Saturday, July 5, 2025
No menu items!
No menu items!
Home Blog Page 293

बदमाशों ने चाकू से किया हमला पुलिस के जवान समेत दो जख्मी

अस्थावां थाना इलाके के मालती तरबन्नी गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे ले जाने के विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया । जिससे पुलिस के जवान विजय कुमार और ग्रामीण ललिन्द्र कुमार जख्मी हो गए । जख्मी ललेंद्र कुमार को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया ।

जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया । जबकि जख्मी जवान का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान मालती गांव के युवक जा रहे थे। इसी बीच दूसरे गांव के कुछ युवक विरोध करने लगे ।

पुलिस के जवान भी उनलोगों को समझाने का प्रयास किये तो बदमाशों हाथापाई करने लगा । पुलिस के जवान समझा बुझाकर प्रतिमा का विसर्जन करवा रहे थे इसी बीच कुछ युवक चाकू लेकर हमला कर दिया । जिससे दोनों जखमी हो गए । थानाध्यक्ष ने बताया कि चाकू बाजी में एक ग्रामीण जख्मी हुए हुए है । जबकि बीच बचाब में एक जवान भी चोटिल हुए हैं।

पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में फरार चल रहे ओम प्रकाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के मेहरपर इलाके में पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में फरार चल रहे ओम प्रकाश को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में पुलिसकर्मियों ने बताया कि एक महीना पूर्व में ओमप्रकाश अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया था।

जिसके बाद इस मामले को लेकर लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तब से इस मामले में ओमप्रकाश फरार चल रहा था। जैसे ही ग्रामीणों की नजर मंगलवार को ओमप्रकाश पर पड़ी तो ग्रामीणों को देख ओमप्रकाश भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर उसे देवीसराय इलाके से पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया। ओमप्रकाश किसी तरह से ग्रामीणों के चुंगल से भागने के क्रम में छत पर चढ़ गया।

पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में फरार चल रहे ओम प्रकाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जब ग्रामीणों से छत पर पकड़ना चाहा तो वह छत से ही कूद गया। छत से कूदने के बाद ओमप्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर लहेरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस कस्टडी में आरोपी ओमप्रकाश का इलाज चल रहा है। बताया था कि ओमप्रकाश में कुल तीन शादी किया है।

बदमाशो ने किया गोलीबारी

बेन थाना क्षेत्र इलाके के कृपागंज गांव में दो बदमाशों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में पास में खड़े एक अन्य युवक अमन कुमार को गोली लग गई। इस घटना के संबंध में बेन थानाध्यक्ष ने फोन पर बताया कि इलाके में बमबम कुमार सनी कुमार और छोटू कुमार अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। बमबम कुमार को मारने के इरादे से ही छोटू कुमार और सनी कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर कृपागंज आए थे।

बमबम कुमार को देखते ही सनी कुमार ने गोली चला दी। जिससे वहां पर पास में खड़े अमन कुमार के पेट को छूते हुए गोली निकल गई। हालांकि इस घटना में अमन कुमार बाल-बाल बच गया। वहीं से गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज को सुन लोग इधर-उधर भागने लगे। तभी ग्रामीणों ने भागने के क्रम में स्कूल से पढ़ाई करके अपने घर जा रहे सत्यवीर और रणवीर को शक के आधार पर पकड़ कर उसकी भी पिटाई कर दी। जिसमे दोनो भाई सत्यवीर कुमार और रणवीर कुमार जख्मी हो गए। फिलहाल तीनों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दहेज के खातिर विवाहिता की गला दबाकर कि हत्या

भागनबीघा थाना क्षेत्र इलाके के बंडोह गांव में दहेज के खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि खुशबू कुमारी उर्फ ममता कुमारी की शादी बंडोह गांव निवासी टुल्लू पासवान के साथ हुई थी।

दहेज के खातिर विवाहिता की गला दबाकर कि हत्या

शादी के बाद विवाहिता के दो बच्चे भी हुए, वावजूद पति टुल्लू पासवान की लालच काम नही हुआ और वह दहेज में मोटरसाइकिल की मांग विवाहिता के परिजनों से करने लगा। दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने के उपरांत दहेज के दानव ने विवाहिता की गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो।

परिजनों ने बताया कि विवाहिता के दोनों बच्चे को भी पति के द्वारा गायब कर दिया गया है। कहीं उसकी भी हत्या ना कर दे। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद भागनबीघा थाना पुलिस की टीम शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

