राजगीर कबीर चौरा मठ गोलाघाट मे हर महीने की भांति भंडारा का आयोजन किया गया एवं कबीर भजन का सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग प्रस्तुत किये गए, जिसमे आकाशवाणी के लोक गायक श्री उदय पासवान ज़ी के द्वारा बहुत ही सुन्दर 2 भजन प्रस्तुत किये,एवं सभी आये हुए साधु संत श्रोता सुनकर बहुत ही आनंदित हुए, और इस कार्यक्रम मे रानी देवी राजगीर प्रमुख,
नूतन देवी जिलापरिषद राजगीर,चंचला देवी पूर्व प्रमुख, मुन्ना पासवान राजगीर,अनीता गहलोत,अनिल सर ,एवं प्रमुख आदरणीय लोग पधारे,
कबीर चौरा मठ के महाँथ श्री बाले दास, एवं कबीर चौरा मठ के सदस्य प्रमोद पासवान, उमेश पासवान, shashi kumar ranjan, arun paswan ji के द्वारा किये गए,
गढ़ पर फूलों की होली के साथ पूरे भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा ,,,,,दीपक विश्वकर्मा ,,, बिहार शरीफ के गढ़ पर रजनीश कुमार सिंह के आवासीय परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा पूरे भक्ति में शनिवार को वातावरण में संपन्न हो गया ।कथा का समापन राधा कृष्ण के फूलों की होली के साथ की गई । रजनीश कुमार और निधि सिंह ने भगवान श्री कृष्ण के ऊपर पुष्प वर्षा की।
क्या आम क्या खास सभी लोग राधा कृष्ण के साथ जमकर होली खेली । समापन के मौके पर वृंदावन से पधारे कथा व्यास श्री गोविंद मुद्गल जी महाराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण और सुदामा मिलन के बारे में वृतांत पूर्वक चर्चा की। इस मौके पर पंजाब से आए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की झांकी प्रस्तुत किया जो श्रद्धालुओं के मन को छू गया। इसी के साथ कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा के मयूर नृत्य प्रस्तुत किये जो काफी मनमोहक रहा।
कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जल हाउस,अग्नि हाउस,पृथ्वी हाउस एवं वायु हाउस के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में जल हाउस दल के बच्चों ने बाजी मारी। विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने से सर्वांगीण विकास होता है। सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए इस तरह के कार्यक्रम कराए जाते हैं।
प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने सफलता प्राप्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान की भावना पैदा करने व प्रतियोगी एवं सीबीएसई परीक्षाओं में अव्वल दर्जा हासिल कराना है। इस मौके पर विद्यालय के सहायक निदेशक मुकेश कुमार सिंहा, शिक्षकगण- ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह,बेयांत कुमार, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,बिंदिया कुमारी,संजीत कुमार, सुबर्तो सिंह,सूबेलाल कुमार,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।
नालंदा कॉलेज परिसर में विगत 4 वर्षों से चल रहे प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र नालंदा का पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने निरीक्षण किया। कॉलेज में यह केंद्र अति पिछड़े वर्ग के प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुफ़्त में कराती है। प्रधान सचिव का स्वागत केंद्र निदेशक डॉ शशांक शेखर झा ने शॉल भेंटकर कर किया जबकी प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने कॉलेज डायरी देकर उनको सम्मानित किया।
डॉ शशांक शेखर झा ने प्रधान सचिव को केंद्र में चल रहे वर्ग संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उसमें होने वाली समस्याओं के बारे में भी सूचित किया। साथ ही निदेशक ने यह जानकारी दी कि प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र नालंदा से अब तक 60 से भी अधिक विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं में सफलता पा चुके हैं। अनुमंडल पिछड़ा वर्ग पदाधिकारी सह सदस्य अजीत कुमार गुप्ता प्रधान सचिव के साथ प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
प्रधान सचिव ने केंद्र के कार्यालय, पुस्तकालय, वर्ग संचालन के लिए उपलब्ध कक्षाओं एवं छात्रों के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया साथ ही उनसे वर्ग संचालन में होने वाली समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए तात्कालिक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए साथ ही विद्यार्थियों को उनके कैरियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधान सचिव ने कक्षाओं में पढ़ा रहे शिक्षकों से भी संवाद किया एवं उनको संबंधित विषय के सिलेबस को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया साठ ही केंद्र के कर्मी ऋषि कपूर एवं दीपक कुमार से कार्यालय संबंधी विभिन्न कार्यों की जानकारी ली और इनके कार्यों की सराहना भी की।
