बिहारशरीफ के हरनौत प्रखंड के पतसिया (लोहरा) गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वाधान में बौद्ध धम्म के रीति रिवाज से छेका रोका किया गया इस अवसर पर उपस्थित बौद्ध भिखू शीलभद्र(भन्ते) द्वारा सर्वप्रथम बुध्द की प्रतिमा,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं सावित्रीबाई फुले चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर लड़का पक्ष (विक्की कुमार)के परिवार एवं लड़की पक्ष (आरती कुमारी) के परिवार को बौद्ध धम्म की दीक्षा दिलाते हुए छेका रोका का कार्यक्रम संपन्न किए।
इस अवसर पर उपस्थित सभी ने वर (लड़का) को शुुभ मंगलमय का आशीर्वाद देने का काम किए और जीवन में सुखमय के लिए महात्मा गौतम बुद्ध से कामना किए और इसी तरह आगे भी विवाह, छेका,तिलक का कार्यक्रम बौद्ध धम्म की रीति रिवाज से होते रहेगा। इसी तरह हजारों साल से चल रही रूढ़िवाद रीति रिवाज को बदलने का काम होते रहेगा। इस मौके पर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी लड़का के पिता सूर्यदेव पासवान लड़की के पिता जोगिंदर पासवान सौरभ कुमार राजीव रंजन दीपक कुमार नीरज कुमार रोहित कुमार मुकेश कुमार नंदलाल कुमार किरण देवी जुली कुमारी तारा देवी सौरभ राज नीतू देवी एवं लड़का लड़की के परिवार के साथ गांव के लोग उपस्थित थे ।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने ऋण चुकता नहीं करने वाले ऋणियों के विरुद्ध हर संभव कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इसी कड़ी में विभिन्न सक्षम न्यायालयों एवं नीलामपत्र कार्यालयों में ऋणी एवं गारंटर के विरुद्ध वाद दायर किए गए हैं। पूर्व से दायर किए गए मुकदमों/ नीलामपत्र वादों में कोर्ट द्वारा संज्ञान लेते हुए कुल सैकड़ो ऋणियों एवं गारंटरों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत किए गए हैं जिसके उपरांत पुलिस द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिले में लगभग 2200 ऋणधारकों एवं गारंटरों के खिलाफ चेतावनी नोटिस निर्गत करा कर उसका तमिला कराया जा रहा है।
उन सभी ऋणधारकों/ गारंटरों के विरुद्ध भी शीघ्र ही कुर्की जब्ती/ गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रशासन की मदद से बैंक कर्मियों का दल लगातार क्षेत्र भ्रमण कर कार्यवाही हेतु तत्पर है I बैंक द्वारा ऐसे सभी कैश क्रेडिट या अन्य ऋण धारक जिनके पास बैंक को दृष्टिबंधक रखे गए स्टॉक, वाहन या अन्य प्रतिभूति उपलब्ध नहीं है, उन पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, प्रक्षेत्र – बिहार शरीफ के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणवीर सिंह ने लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपील करते हुए कहा कि सभी चुककर्ता ऋणियों को “कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए सभी चूककर्ता बकाएदारों एवं गारंटरों को दिनांक 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में या उससे पूर्व संबंधित शाखा में संपर्क कर एकमुश्त समझौता योजना (OTS) के तहत मिलने वाली विशेष छूट का लाभ लेते हुए ऋण मुक्त हो जाने की अपील की एवं भविष्य में होने वाली अप्रिय स्थिति एवं कानूनी खर्चों से बचने की सलाह दी।
बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार शुक्ला ने शराब के अवैध कारोबार मामले में दंपति समेत तीन लोगों को आज आठ-आठ साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा सभी दोषियांे को सात-सात लाख रूपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर छह माह का अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया। दोषियों में परबलपुर थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर ग्राम निवासी अनिल सिंह, पत्नी देवशीला देवी एवं मणी सिंह शामिल है। मामला परबलपुर थाना काण्ड संख्या 52/2021 का है जिसमें आज बिहार मद्य निषेघ एवं संशोधित उत्पाद अधिनियम 2018 की धारा 30ए के तहत सजा सुनाया गया।