नालंदा सीड्स एंड पेस्टिसाइड्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक

नालंदा सीड्स एंड पेस्टिसाइड्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक अध्यक्ष रामजी प्रसाद जी की अध्यक्षता में उनके नूरसराय स्थित कार्यालय में की गई बैठक में संगठन के सचिव दिलीप कुमार के अलावे कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे सर्वप्रथम सचिव दिलीप कुमार के द्वारा आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया

तत्पश्चात संगठन के वार्षिक बैठक पर चर्चा की गई सचिव दिलीप कुमार के द्वारा बताया गया की सन् 2019 में वार्षिक बैठक बिहारशरीफ के कर्पूरी भवन में आयोजित की गई थी जिसमें जिले के सभी खुदरा एवं थोक कीटनाशक एवं बीज विक्रेता उपस्थित हुए थे उसके बाद कोरोना काल के चलते यह वार्षिक बैठक नहीं हो पाई थी पुनः 2023 में इस बैठक को करने पर जोर दिया गया जिस पर सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने सहमति जताई एवं 2023 में वार्षिक बैठक करने का प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही जिला कार्यकारिणी का बैठक प्रत्येक महीने में किसी न किसी प्रखंड में करने पर भी आम सहमति बनी संगठन के सचिव के द्वारा यह भी प्रस्ताव लाया गया कि संगठन के खाते के लेखा-जोखा एवं संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक उपाध्यक्ष के साथ-साथ उप कोषाध्यक्ष की भी नियुक्ति पर बल दिया गया

नालंदा सीड्स एंड पेस्टिसाइड्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक

कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की सहमति से नीरज कुमार उर्फ बम शंकर को उपाध्यक्ष एवं राजीव रंजन को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया उप सचिव संजय कुमार के द्वारा बहुत सारी विषयों पर चर्चा की गई जिस पर सचिव दिलीप कुमार के द्वारा अनुमोदन करते हुए यह कहा गया की चूँकि कीटनाशक एवं बीज विक्रेता सिर्फ बड़े पैमाने पर ही व्यवसाय नहीं करते हैं बल्कि छोटे पैमाने पर भी व्यवसाई हैं इसलिए उनपर भी संगठन का ध्यान बराबर बना रहता है उन्होंने इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की कृषि से जुड़े हुए किसानों की सुविधा के लिए आज के समय में करीब-करीब सभी गांव में कीटनाशक एवं बीज का दुकान खुल गया है जो कम पूंजी लागत लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को काफी सहूलियत एवं फायदा मिलता है ऐसे लोगों के लिए सरकार के द्वारा दिया गया

अनुज्ञप्ति का नियम में कहीं न कहीं बदलाव की आवश्यकता है सरकार को चाहिए की जो बड़े-बड़े डीलर हैं उनके द्वारा ही छोटे छोटे दुकानदारों को प्रमाण पत्र देकर उनके दुकान की मंजूरी दे देनी चाहिए आज जिस तरह से लाइसेंस बनाने में जटिलता के चलते समस्या आ रही है जिससे कहीं न कहीं ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऊपर से विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा अकारण उनका भया दोहन एवं उन्हें परेशान भी किया जाता है

जिसके चलते छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदार हमेशा परेशान रहते हैं सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि नालंदा जिला सीड्स एंड पेस्टिसाइड एसोसिएशन के द्वारा बिहार के कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री के साथ-साथ मुख्य सचिव को इस बात से अवगत भी कराया जाएगा ताकि छोटे छोटे व्यवसाई भी अपना रोजगार चला सके अंत में अध्यक्ष रामजी प्रसाद के द्वारा यह भी कहा गया की हमारे किसी भी दुकानदार को अगर किसी तरह की परेशानी आती है तो उसके लिए हम लोग उसकी आवाज को आगे तक बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैं एवं उनकी हर समस्या का समाधान नालंदा सीड्स एंड पेस्टिसाइड एसोसिएशन के द्वारा की जाएगी इस बैठक में अध्यक्ष ,सचिव के अलावे उप सचिव संजय कुमार विजय कुमार संजय कुशवाहा मुन्ना सिंह नीरज कुमार पूर्व सचिव सरजू प्रसाद राजीव रंजन सुनील कुमार निशू कुमार उपस्थित थे