गोपालगंज के मांझा प्रखंड के धर्म परसा गांव स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि आज से 2 दशक पहले असम में गैसल ट्रेन दुर्घटना हुई थी। जिसमें 290 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
अटल बिहारी वाजपेयी के मना करने के बावजूद नीतीश कुमार ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उस समय नीतीश कुमार को राजनीतिक नैतिकता की समझ थी। लाल बहादुर शास्त्री के बाद वो भारत के दूसरे ऐसे रेल मंत्री थे जिन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था।
https://youtu.be/XCrIbQGMaYI
2020 के विधानसभा के चुनाव में सिर्फ 42 विधायक जीते हैं और फिर भी सत्ता का नशा नीतीश कुमार के अंदर इस कदर है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फेविकोल लगा कर बैठे हैं। आज कोई न कोई जुगाड़ लगा कर कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं। यही नीतीश कुमार की सच्चाई है। मैंने जिस नीतीश कुमार कि मदद 2015 में की थी उस समय के नीतीश कुमार और आज के नीतीश कुमार में आसमान ज़मीं का फर्क़ है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष बने नितीश सर, प्रखंड संयोजक बने सत्यम कुमार एवं नगर मंत्री के दायित्व के लिए चुने गए आकाश कुमार जी :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई राजगीर सत्र 2023-24 का इकाई गठन हुआ सफलतापूर्वक संपन्न। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम कुमार ने किया।
वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक अमर राजपूत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निधि कुमारी पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मंजीत प्रभाकर जी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अनुपम कुमार जी रहे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद जी का तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इस मौके पर जिला संयोजक अमर राजपूत ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज की नगर इकाई बहुत पुराने गई हैं और हम सभा के पूर्व कार्यकर्ताओं ने इसे बहुत ही कड़ी मेहनत के साथ इसे अब तक के संजो कर रखा है यह हमारे आने वाले पीढ़ियों तक के यह संगठन समाज सेवा छात्र हित एवं राष्ट्र हित के लिए सदैव कार्य करते रहें इसी मंशा के साथ हम सब लोगों को इस समाज क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है और यही उम्मीद मैं आप सभी नवनिर्वाचित दायित्व कार्यकर्ताओं से करता हूं।
पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मंजीत प्रभाकर ने कहा कि हर वर्ष नगर इकाई का गठन किया जाता है एवं नए- नए कार्यकर्ताओं को अपने समाज में काम करने का मौका दिया जाता है जिससे कार्यकर्ताओं के अंदर नेतृत्व करने की क्षमता आती है और अपना समाज में उनकी अपनी पहचान होती है ताकि आप अपने समाज में जब भी संगठन को छोड़कर बाहर निकले तो आपकी अपनी अलग पहचान बन सकें। इसलिए हमें संगठन में ईमानदारी पूर्वक, श्रद्धा भाव से कार्य करने की जरूरत है। ताकि आप इस संगठन परिवार से अलग होने के बाद भी व्यवहारिक जीवन में इस संगठन द्वारा दिए गए अनुशासन को अपने जीवन में उतार सकें। इस मौके पर मुख्य अतिथियों द्वारा विशिष्ट अतिथि अनुपम कुमार जी को ध्येय यात्रा पुस्तक से सम्मानित भी किया गया।
इस नगर इकाई की घोषणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निधि कुमारी के ने किया। इस मौके पर अनुपम जी ने कहा कि वास्तविक तौर पर संगठन हमारे जीवन में बहुत ही अहम भूमिका निभाती है इसके अनुशासन से हमें अपने व्यवहारिक जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
इस नगर इकाई में सभी दायित्व धारी कार्यकर्ताओं की सूची जो 2023-24 सत्र के लिए तय की गई उनकी सूची निम्न है।
नगर अध्यक्ष- नितीश सर
प्रखंड संयोजक- सत्यम कुमार
नगर मंत्री- आकाश कुमार
नगर सह मंत्री- शुभम कुमार
कार्यालय मंत्री- शिवाजी
कोष प्रमुख- सौरभ कुमार
एसएफएस नगर प्रमुख- आकाश कुमार लोहानी
एसएफडी नगर प्रमुख- कुणाल कुमार
मीडिया प्रभारी- अमन राज
एवं नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में
सूरज कुमार
मनीष आनंद
अमन कुमार
सनोज कुमार
चंदन कुमार
सागर कुमार
रितिक कुमार
मनीष कुमार
आयुष कुमार
सोनू कुमार
बिट्टू कुमार
