Saturday, July 5, 2025
No menu items!
No menu items!
Home Blog Page 3

मत्याशय फिशरिज एवं खाद बीज कीटनाशक फार्मर की बैठक आयोजित

परवलपुर प्रखंड के पिल्लीच पंचायत के मिर्जापुर गांव में मत्याशय फिशरिज एवं खाद बीज कीटनाशक फार्मर की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अनुभवों को साझा किया। बैठक की जानकारी देते हुए निदेशक मंडल रेणु कुमारी ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य किसानों को मत्याशय फिशरिज और खाद बीज कीटनाशक के बारे में जानकारी प्रदान करना था। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसानों को अपने खेतों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी और संसाधन प्रदान करना है।

इस बैठक में किसानों ने अपने अनुभवों को साझा किया और अपने खेतों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निदेशक मंडल रेणु कुमारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है और उन्हें अपने खेतों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करना है।

नाबार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

नाबार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

नाबार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

नाबार्ड द्वारा  पंजाब नेशनल बैंक, आर-सेटी, नूरसराय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सीमा कुमारी, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, कृषि विज्ञान केंद्र, हरनौत, नालंदा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज झा, मंडल प्रमुख, पीएनबी, बिहारशरीफ ने शिरकत की। नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक अमृत बरनवाल ने बताया कि नाबार्ड का सृजन 43 वर्ष पूर्व ग्रामीण विकास हेतु किया गया था और नाबार्ड ग्रामीण महिलाओं एवं किसानों के उत्थान के लिए कार्यरत है। उन्होंने बताया कि ज़िले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु विभिन्न प्रशिक्षण दिलाये गए हैं जिनमे चूड़ी निर्माण, डोरमेट, मच्छरदानी, डिटर्जेंट पाउडर आदि शामिल हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर कई महिलाओं द्वारा यह गतिविधियाँ शुरू कर ली गई हैं और अपने उत्पाद को बाज़ार में बेच कर आय में मदद मिल रही है। साथ ही नाबार्ड द्वारा राज्य भर में जितने भी मेले, हाट आदि का आयोजना किया जाता है उन सभी में इन महिलाओं को भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता है।

आज महिला दिवस के अवसर पर नाबार्ड आर-सेटी प्रशिक्षित महिलाओं को सम्मानित कर रहा है। अग्रणी ज़िला प्रबंधक श्रीकान्त सिंह ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में विश्व भर में महिला दिवस का आयोजन किया जाता है क्योंकि समाज समझ चुका है कि महिलाओं के बिना हम विकास के बारे में नहीं सोच सकते।

पीएनबी के मंडल प्रमुख पंकज झा ने कहा कि महिलाओं के बिना हम समाज एवं देश के उत्थान की बात नहीं कर सकते। महिलायें आगे बढ़ेंगी तो देश का विकास होगा। बैंक सभी महिलाओं को रोजगार एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु सदैव तत्पर है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ सीमा ने नाबार्ड के महिलाओं के उत्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज़रूरत है। घर परिवार को देखते हुए उन्हें अपने ख़ान-पान पर भी ध्यान देने पर ज़ोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में किचन गार्डन अथवा पोषण वाटिका तैयार करने हेतु कहा जिससे कि सालों भर परिवार को विभिन्न सब्जियां उपलब्ध हो सके और भरपूर पोषण प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम के दौरान ज़िले के 3 उद्यमी महिलाओं को विशेष सम्मान से पुरस्कृत किया गया जिनमें माधोपुर किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड की निदेशक अनिता देवी, आर-सेटी प्रशिक्षित जूट बैग उद्यमी नीतू देवी और पीएनबी सीएसपी संचालिका सिंधु कुमारी शामिल हैं। यह महिलाएं समाज में महिलाओं हेतु आदर्श के रूप में कार्य कर रही हैं साथ ही साथ अन्य महिलाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही हैं। तीनो उद्यमी महिलाओं द्वारा अपनी प्रगति की यात्रा के बारे में विस्तृत रूप से साझा किया।

कार्यक्रम के दौरान मिशन हरियाली नूरसराय के प्रतिनिधि राजीव रंजन ने जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी महिलाओं से पेड़ लगाने का अनुरोध किया। साथ ही मिशन हरियाली की तरफ़ से सभी महिलाओं को आम और कटहल के पौधे दिये गये।

आर-सेटी के निदेशक राजीव वर्मा ने बताया कि आर-सेटी महिलाओं को विभिन्न विषयों पर तकनीकी प्रशिक्षण देता रहा है और अनुरोध किया कि समूह में महिलाएँ गतिविधि का चयन कर यहाँ प्रशिक्षण का लाभ लें। तदुप्रांत सभी महिलाओं को उपहार और फलदार पौधे देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