वहीं साक्ष्य के आभाव में राहुल कुमार सिंह को पूर्व में हीं बरी किया जा चुका था। अभियोजन पक्ष की ओर से उत्पाद न्यायालय के स्पेशल पीपी रमाशंकर प्रसाद ने सजा के बिंदु पर बहस करते हुये कहा कि तीनों अभियुक्त शराब के कारोबार में प्रत्यक्ष रूप से शामिल रहें है वहीं मणी सिंह पूर्व में परबलपुर थाना काण्ड संख्या 85/2020 धारा 307/34 आईपीसी एवं आम्र्स एक्ट के आरोपी के साथ-साथ उत्पाद अधिनियम के तहत परबलपुर थाना काण्ड संख्या 212/2020 मद्य निषेद्य 30 के तहत भी आरोपी है जिसका न्यायालय मंे मामला चल रहा है। पीपी ने यह भी कहा कि वर्तमान में सभी दोषी परिवार के लोग दबंग प्रवृति के हैं इसलिए इनकी सजा अधिक से अधिक दिया जाये। न्यायालय में ट्रायल के दौरान वादी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी निलाभ कृष्ण सहित पांच साक्षियों का परीक्षण करवाया गया जिसमें सभी साक्षियों ने घटना का समर्थन के साथ-साथ अभियुक्तों की पहचान भी की थी। मालूम हो कि विगत 22 मार्च 2021 को एक गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी परबलपुर नालंदा निलाभ कृष्ण द्वारा अनिल सिंह एवं मणि सिंह के घर में छापेमारी की गयी थी जहां से छापेमारी में कुल 6738 लीटर देसी शराब बरामद किया गया था।
नालंदा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक का अध्यक्ष उपाध्यक्ष और निदेशक पद पर चुनाव भले ही 7:00 बजे से शुरू हुआ हो लेकिन जीत के दावे अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे दोनों प्रत्याशी अभी से ही करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि नालंदा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर एक तरफ अस्थमा विधानसभा के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार और निवर्तमान अध्यक्ष अमरेंद्रवकमार मुन्ना चुनावी मैदान में है। वही इस चुनाव को लेकर आरोप और प्रत्यारोप का भी दौर जारी है। अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि जीत की हवा बन चुकी है|
सिर्फ औपचारिक घोषणा होने की बाकी है। उन्होंने अपने पैक्स अध्यक्षों एवं व्यापार मंडल के अध्यक्षों के प्रति आभार भी प्रकट किया जिन्होंने अपार समर्थन देने का काम किया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों तक लगातार हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध आज हमारे पक्ष में बंपर वोटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक के अंदर जो अव्यवस्था है उसे सुदृढ़करना ही हमारा एजेंडा है। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमने बैंक,पैक्स और व्यापार मंडल का काफी विकास करने का काम किया है और लोगों में हमारे प्रति काफी विश्वास भी बड़ा है लेकिन इस बार के चुनाव में कुछ भ्रांति हमारे प्रति फैलाई गई है लेकिन उसने मुझे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।
लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के कच्ची तालाब में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के मामा ने बताया कि 15 वर्षीय पप्पू खान खाना खाने के लिए अपने ननिहाल जा रहा था। इसी दौरान कच्चा तालाब के पास से जब वह गुजर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया। जिससे वह कच्ची तालाब के गहरे पानी में चला गया।