इत्यादि कार्यकर्ताओं को रखा गया।
इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सत्र की जिम्मेदारी अब सभी नवीन दे तू धारी कार्यकर्ताओं पर है उम्मीद है आप लोग इस सत्र में राजगीर नगर इकाई के लिए हर समाज में जाकर अपना बहुमूल्य योगदान देंगे एवं छात्र हित के समस्याओं के लिए सदैव तत्परता के साथ खड़े रहेंगे। इनके अलावा इस कार्यक्रम में आशीष कुमार पंकज कुमार विवेक कुमार जैसे इत्यादि छात्रों ने भी भाग लिया।
बिहारशरीफ के गढ़ पर लोजपा संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह के आवासीय परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के छठे दिन द्वारिकाधीश और रुक्मणी विवाह की झांकी बनाई गई। जिसमें विधिवत रजनीश कुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी निधि सिंह ने रुकमणी के माता पिता की भूमिका अदा कर कन्यादान किया ।
इस अवसर पर पंजाब से आए कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण लीला के कई झांकियां प्रदर्शित किए गए जिससे श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए। इस मौके पर कथा व्यास श्री गोविंद मुद्गल महाराज जी द्वारा कथा वाचन के दौरान भगवान श्री कृष्ण के जीवन के बारे में वृतांत रूप से जानकारी दी।
सृजन युवा क्लव एवम नेहरू युवा केंद्र नालंदा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यापीठ मोहनपुर नालंदा में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता एवम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका विषय था “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” जिसमे मुख्य अतिथि उपसभापति के प्रतिनिधि नलिन मौर्या,अतिथि के रूप में नेहरू युवा के लेखपल श्री शिवनारायण दास,नगर पंचायत सिलाव व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री लाल बहादुर सिंह, सृजन न्यास के महामंत्री पृथिवीराज, संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य श्री अर्जुन प्रसाद,के.सी.सी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
फिर सामुहिक प्रार्थना कर आये हुवे अतिथियों को सृजन युवा क्लब के सदस्य राधा कुमारी, कृपा कुमारी, ज्योति कुमारी एवम अंजली कुमारी के द्वारा स्वागत गीत गाकर अंग वस्त्र,बुके व माला देकर सम्मानित किया गया । ततपश्चात क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप ” बी ” संत ज़ेवियर्स इंग्लिश स्कूल मोहनपुर, नालन्दा ,द्वितीय स्थान ग्रुप ” सी ” ए.सी.आई.टी एवम तृतीय स्थान ग्रुप ” ए ” सृजन युवा क्लब मोहनपुर रहा जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वेता कुमारी ( संत ज़ेवियर्स इंग्लिश स्कूल मोहनपुर नालन्दा , द्वितीय स्थान सुषमा कुमारी, ए.सी.आई.टी.कपटिया एवम तृतीय स्थान सुमंतराज ( संत ज़ेवियर्स इंग्लिश स्कूल मोहनपुर नालन्दा ने किया ।
प्रथम,द्वितीय, एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवम गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया जबकि निर्णायक मंडल की भूमिका में श्याम सर एवम सचिन सर ( बिहारसरीफ ) को भगवान बुद्ध की प्रतिमा,अंग वस्त्र एवम माला से सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित सभी वक्ताओ ने स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा मंच संचालन का संचालन ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने किया साथ ही भैया अजीत ने स्वामी विवेकानंद जी की विचार को रखते हुवे सिंगल यूज पोलोथिन,प्लास्टिक, थर्मोकोल से बनी प्लेट,ग्लास न्यूज ना करने एवम अपने आस पास के परिवेश को साफ सुथरा रखने तथा अपने नालन्दा को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने की शपत दिलाई । मौके पर अरविंद कुमार, रामसेवक, राजाराम, अखिलेश कुमार मणि, रौशन, दिनेश , विवेक, सूरज , स्वेता, पूजा निशा, एवम विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्रा मौजूद थे।
राजगीर :- नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर के सभागार में राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व डीजी (होमगार्ड) राकेश कुमार मिश्रा, नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से की। अपने उद्घाटन संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सभी वेंडर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलें तभी वेंडरों का सर्वांगीण विकास संभव है ।उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा, अपने बच्चों को शिक्षित करें पढ़ा लिखाकर उच्च पदों पर भेजें, राजनीति में आगे लाएं। उन्होंने कॉमन शिक्षा प्रणाली को लागू करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि अगर जीतन राम मांझी पढ़ाई नहीं करते तो आज गांव में हल जोतने का काम करते ।