बिहारशरीफ – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश, स्कूल की निदेशक खुशबू सिंह और सचिव पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शालिनी प्रकाश को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं, बच्चों ने तिलक लगाकर अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया।

कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने योग प्रदर्शन के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं साइंस एग्जीबिशन में उनके नवाचारों की झलक देखने को मिली। उत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए।

मुख्य अतिथि शालिनी प्रकाश ने बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी को सराहा और उनकी मेहनत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रहा है। योग प्रदर्शन हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या खेल—बच्चों की प्रतिभा देखने लायक है। जिला प्रशासन हमेशा ऐसे प्रयासों को सहयोग देगा और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हरसंभव मदद करेगा।

स्कूल के सचिव पंकज कुमार ने कहा कि हमारे स्कूल का वार्षिकोत्सव बेहद खास रहा। स्कूल का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। आज का आयोजन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

PK का पीएम मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला, बोले

PK का पीएम मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला, बोले – अभी मोदी चाहे नीतीश को जितना लाडला बोल लें, अगर चुनाव NDA जीती तो नीतीश को नहीं बनाएंगे CM

PK का पीएम मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला, बोले

पश्चिम चंपारण पहुंचे पीके, किया बड़ा ऐलान – हर जिले में जन सुराज उद्घोष यात्रा के बाद फिर शुरू होगी पदयात्रा

बेतिया (पश्चिम चंपारण): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर जन सुराज उदघोष यात्रा के तहत 5 मार्च को पश्चिम चंपारण पहुंचे जहां उन्होंने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी, कि वह पदयात्रा शुरू करने से पहले संगठन के लोगों की इच्छा थी कि हर जिले में उनकी अगुवाई में राजनीतिक बैठक और आमसभा की जाए। जिसके बाद फिर से पदयात्रा शुरू की जाएगी।

प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल में NDA की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा कौन हो सकता है, इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी जी बिहार आने पर नीतीश जी को बिहार का लाडला मुख्यमंत्री बता रहें थे, पीके ने कहा कि “मैं मोदी जी से अपील करता हूं, अगली बार बिहार आएं तो उन्हें यह घोषणा करनी चाहिए कि यही लाडले व्यक्ति अगले 5 वर्ष भी मुख्यमंत्री रहेंगे”। यह घोषणा करने पर भाजपा को चम्पारण में एक – एक सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा। भाजपाई नीतीश कुमार को खाली मुखौटा बना कर वोट लेना चाहते हैं, चुनाव जीतने के बाद इसबार नीतीश कुमार को हटा कर अपना मुख्यमंत्री बनाएंगे।

PK की बड़ी भविष्यवाणी – नीतीश कुमार किसी स्थिति में बिहार के अगले मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, उनके दल को इतनी कम सीटें आएंगी कि उनके किसी तरफ पलटने का फायदा नहीं होगा

नीतीश कुमार के पलटी मारने की अटकलों पर प्रशांत किशोर ने कहा नीतीश जी में इतना दम नहीं है कि पलटी मार लें, वह चुनाव जीतने के बाद पलटी मारते हैं। नीतीश कुमार ने 2015 के अलावा अपने पूरे जीवन में भाजपा के बगैर चुनाव नहीं लड़ा हैं, वह लड़ते ही हैं भाजपा के ताकत, पैसे, और संगठन के भरोसे हैं। उनके पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अकेले चुनाव लड़ लें। उनका इतिहास है चुनाव लड़ने के बाद पलटी मारने का। लेकिन इस बार जनता भी मन बनाकर बैठी है कि उनके दल को इतनी कम सीटें आएंगी कि उनके किसी तरफ पलटने का कोई फायदा नहीं होगा। वह मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं।

बिहार सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रशांत किशोर का हमला, बोले – इस बजट में ऐसी कोई योजना नहीं जिससे बिहार की स्थिति को सुधारा जा सके

प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए इसे छलावा करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बजट पिछले 18-19 वर्षों से एक जैसा है, जिसमें न तो प्रतिव्यक्ति आय बढ़ाने की योजना है और न ही पलायन रोकने की। शिक्षा सुधार, रोजगार और उद्योग स्थापना पर भी कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया। पीके ने सवाल उठाया कि बिना ठोस नीति के बिहार की स्थिति में कैसे सुधार आएगा?