हालांकि आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन पानी इतना गहरा था किशोर के शव का पता नहीं चल सका। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भीड़ मौके पर जुट गई। फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से 15 वर्षीय किशोर के शव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एक शिक्षण संस्थान कार्यक्रम के उद्घाटन में शिरकत करने को लेकर बिहारशरीफ के मोगलकुआँ पहुंचे। इस दौरान जदयू एमएलसी रीना यादव और मंत्री श्रवण कुमार ने एक शिक्षण संस्थान का भी उद्घाटन किया एवं छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। वही इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने गोपालगंज में जन सुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर के द्वारा नीतीश कुमार को लेकर किये गये खुलासा पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर अपने दम पर कितना सीट दिलाते हैं |
एक बार वह खुद ही चुनाव लड़ कर देख ले।तब उनको पता चल जाएगा कि वह 17 सीट पर चुनाव जीतते हैं या फिर 17 सीट पर टिकते है। उनको पता खुद ही चल जाएगा। जो लोग हवा में तीर छोड़ने का काम करते हैं वैसे लोग जमीन पर आकर तीर छोड़ेंगे तब उनको पता चल पाएगा की निशाना कहां था और निशाना कैसे लगाया जाता है। तब उनको यह बात समझ में अच्छी तरह से आएगी। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने जनसुराज यात्रा के दौरान गोपालगंज में यह खुलासा किया की 2019 के लोकसभा में जदयू को 17 सीट दिलाने की बात कही और यह भी कहा कि चुनाव के बाद भाजपा को छोड़ देंगे।
रविवार को बिहारशरीफ नगर निगम परिसर में भारत के महान संत व समाज सुधारक श्री संत रविदास जी की 646 वीं जयन्ती धुमधाम से मनाई गयी। इस अवसर समारोह को संबंधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संत शिरोमनी रविदास भारत में 15 वीं शताब्दी के एक महान संत, दर्शनशास्त्री, कवि, समाज सुधारक और ईश्वर के अनुयायी थे।
ईश्वर के प्रति अपने असीम प्यार और अपने चाहने वाले, अनुयायी, सामुदायिक और सामाजिक लोगों में सुधार के लिये अपने महान कविता लेखनों के जरिये संत रविदास ने विविध प्रकार की आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिये। उन महान संतों में अग्रणी थी जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन्होंने अपनी अमृतवाणी “मन चंगा तो कठौती में गंगा” से तत्कालीन समाज में व्याप्त चँच-नीच और छुआछुत की परम्परा का घोर विरोध करते हुए का संदेश दिया।
नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड के टाउन हॉल में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने शिरकत की। आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर को कसते हुए कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है।
इस बैठक में शिरकत कर रहे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रोफ़ेसर राम सागर सिंह ने कहा कि इस कार्य समिति की बैठक में 167 में से लगभग 140 सदस्यों की उपस्थिति हुई। इस बैठक में सभी सदस्यों को नालंदा जिले में चुनाव जीतने के लिए का मूल मंत्र दिया गया। वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी सभी कार्यकर्ताओं को बताया गया। भारतीय जनता पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना और बूथ स्तर तक कमेटी बनाने पर भी चर्चा की गई।
बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर में 5 फरवरी 2023 को ‘शेमुषी काव्य गोष्ठी’ का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन मगही कवि उमेश कुमार उमेश प्रसाद उमेश , कार्यक्रम के संयोजक दीपक कुमार, अविनाश पांडेय , रंजीत दुधू,रूबी कुमारी, अल्पना आनंद तथा हास्य व्यंग्य कवि नागेंद्र मणि के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। साथ ही सभी अतिथियों का सम्मान फूल माला एवं अंग वस्त्र से किया गया।
