर्व मुखिया सरपंच पूर्व सरपंच उपसरपंच पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य पंच सदस्य के अलावे सैकड़ों गणमान्य लोग ब्रह्मभोज में शामिल होकर उनकी आत्मा की शांति को लेकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति को लेकर प्रार्थना है कि व उनके परिवार को सांत्वना दी उन्होंने अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र तीन पुत्री पोता पोती नाती नतनी सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए इस मौके पर दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष राजेश्वर पंडित सचिव महेंद्र प्रसाद बच्चन सिंह शिव शंकर प्रसाद विनोद प्रसाद अरविंद कुमार छोटा रामअवतार महतो सुरेंद्र महतो दिलीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे

शिक्षामंत्री से निजी विद्यालयों की समस्याओं के निदान हेतु की गई वार्ता

शिक्षामंत्री से भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर दी बधाई निजी विद्यालयों की समस्याओं के निदान हेतु की गई वार्ता| भारतीय स्वतंत्र शिक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मानस एवं प्रदेश अध्यक्ष भूषण शर्मा के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा शिक्षामंत्री, विजय कुमार चौधरी को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर बधाई दी करते हुए शुभकामना संदेश दिया गया | शुभकामना संदेश में कहा कि यह संगठन निजी विद्यालयों का एक संगठन है,जो निजी विद्यालयों के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ शिक्षित व समृद्ध भारत के निर्माण में सरकार के सभी लक्ष्यों को पूरा करने में सहयोग करती है शिक्षामंत्री से निजी विद्यालयों की समस्याओं के निदान हेतु की गई वार्ता

हम सभी को आशा है कि शिक्षामंत्री के रूप में आपका कार्यकाल बिहार के शिक्षा के लिए स्वर्णिम काल साबित होगा, जिसमें बिहार के शिक्षा अपने उच्चतम स्तर को प्राप्त करेगी निजी विद्यालयों की समस्याओं के निदान हेतु संक्षिप्त वार्ता के क्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मानस द्वारा निजी विद्यालयों की बकाया प्रतिपूर्ति राशि एवं अन्य समस्याओं से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया | इस क्रम में लिखित पत्र व मौखिक रूप से बताया गया कि सत्र 2017-18 से तत्काल समय तक बिहार राज्य के निजी विद्यालयों को प्रतिपूर्ति राशि पूर्णतः बकाया है | इस कोरोना काल में कई निजी विद्यालयों की स्थिति मृतप्राय हो गई है, फिर भी विभागीय पदाधिकारियों को बार-बार पत्राचार करने के बाद कोई ठोस कदम सरकार की तरफ से नहीं उठाया गया है और सरकार से किसी प्रकार का सहयोग भी प्राप्त नहीं हुआ है इससे अलग पटना जिले में पूर्व में सरकार द्वारा प्राप्त प्रतिपूर्ति राशि का जिला शिक्षा कार्यालय के टालमटोल के कारण तत्काल समय तक पटना जिले के निजी विद्यालयों को वितरण नहीं किया गया है शिक्षामंत्री से इस शिष्टाचार मुलाकात में संगठन के प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश सचिव राजकुमार, सलाहकार सदस्य शैलेंद्र दुबे, विरेंद्र कुमार एवं नालंदा जिला प्रतिनिधि रवि राज, राजीव रंजन एवं जय किशोर प्रसाद शामिल थे |