चार दशक के सेवा के बाद हिन्दी के प्रोफेसर ईश्वर चंद्र सेवानिवृत्त

नालंदा कॉलेज में हिन्दी के प्राध्यापक और साहित्य के जाने माने विद्वान डॉ ईश्वर चंद्र सेवानिवृत्त हो गये। हिन्दी विषय में प्राध्यापक के तौर पर 1979 में तथा नालंदा कॉलेज में 1989 में उनका पदस्थापन हुआ था। कई शोध पत्रों एवं पुस्तकों की रचना एवं कई सारे सम्मानों से डॉ ईश्वर चंद्र को नवाजा गया। इन्होंने अपने सेवा काल में 9 पीएचडी भी गाइड के रूप में करवाये। नालंदा कॉलेज शिक्षक संघ के तरफ से आयोजित विदाई समारोह में अपने सेवा काल के अनुभव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की नालंदा कॉलेज का स्वर्णिम काल वह था जबकी कक्षाएँ नियमित चलती थी एवं सभी कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति बेहतरीन होती थी।

डॉ चंद्र ने बताया की उनके पिता डॉ गोपाल जी स्वर्णकिरण भी किसान कॉलेज में हिन्दी के प्रोफ़ेसर थे जो देश एवं प्रदेश में हिन्दी साहित्य को काफ़ी आगे बढ़ाया। उन्होंने आगे भी कॉलेज को सेवा देते रहने की बात कही एवं कॉलेज के आने वाले मैगज़ीन के संपादन में भी मदद करने का वादा किया। शिक्षक संघ के सचिव डॉ रत्नेश अमन ने कहा की आरा से अध्यापन कार्य की शुरुआत करने वाले डॉ चंद्र का 42 साल का अध्यापन कैरियर शानदार रहा। शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी ने कॉलेज में उनके योगदान की चर्चा की एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस भावुक होते हुए अपने साथ 33 साल कॉलेज में सहकर्मी रहने की चर्चा की एवं साथ ही कहा की कॉलेज के दरवाजे हमेशा उनके लिये खुले रहेंगे जिससे वे अपने अनुभव का लाभ कॉलेज को भी दे सकें। हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ श्याम सुंदर प्रसाद कहा की अपने विभाग में डॉ ईश्वरचंद्र की कमी हमेशा महसूस करेंगे। विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षक प्रो आरपी कच्छवे, डॉ भावना, अनिर्बान चटर्जी, डॉ बिनीत लाल, डॉ श्रवण कुमार, डॉ सुमित कुमार, डॉ शाहिदूर रहमान, डॉ उपेन मंडल, डॉ शशांक शेखर, डॉ जगमोहन, डॉ इकबाल, डॉ अनिल अकेला, डॉ संजीत, डॉ सुमन ने भी भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं एवं लंबे जीवन की कामना की।

आरक्षण पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा

आरक्षण पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा – जबतक समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को समानता नहीं मिल जाति, आरक्षण की वर्तमान व्यवस्था बनी रहनी चाहिए

प्रशांत किशोर ने आरक्षण से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आरक्षण की जो व्यवस्था है, वो जायज है और मौजूदा समय में बनी रहनी चाहिए। आरक्षण इसलिए बनी रहनी चाहिए क्योंकि समाज के ऐसे वर्ग जो सामाजिक-आर्थिक कारणों से पीछे छूट गए हैं, उनको हमें साथ लेकर चलना ही है। संविधान में 10 साल आरक्षण रहने की बात इसलिए कि गई थी क्योंकि उस समय अनुमान लगाया गया था, कि स्थिति सुधर जाएगी पर इस से ज्यादा महत्वपूर्ण था कि स्थिति बराबरी की हो जाएगी, जो आज तक हो नहीं पाई।

उन्होंने कहा कि संविधान में तय किया गया था कि भारत में आर्थिक-प्रगति आने वाले 10 से 20 साल में हो जाएगी। देश में गरीबी खत्म हो जाएगी। जबकि देखा जाए तो 20 साल तो क्या अब तक गरीबी खत्म नहीं हुई। 20 साल के बाद आरक्षण को खत्म कर देने वाला जो तर्क है वो बिल्कुल गलत है। संविधान में यह कहा गया था कि देश में जो पिछड़े लोग हैं, उनकी स्थिति बेहतर हो जाएगी जो आज तक हुई नहीं। जब तक बराबरी का अधिकार समाज के वंचित लोगों को नहीं मिल जाता तब तक आरक्षण वर्तमान व्यवस्था बनी रहनी चाहिए।