काव्य गोष्ठी की शुरुआत अविनाश पांडेय ने सरस्वती वंदना या कुदेंदु तुषार हार धवला से की।इसके बाद कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़ी गई।वैशाली जिला से आये हुए हास्य व्यंग्य कवि नागेंद्र मणि ने हास्य व्यंग्य से लोगों को खूब गुदगुदाया।
“तन का मिलन नहीं,मन का मिलन करो
मन का मिलन हो तो वन में बहार है
तन की मोहब्बत में मन रोया फूट फूट
घर छूटा गांव छूटा, छूटा रिस्तेदार है
मन की मोहब्बत में मीरा रमी राधा रमी
जिनकी मोहब्बत को पूजता संसार है
मन की मोहब्बत में सुख शांति शुकून है
तन की मोहब्बत तो छल का बाजार है”
वैशाली जिला से आए कवि नागेन्द्र मणि जी के इन पंक्तियों पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए और तालियाँ बजाई।
इसके बाद नालंदा की बेटी सुहानी कुमारी ने
“खुलकर हंस लो आज
यह मौका नहीं आएगा
जो पल तेरा बीत रहा
जाने कब लौट कर आएगा ।”
सुनाकर लोगों को खुलकर जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
नालंदा के हास्य कवि रंजीत दुधू जी ने जब मगही में हास्य व्यंग्य ” ई मोबइलवा हमरा ले काल हे जी के जंजाल हे” सुनाया तो लोग खड़े होकर ताली बजाने लगे एवं हँसते हँसते लोट पोट हो गए। दूसरी कविता
बुढ़िया मांगे रंगीन फोटो
बुढ़वा बायोडाटा
भीतर से बोल रहल पुतहुआ
नय हो घर में आटा।
नामक कविता सुनाई।
“शिक्षा है अनमोल रे।
मन की आंखें खोल रे।
अब न सीखेगा तो कब सीखेगा।
अभी नहीं अभी नहीं तो कभी नहीं।”
सिलाव से आये रामानुज पाण्डेय ने इन पंक्तियों के माध्यम से लोगों को जीवनपर्यंत सीखने के लिए प्रेरित किया।वही अविनाश पांडेय ने प्यार हमारा अमर रहेगा नामक हिंदी गीत को संस्कृत में
स्नेहो अस्माकं अमर: भविष्यति
स्मरिस्यति जगत सर्वम
गीत सुनाकर संस्कृत एवं भारतीय संस्कृति के महत्व को समझाया।
इसके अतिरिक्त युवा कवि दीपक कुमार ने कविता के माध्यम से शांति, सद्भावना एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की । मगही कवि उमेश प्रसाद उमेश ने हमरा की टुकटुक ताक ह
नामक कविता प्रस्तुत कर वर्तमान व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया। मौके पर उपस्थित कवियों ने भी एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाई।मंच संचालन मुजफ्फरपुर से आए हुए प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि अमीर हमज़ा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अविनाश पांडेय के द्वारा किया गया।शेमुषी काव्य गोष्ठी के आयोजन के लिए आयोजक मंडल अविनाश पांडे एवं समाजसेवी दीपक कुमार की भूरी भूरी प्रशंसा की।
स्थानीय सोहसराय के बबुरबन्ना मोहल्ले में साहित्यिक मंडली ‘शंखनाद’ नालंदा के तत्वावधान में सविता बिहारी निवास स्थित सभागार में देश के सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, जन कवि संत शिरोमणि रैदास की 647 वीं जयंती शंखनाद के अध्यक्ष इतिहासकार डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाई गई। मौके पर संत शिरोमणि रैदास जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर समारोह में साहित्यिक मंडली शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कविराज संत शिरोमणि रैदास जी उन महान संतों में अग्रणी थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनकी रचनाओं की विशेषता लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग रही है, जिससे जनमानस पर इनका अमिट प्रभाव पड़ता है। रविदास जी भारत के महान संत, समाज सुधारक और जनमानस के कवि थे।