पर्यटन स्थल होने के नाते राजगीर में वेंडिंग जोन का निर्माण की मांग जायज है। राजगीर जैसे पर्यटन स्थल पर वेंडरों के लिए रोजगार का एक बहुत बड़ा अवसर है। पथ विक्रेता कानून के तहत वेंडिंग जोन का निर्माण व राजगीर के सभी दुकानदारों को जगह जगह पूर्णवासित करने को लेकर (राजगीर हाट) का निर्माण एवं नगर विकास समिति की मांगों को अगले विधानसभा सत्र के दौरान आवाज उठाने का आश्वासन दिया l पूर्व डीजी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि वेंडरों के प्रतिनिधियों व प्रशासन के बीच आपसी सहयोग से ही शहरों का विकास संभव है उन्होंने वेंडरों को हर संभव सहयोग करने का वादा किया।
नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारे दुकानदार अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी है यह रोजगार सृजन कर अपने बच्चों का भरण -पोषण करते हैं लेकिन इन्हें अतिक्रमण के नाम पर दुकानों को उजाड़ने का काम किया जाता है ।
मौके पर लोक गायक भैया अजित के द्वारा सृजन के कलाकारों एवं संत जेवियर स्कूल मोहनपुर के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई l कार्यक्रम का संचालन मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान व धन्यवाद ज्ञापन मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने की। मौके पर मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल, गोपाल भदानी, जिला परिषद सदस्य नूतन देवी, हम पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार शास्त्री, मुरारी मोहन झा, प्रभात कुमार, नगर परिषद के वार्ड पार्षद बिरजू राजवंशी, पार्षद श्रवण यादव, गीता पासवान, समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता आदि लोगों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर उपेन्द्र यादव, बस स्टैंड जोन के अध्यक्ष मनोज यादव, विनोद चन्द्रवँशी, गोपाल यादव, वीरायतन जोन के अध्यक्ष भूषण राजवंशी, रेखा देवी, झूला पर जोन के अध्यक्ष अजय यादव कुंड पर जोन के अध्यक्ष राजू साव, स्टेशन जोन के अध्यक्ष सुनील कुमार, रमेश यादव, सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
नूरसराय प्रखंड अंतर्गत मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा नेहरू युवा केन्द्र नालन्दा के मार्गदर्शन में युवा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र लोहड़ी में महिलाएं आत्मनिर्भर हो जिसके लिए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने हेतु नेहरू युवा केन्द्र नालन्दा का सहयोग से युवाओं युवतियों को मनोबल बढ़ाने हेतु सप्ताहिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम में सहयोग नेहरू युवा केन्द्र नालन्दा के पदाधिकारी पिंकी गिरी शिवनन्दन दास जी के निर्देश पर ग्राम विकास को बढ़ावा देने का कार्य किया गया है जो सराहनीय पहल है ।
मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया और कहा कि आज गरीब मजदूर किसान महिला पुरुष को आर्थिक मदद मिले जिसके लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का प्रयास किया गया है प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आय वृद्धि कर परिवार को जरूरत पुरा करने में सक्षम होंगे।
ईस कार्यक्रम में शामिल शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा जी ने बताया कि मनुष्य को जरूरत पुरा करने में सहायक होंगे सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र लोहड़ी यह प्रदर्शनी लगाई गई है जो नेहरू युवा केन्द्र नालन्दा के नेतृत्व में ग्रामीणों को बीच मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा जो सराहनीय पहल है लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज आमजनों को राहत पहुंचाने में कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का अहम भूमिका है। इसमें आप सभी साथियों को सहयोग करना चाहिए क्योंकि यह प्रशिक्षण केन्द्र खोलने से युवाओं को रोजगार मिलेगा और अपने स्तर से जरूरत पुरा करने में सक्षम होंगे। ईस कार्यक्रम में प्रशिक्षिका लीला कुमारी वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह अहिल्या देवी बीणा देवी अनूज कुमार प्रधानाध्यापक शिक्षक पुजा कुमारी शिक्षिका सुरेश कुमार शिक्षक अपने अपने बातो को रखा इस प्रदर्शनी सप्ताहिक कार्यक्रम में चार दर्जनों से अधिक लोग शामिल हुए ।