महात्मा गांधी जी श्रद्धांजलि सभा एवं झंडोत्तोलन जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनाई

जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी जी का श्रद्धांजलि सभा एवं झंडोत्तोलन जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई उसके उपरांत राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण भी किया गया सभी कांग्रेसी जनों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी उसके उपरांत कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया की आज के दिन ही हमारे नेता राहुल गांधी जी के द्वारा जो भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी

आज उस यात्रा का अंतिम पड़ाव 3970 किलोमीटर जो 12 राज्यों एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए कश्मीर तक पहुंचा है आज कश्मीर में राहुल गांधी जी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि के साथ इस यात्रा को समाप्त किया गया आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रध्वज फहराया गया है इसी कड़ी में नालंदा में भी जिला कार्यालय एवं सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्षों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा व राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया है उन्होंने बताया कि यह भारत जोड़ो यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं थी इस यात्रा ने पूरे भारतवर्ष में यह संदेश देने का काम किया है

महात्मा गांधी जी श्रद्धांजलि सभा एवं झंडोत्तोलन जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनाई

की वर्तमान में जो आपसी भाईचारे को बिगाड़ा जा रहा है कहीं जाति के नाम पर बांटा जा रहा है तो कहीं धर्म के नाम पर लोगों को तोड़ा जा रहा है उसे जोड़ने के लिए ही यह भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी जी के द्वारा निकाला गया था इस यात्रा ने पूरे देश को आपसी भाईचारे में बांधने का संदेश दिया है जिस तरह से यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ी उसे देखकर स्वतः ही समझ जाना चाहिए कि देश के लोग आपसी भाईचारे को तोड़ना नहीं चाहते हैं वह एक बंधन में बंध कर रहना चाहते हैं अभी बिहार में भी भारत जोड़ो यात्रा चल रही है जो बांका के मंदार पर्वत से कई जिलों से होते हुए लगभग 12 किलोमीटर की यात्रा तय करके बोधगया तक पहुंचेगी यह यात्रा अभी मधुबनी तक पहुंच चुकी है और यह यात्रा लगभग एक महीना चलने के उपरांत बोधगया तक पहुंचेगी

महात्मा गांधी जी श्रद्धांजलि सभा एवं झंडोत्तोलन जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनाई

जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने आम आवाम एवं जनता से यह अपील की कि जहां भी समय मिले जहां भी मौका मिले इस भारत जोड़ो यात्रा से अवश्य जुड़े एवं बिहार में भी हम सब मिलकर आपसी भाईचारे को मजबूती प्रदान करें इस भारत जोड़ो यात्रा के तहत नालंदा जिले में भी सभी प्रखंडों में भारत जोड़ो यात्रा एवं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम तय है जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार में भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व हमारे बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह एवं बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास जी के नेतृत्व में यात्रा जारी है बिहार के भी भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरह से आम जनता का सहयोग मिल रहा है मिलों लंबी कतार में लोग चल रहे हैं कहीं न कहीं यह एक दूरगामी संदेश भी देता है कि बिहार के लोग आपसी भाईचारे को कायम रखना चाहते हैं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि हम सभी मिलकर इस जिले में भी हर प्रखंड में इस भारत जोड़ो यात्रा को चलाएंगे एवं जिले वासियों को यह संदेश भी देंगे कि हम सब जाति धर्म में बँटना नहीं चाहते हैं हम सभी भारतवासी एक हैं और एक होकर आगे बढ़ेंगे जब तक हम सब एक नहीं होंगे तब तक राष्ट्र विरोधी ताकतें हमें बांटने का प्रयास करते रहेगी उन्होंने कहा कि वह दिन याद कीजिए जब हमारे पूर्वजों ने भारत को आजाद कराया था उस समय जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों ने एकजुट होकर भारत को आजाद करवाया था आज हम इतनी ऊंचाई पर पहुंच गए हैं फिर भी कमजोर हैं इसके पीछे कहीं न कहीं हमारी एकजुटता का नहीं होना यह दर्शाता है जिस समय हिंदुस्तान आजाद हुआ था हमारे पास कुछ भी नहीं था लेकिन सबसे बड़ी ताकत हमारी एकजुटता थी उसी ताकत की बदौलत हम ने अंग्रेजों को इस देश से भगाया था आज फिर वह समय आ गया है