उन्होंने कहा रविदास की संतई और समाज सुधार के कार्यों का प्रताप था कि मीराबाई जैसी क्षत्राणी ने भी इन्हें अपना गुरु मान लिया। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग सोचते होंगे कि ये सब जयंती मनाने की क्या जरूरत है, तो मैं आपको बता दूँ कि कोई भी जयंती या संगोष्ठी आयोजित करने के मात्र दो ही कारण होते है। पहला कि आप अपने देश के महापुरुषों व अपनी संस्कृति को जाने कि भारत वर्ष में ऐसे भी महापुरुषों ने जन्म लिया। और दूसरा यह कि उनके द्वारा किए गए सुधारों उनके जीवन के आदर्शो को सीखकर आप उन जैसा महान और प्रतिभावान बने। आप सबको मेरी तरफ से संत रैदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सब अपने जीवन में सफलता की बुलन्दियो को छुएं। आप सबको अपना लक्ष्य प्राप्त हो। हमारी शुभकामनाएँ सदैव आप सभी उपस्थित लोगों के साथ है। अध्यक्षीय सम्बोधन में शंखनाद के अध्यक्ष इतिहासकार डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि संत कुलभूषण कविराज संत रैदास जी ने ऊँच-नीच की भावना तथा ईश्वर-भक्ति के नाम पर किये जाने वाले विवाद को सारहीन तथा निरर्थक बताया और सबको परस्पर मिलजुल कर प्रेमपूर्वक रहने का उपदेश दिया।
रविदासजी के बहुत से पद सिख धर्म के पवित्र धर्मग्रंथ ‘गुरुग्रंथ साहब’ में भी सम्मिलित किए गए है। उनकी काव्य रचनाओं को रैदासी के नाम से जाना जाता है। साहित्यसेवी सरदार वीर सिंह ने कहा कि रैदास एक महान संत और समाज सुधारक के साथ-साथ दर्शन शास्त्री और एक महान कवि थे। संत रैदास जी रविदास के नाम से भी जाने जाते है। निर्गुण सम्प्रदाय के प्रसिद्ध संत रैदास अपनी स्वरचना के माध्यम से अपने अनुयायियों और समाज के लोगों को सामाजिक और आध्यात्मिक सन्देश दिया। समाजसेवी सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा ने संत रैदास जी को संत के रूप में याद करते हुए कहा कि उनके सामाजिक संदेश को ग्रहण करने की जरूरत है, तभी हम सब लक्ष्य को पा सकेंगे। संत रैदास जी ने अपनी रचनाओं के जरिए समाज में हो रही बुराइयों को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिक्षाविद् कवि राज हंस ने कहा कि संत रैदास मध्ययुगीन इतिहास के संक्रमण काल में हुए थे। उस समय समाज के ठीकेदारों की पैशाविक मनोवृति से दलित और उपेक्षित लोग पशुवत जीवन व्यतीत करने के लिए बाध्य थे। संत रैदास यह सब देखकर बहुत विचलित होते थे उनकी समन्वयवादी चेतना इसी का परिणाम है। उनकी स्वानुभूतिमयी चेतना ने भारतीय समाज में जागृति का संचार किया और उनके मौलिक चिंतन ने शोषित और उपेक्षित लोगों में आत्मविश्वास का संचार किया।
मौके पर जिले के नामचीन हास्य व्यंग्य कवि तंग अय्यूवी ने कहा कि संत रविदास जी एक महान संत, दर्शनशास्त्री, रहस्यवादी कवि, निर्भीक समाज-सुधारक और निर्गुण संप्रदाय अर्थात् संत परंपरा के कुशल नेतृत्वकर्ता थे।
नारायण रविदास ने कहा संत रविदास जी किसी एक जाति या धर्म के नही अपितु समग्र समाज व धर्म के है। उनका जीवन चरित्र ही समाज के आदर्श और संबल प्रदान करने वाला रहा है। रैदास की वाणी भक्ति की सच्ची भावना, समाज के व्यापक हित की कामना तथा मानव प्रेम से ओत-प्रोत होती थी। आज भी संत रैदास के उपदेश समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान समाजसेवी देवनारायण पासवान, धीरज कुमार, समाजसेविका सविता बिहारी, स्वाति कुमारी, साधना देवी, श्यामा देवी, प्रिंश राज, पृथ्वी राज, अनुष्का कुमारी, आरती कुमारी, खुशी कुमारी,मन्नू कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।