सांसद ने इंटरसिटी एक्सप्रेस दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

नालंदा जिले के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। सांसद कौशलेंद्र कुमार की पहल पर बेना रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस और रहूई रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू कर दिया गया है।  सांसद ने दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि इन ट्रेनों का ठहराव से यात्रियों की परेशानी काफी कम हुई। पहले रहुई में इंटरसिटी और वेना स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए बिहार शरीफ या हरनौत रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था जिससे समय के साथ साथ परेशानी भी होती थी। लेकिन अब सांसद कौशलेंद्र कुमार की कोशिशों से यह सुविधा मंगलवार से दोनों स्टेशन पर बहाल हो गई है। यात्रियों ने इस निर्णय पर खुशी जताई और सांसद कौशलेंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे नालंदा जिले के लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दे की इस दोनों स्टेशनों पर दोनों ट्रेनों का ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों की लंबे अरसे की मांग थी। ग्रामीणों ने इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद सांसद ने आश्वासन दिया था।

संगठन को मजबूत बनाना हम-सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी

बिहारशरीफ नगर जिला जनता दल यूनाइटेड की जिला कार्यकारिणी की बैठक अस्पताल चौक के गीतांजलि होटल में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गुलरेज अंसारी ने की।इस अवसर पर संगठन प्रभारी ललन महतो पूर्व प्रत्याशी अशगर शमीम महमूद बख्खो प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव उपस्थित रहें। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है। संगठन प्रभारी ने कहा आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के निर्देशानुसार सेक्टर स्तर से लेकर वार्ड स्तर तथा वार्ड स्तर से बुथ स्तर तक संगठन की मजबूती प्रदान करने को लेकर की जा रही है।2025 फिर से नीतीश एवं एन डी ए 225 के लक्ष्य पर मजबूती के साथ लगना है नियत समय पर बुथ कमीटि बनाकर प्रदेश को अवगत कराना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है जिले के अंदर एन डी ए कार्यकर्ता का समन्वय जिला सम्मेलन के माध्यम से बन चुका है हमारी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता नीतीश कुमार है।जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को नेता नीतीश कुमार ने विधान पार्षद का उम्मीदवार बनाया और पार्टी में हमेशा कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता रहता है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं हमारी सरकार में बिहारी कहलाना सम्मान का विषय है आज बिहार विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य की भूमिका में हैं आज बिहार 3 लाख करोड़ से भी अधिक हो गया है बिहार का बजट में महिलाओं युवाओं छात्रों और किसानों समेत मेहनतकशों पर मेहरबान है नेता नीतीश कुमार ने कहा है कि हम सरकारी नौकरी के साथ साथ रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में हमारे प्रयास से हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान इस बजट में किये गयें है ।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अमजद सिद्धकी मेराजुद्दीन, महिला अध्यक्ष निरंजना गुप्ता , संजीत यादव राहुल रंजन, इंजिनियर अली अहमद वार्ड पार्षद ,कुशवाहा श्रवण स्वर्णकार ,सोनू रविदास जनार्दन पंडित , डा संजय कुमार अजय पासवान , तौफिक अख्तर डा सौरभ प्रकाश , बब्लू सिंह सुरेंद्र पासवान , अतिकुर रहमान अजय पासवान , प्रणव दिवाकर उपेन्द्र दिलवाला , आकाश कु काजल , बिट्टू कुशवाहा , आलोक पाटेश्वरी आलोक कुशवाहा ,सकीबुल हसन , अमित कु , रिक्की रितेश कुमार , कारू त्रिवेदी , तारिक अनवर , मो बसीर , शशिभूषण प्रसाद , सुदामा केवट , मो नदीम जफर उर्फ़ गुलरेज, आदित्य कुमार , पप्पू पासवान ,अब्दुल हक , मो राशिद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सॉफ्टवेयर ‘मार्ग द बिज़नेस बैकबोन’ के लॉन्च ने व्यापारी समुदाय में उत्साह की लहर दौड़ा दी है।

बिहारशरीफ शहर के कुमार सिनेमा हॉल परिसर में एक नए सॉफ्टवेयर ‘मार्ग द बिज़नेस बैकबोन’ के लॉन्च ने व्यापारी समुदाय में उत्साह की लहर दौड़ा दी है। कंपनी के संचालक अभिषेक कुमार ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर व्यवसाय प्रबंधन में एक नया मानदंड स्थापित करेगा। इस अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह हर वर्ग के व्यापारियों को अपने व्यवसाय को सरल और सुव्यवस्थित तरीके से चलाने में मदद करेगा। चाहे आप एक छोटे व्यापारी हों या बड़े उद्यमी, ‘मार्ग’ आपकी सभी डिजिटल जरूरतों का ख्याल रखेगा। इस सॉफ्टवेयर की विशेष सुविधाएं की बाते करें तो इसमें कंप्यूटरीकृत बिलिंग सिस्टम, आसान डेटा अपलोड और एक्सपोर्ट, सरकारी और निजी क्षेत्र के लिए एकसमान समाधान जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा किए गए इस कार्यक्रम में कंपनी के प्रमुख अधिकारियों ने भी भाग लिया। ज़ोनल हेड अमित सिंह, रीजनल हेड प्रभात सिंह, एरिया मैनेजर रंजन सिंह और रणनीतिक साझेदार राजेश राज ने इस महत्वपूर्ण पहल में अपना योगदान दिया।