कि हम सब एकजुट होकर धर्म और जाति का भेद मिटाकर देश में जो बंटवारे की राजनीति चल रही है उसका डटकर मुकाबला करें और यह बताने का काम करें कि भारत की एकता एवं अखंडता के लिए हम सभी मिलकर अपनी जान की भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं इस अवसर पर राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मीर अरशद हुसैन जेड इस्लाम उदयशंकर कुशवाहा अजीत कुमार ताराचंद मेहता नव प्रभात प्रशांत फरहत जवीं नंदू पासवान राजीव रंजन गुड्डु आश्वनी कुमार विवेकानंद पासवान महताब आलम गुड्डु इंजी टीपू सौरभ कुमार हाफिज महताव रामनंदन दयाल राजेश रौशन रणजीत कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे ॥

गांधी की 75 वी पुण्यतिथि पर समाजसेवी दीपक ने रखा उपवास

महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि के मौके पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है। 30 जनवरी को 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू को गोलियों से छलनी कर दिया था । महात्मा गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार और कर्म अमर है। इस दिन को शहीदी दिवस के तौर पर याद किया जाता है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 75 वी पुण्यतिथि के मौके पर जाने-माने समाजसेवी तथा सद्भावना मंच (भारत)के संस्थापक दीपक कुमार ने सद्भावना निवास में एक दिवसीय उपवास रखा।
उपवास के क्रम में मीडिया से अपनी बात साझा करते हुए समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय एकता और शांति , सद्भावना के महान दूत थे। वे सर्व धर्म प्रार्थना करते थे । और लोगों को सभी धर्म के प्रति प्यार करने की सलाह देते थे । इसलिए सभी धर्म के लोग उनसे प्यार करते थे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश की हालत ठीक नहीं है । सांप्रदायिक फासीवादी ताकते हावी है। हम सभी को मिलजुलकर सांप्रदायिक तत्वों को जवाब देना होगा। इस देश का युवा वर्ग देश की एकता को मजबूत बनाए रखेंगे। सद्भावना मंच के संस्थापक ने कहा कि गांव-गांव में नौजवानों को संगठन से जोड़ा जाएगा और उन्हे राष्ट्रीय एकता ,शांति एवं सद्भावना के प्रति जागरूक किया जाएगा।

महात्मा गांधी की 10 मुख्य बातों पर यदि हम गौर करें तो हम सभी का जीवन बदल सकता है।

1. खुद में वो बदलाव लाइए, जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।
2. मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन
3. प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं उसमें सबसे नम्र है। जहां प्रेम है वहां जीवन है।

4. व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं बल्कि उसके चरित्र से की जाती है।

5. नारी को अबला कहना अपमानजनक है। यह पुरुषों का नारी के प्रति अन्याय है।

6. ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है, यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है।

7. खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो दी।

8. कोई काम करने से पहले विचार कीजिए, अगर आप सही राह पर हैं तो सफलता आप की है।

9. एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं।

10. मैं मरने के लिए तैयार हूं, पर ऐसी कोई वजह नहीं है जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूं।

वृद्ध महिला को गोली मार दी

महज 12 घंटे के अंदर नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के अलग-अलग जगहों में तीन लोगों को गोली मारने की घटना सामने आया है। पहली घटना देर रात मकनपुर में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान लौंडा नाच के क्रम में दोनों युवक को गोली मारकर जख्मी किया। वहीं अगले सुबह जमीन बंटवारे को लेकर नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के छतरपुर गांव में अपने ही रिश्तेदार के द्वारा वृद्ध महिला को गोली मार दी बताया जाता है कि 1 दिन पूर्व भी जमीन के बंटवारे को लेकर रामजन्म यादव और रामदहिन यादव के बीच विवाद हुआ था। जिसमें मारपीट की घटना घटी थी।

हालांकि इस बात की सूचना नूरसराय थाना को दी गई थी लेकिन पंचायत स्तरपर ही इस जमीन के बंटवारे को सुलझाने की बात कह कर बात को टाल दिया गया। सुबह जब छतरपुर गांव गांव में रामजन्म यादव और रामदहीन यादव की भी जमीन के बंटवारे की बात आई तो इसी दौरान गोलीबारी हो गई। जिससे एक गोली महिला के पेट में लग गई और जिससे वृद्ध महिला गीता देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। फिलहाल उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस गोलीबारी और मारपीट में दूसरे पक्ष से 4 लोग भी जख्मी बताया जा रहे हैं।