प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर हमला – कहा

प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर हमला – कहा चाचा का शरीर थक गया है, दिमाग काम नहीं कर रहा लेकिन कुर्सी नहीं छोड़ेंगे..मोदी जी से कुर्सी मिले तो ठीक है नहीं तो लालटेन से ही अपना काम चलाएंगे।

पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार के बार-बार राजनीतिक पाला बदलने और सत्ता से चिपके रहने की मानसिकता पर कटाक्ष किया और कहा कि नीतीश चाचा का हाल कुछ ऐसा है कि शरीर थक गया है, दिमाग काम नहीं कर रहा लेकिन कुर्सी नहीं जाना चाहिए। मोदी जी कुर्सी दे तो ठीक है नहीं तो लालटेन से ही अपना काम चलाएंगे क्यों कि चाचा को किसी भी तरह से कुर्सी चाहिए।

नीतीश चाचा को ऐसा साफ करेंगे कि न लालटेन पर लटक पाएंगे और न कमल पर बैठ पाएंगे

इस विधानसभा चुनाव में सभी लोगों को संकल्प लेना है कि चाचा को ऐसा साफ करेंगे – ऐसा पोछा लगाएंगे कि चाचा न तो लालटेन पर लटक पाएंगे और न ही कमल पर बैठ पाएंगे। आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि जितना भी जदयू वाला सीट है, वहां खाता नहीं खुलना चाहिए अगर जदयू को एक भी सीट मिल गई तो चाचा कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे। अगर जनता तीर पर बटन दबाती है तो अगले 5 वर्ष तक तीर बहुत चुभेगा।

दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत नालंदा मंडल से चार विद्यार्थियो को किया गया सम्मानित।

दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत नालंदा मंडल से चार विद्यार्थियो को किया गया सम्मानित।

दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत नालंदा मंडल से चार विद्यार्थियो को किया गया सम्मानित।

डाक अधीक्षक नालंदा मंडल बिहारशरीफ श्री कुंदन कुमार द्वारा दीन दयाल स्पर्श योजना के अंतर्गत चयनित चार छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं छह हजार रुपया का चेक प्रदान किया गया। इस योजना के लिए आयोजित लिखित परीक्षा 29 सितंबर 2024 को हुई थी, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग था। उत्कृष्ट सम्मानित विद्यार्थी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरमेरा के कोमल कुमारी,गौरी कुमारी,अमित कुमार,उच्च माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर राहुई के दर्पण कुमारी को बधाई देते हुए डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि जिले के सभी बच्चों को ऐसे पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए ताकि उनके लेखन कला में निखार आ सके एवं बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सके। प्रशस्ति पत्र एवं चेक पाकर बच्चे, विद्यालय के प्रभारी एवं उनके परिवारजन काफी उत्साहित दिखे एवं डाक विभाग को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

हिलसा में बच्चों ने किया स्वच्छता एवं नशामुक्ति का नारा बुलन्द !

हिलसा( नालंदा ) स्वच्छता एवं नशामुक्ति के प्रति छात्र छात्राओं को जागरुक करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय क़ाज़ी बाज़ार में क्वीज़ प्रतियोगिता सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया . सफ़ाई अपनाओ , बीमारी भगाओ , नशामुक्त समाज बनाओ के थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी हुई जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया . उक्त कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत समाजसेवी सह ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने की . इस दौरान एचएम अमरेन्द्र कुमार ने न केवल स्वच्छता आधारित प्रेरक संबोधन दिये बल्कि कई गगनभेदी नारे लगाकर विद्यार्थियों को जागरुक किया . इस दौरान प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने पर भी बल दिया .

गीला कचरा सूखा कचरा के बारे में विस्तार से लोगों ने बताया . वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि नगर को साफ़ सुथरा तभी बनाया जा सकेगा जब सभी नागरिकों के साथ साथ बच्चों का योगदान भी मिलेगा. स्वच्छता अभियान में सबको शामिल होने की ज़रूरत है. महात्मा गांधी ने घर एवं आसपास साफ़ सफ़ाई एवं नशामुक्ति के लिए पूरी दुनिया को प्रेरित किया था . उन्होंने स्वच्छ भारत , सुंदर और नशामुक्त भारत का सपना देखा था जिसके लिए कड़ी मेहनत भी की थी. आज बापू के द्वारा छोड़े गए काम को पूरा करने के लिए देश के समस्त नागरिकोंको आगे आना होगा .